Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

How to use photoshop tools in Hindi

Photoshop Tools in Hindi  (फोटोशॉप के टूल्स )

Photoshop Software के द्वारा हम फोटो एडिटिंग
का कार्य आसानी से कर सकते है लेकिन इसके लिए हम लोगो को सभी
एडोब फोटोशॉप के टूल्स के बारे मे
जानकारी होना चाहिए। आज की पोस्ट के माध्यम से हम फॉटोशॉप के टूल्स के नाम तथा
उनके उपयोग के बारे मे समझेंगे।


 
how to use photoshop tools in Hindi

SELECTION TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज को सिलेक्ट करने के
लिए
करते है। इस टूल के द्वारा हम इमेज के किसी भी हिस्से
को सिलेक्ट कर सकते हैं यह चार प्रकार के होते हैं। 


  1. Rectangular Marquee tool
  2. Elliptical marquee tool
  3. Single row tool
  4. Single column tool


Rectangular Marquee tool –Rectangular Marquee tool का प्रयोग इमेज के आयताकार भाग
को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है। 


Elliptical marquee tool –
Elliptical marquee tool
का प्रयोग इमेज के अंडाकार भाग को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है।


Single row tool – Single
row tool
का प्रयोग
सिंगल रो को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है।


Single column tool – Single
column tool
का प्रयोग
सिंगल कॉलम को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है।

MOVE TOOL

Move टूल का प्रयोग इमेज मैं सिलेक्ट
किए गए हिस्से को
Move करने के लिए किया जाता है


MAGIC WAND
TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर प्रयोग किए गए रंगों में से एक समान रंगो के पिक्सेल
को सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है इस टूल को चुनकर इमेज के उस स्थान पर क्लिक
करते हैं जिस स्थान के कलर के पिक्सेल को सिलेक्ट करना
होता  है|


CROP TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के सिलेक्ट किए गए भाग को संपूर्ण कट करने के लिए किया जाता है इस टूल में
जिस भाग को सिलेक्ट किया जाता है वह रह जाता है और शेष भाग मिट जाता है


LASSO TOOL

इस टूल के द्वारा भी हम इमेज को सिलेक्ट कर कट करने के लिए किया जाता है
परंतु यह टूल इमेज को
उतनी सही तरीके से कट नहीं कर पाता है। इस टूल का प्रयोग असमान आकार की आकृति को सिलेक्ट
करने के लिए किया जाता है।


POLYGONAL LASSO TOOL

इस टूल का प्रयोग भी इमेज को कट करने के लिए किया जाता है परंतु यह टूल इमेज
को बहुभुज आकार मैं सिलेक्ट करता है। यह टूल
lasso
tool
की
तरह
ही कार्य
करता है लेकिन इससे सिलेक्शन आयताकार आकृति में होता है।


MAGNETIC LASSO TOOL

यह भी एक lasso tool है इसका प्रयोग भी इमेज को कट करने के लिए किया
जाता है परंतु यह टूल इमेज को सही तरीके से सिलेक्ट करके उसे कट करता हैं
अनियमित आकार सिलेक्ट करने के लिए यह सबसे आसान टूल है इसमें सिलेक्शन करने के
लिए अक्षत आकार मैं माउस को घुमाते जाएं यह टूल स्वयं
ही उस इमेज के भाग को सिलेक्ट करता
जाता है।

 SLICE TOOL

इस टूल का प्रयोग साधारण तथा वेब पेज में किया जाता है जिसमें एक इमेज के अलग-अलग
हिस्से को क्लिक करने पर अलग-अलग काम किये जा सके लेकिन यह एक इमेज की तरह ही
दिखती है


SPOT HEALING BRUSH TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर स्थित दाग धब्बों को साफ करने के लिए किया जाता है
इस टूल को सिलेक्ट
कर आल्ट + माउस पॉइंटर को इमेज के उस स्थान पर क्लिक किया जाता है जहां के कलर को हमको दाग या धब्बा वाले स्थान को मिटाना है यह टूल उस दाग का रंग अपने आप
ही बदल देता है।


HEALING BRUSH TOOL

यह एक इंटेलिजेंट टूल है इसका प्रयोग इमेज को रिपेयर करने के लिए किया जाता है
यह इमेज को टारगेट पॉइंट की तरह रिपेयर करता है।

PATCH TOOL

इस टूल का प्रयोग भी इमेज को रिपेयर करने के लिए किया जाता है। इमेज के जिस स्थान को
सही करना होता है पहले हम इस टूल्स की सह्यता से
patch लगा लेते है फिर जिस
स्थान का कलर सही होता है उस स्थान पर लगे
patch को mouse
से उठाकर ड्रग करते है और कलर अपने आप सही हो
जाता है।


RED EYE TOOL

इस टूल का प्रयोग कैमरे द्वारा किसी व्यक्ति की फोटो खींचे जाने पर कैमरे में
फ्लैश लाइट कैमरे के लेंस के पास होने के कारण व्यक्ति की आंख में लाल रंग का
धब्बा बन जाता है जिसे रेट आई कहते हैं इस इफ़ेक्ट को हटाने के लिए रेड आई टूल का
प्रयोग किया जाता है।


CLONE STAMP TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी भाग को इमेज के किसी अन्य स्थान पर प्रयोग करने
के लिए किया जाता है इस टूल को सिलेक्ट करके कीबोर्ड पर ऑल्ट की को दबाकर इमेज के
उस भाग पर क्लिक किया जाता है जिस भाग का प्रयोग क्लोन स्टैंप के रूप में किया
जाना है।


PATTERN STAMP TOOL

इसका प्रयोग इमेज के वांछित भाग पर किसी पैटर्न का प्रयोग करने के लिए किया
जाता है प्रयोग किए जाने वाले पैटर्न को पैटर्न लाइब्रेरी से सिलेक्ट किया जा सकता
है और अपना नया पैटर्न भी बनाया जा सकता है।


ERASER TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी लेयर के किसी विशेष भाग को मिटाने के लिए किया
जाता है इस टूल को सिलेक्ट करके इमेज पर क्लिक करने पर इमेज का बैकग्राउंड कलर
दिखाई देने लगता है।


BACKGROUND ERASER TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के background  को मिटाने के लिए किया जाता है।


MAGIC ERASER TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर प्रयोग किए गए रंगों में से एक समान रंग के पिक्सेल को एक साथ
सिलेक्ट करके मिटाने के लिए किया जाता है।


BLUR TOOL

इस tool का प्रयोग इमेज को blur अर्थात धुंधला करने के लिए किया जाता है।


SHARPEN TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज को शार्प करने के लिए किया जाता है।


SMUDGE TOOL

इस tool का प्रयोग रंगों को समान रुप से सम्मिश्रित (फैलाने) करने के लिए किया जाता है।

DODGE TOOL

इस tool का प्रयोग इमेज के किसी भी भाग के रंग को
हल्का करने के लिए किया जाता है।


BURN TOOL

इस tool का प्रयोग इमेज के किसी भी भाग के रंग को
गहरा करने के लिए किया जाता है।


SPONGE TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी भाग पर कलर saturation
को बढ़ाने
या
घटाने
के लिए
किया जाता है।


BRUSH TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज में brush tool की सह्यता से कलर को भरने के लिए किया जाता है
ब्रश टूल के आकार और आकृति को बदला भी जा सकता है इस टूल का प्रयोग
page background को कलर करने के लिए भी किया जाता है।


PENCIL TOOL

इस टूल का प्रयोग फोटोशॉप में किसी भी प्रकार के line बनाने के
लिए किया जाता है इस में प्रयोग होने वाली पेंसिल के आकार और आकृति को बदला भी जा
सकता है।


COLOR REPLACEMENT TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के एक कलर को दूसरे कलर से रिप्लेस करने के लिए
किया जाता है।


HISTORY BRUSH TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर कार्य करते समय इमेज में किए गए परिवर्तन को पहली वाली position मे
लाने के लिए करते है।


ART HISTORY BRUSH TOOL

जैसा की name से ही पता चलता है की इस टूल की सह्यता से हम pani वाले
कलर तरह इमेज पर
effects लगा सकते है।

GRADIENT TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के चुने हुए भाग में मल्टी कलर के ग्रेडिएंट को भरने के
लिए किया जाता है इस टूल को सिलेक्ट करके इमेज के लिए सेट किए गए भाग में माउस
पॉइंटर लाकर जिस स्थान से ड्रैग करना प्रारंभ किया जाता है उसे प्रारंभिक बिंदु
तथा जिस स्थान पर माउस का बटन छोड़ा जाता है उसे अंतिम बिंदु कहा जाता है।


PAINT BUCKET TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर क्लिक किए गए स्थान में एक समान कलर भरने के लिए
किया जाता है।


PEN TOOL

इस tool का प्रयोग फोटोशॉप में कोई आकृति बनाने के
लिए किया जाता है।


HORIZONTAL TYPE TOOL

इस टूल का प्रयोग टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता है इसे टाइप टूल भी कहते
हैं यह हॉरिजॉन्टल टेक्स्ट टाइप करता है हम टेक्स्ट का कलर बदल भी सकते हैं।


VERTICAL TYPE TOOL

इस टूल का प्रयोग टेक्स्ट को वर्टिकल टाइप करने के लिए किया जाता है यह भी एक
टाइप टूल है।


VERTICAL MASK TYPING TOOL

इस टूल का प्रयोग भी वर्टिकल टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता है परंतु जो
भी टेक्स्ट टाइप होता है उसका आउटलाइन ही प्रदर्शित होता है।


HORIZONTAL MASK TYPING TOOL

इस टूल का प्रयोग हॉरिजेंटल टेक्स्ट टाइप करने के लिए किया जाता है यह भी
टेक्स्ट का आउटलाइन प्रदर्शित करता है।


CUSTOM SHAPE TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर विभिन्न प्रकार की शेप बनाने के लिए किया जाता है।


RECTANGLE TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर आयताकार shape बनाने तथा उसमें कलर भरने के लिए
किया जाता है।


ROUNDED RECTANGLE TOOL

इस टूल का प्रयोग गोल होने वाली आयताकार शेप बनाने तथा उसमें कलर भरने के लिए
किया जाता है


ELLIPSE TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज पर Ellipse शेप बनाने के लिए किया जाता है तथा
उस में कलर भी भर सकते हैं।


POLYGON TOOL

इस टूल की
मदद से
बहुभुज शेप बनाने तथा उसमें कलर भरने के लिए
किया जाता है।


LINE TOOL

इस टूल का प्रयोग निर्धारित कलर की line बनाने के लिए किया जाता है line की मोटाई
को
भी
इस
ऑप्शन के
द्वारा बदला जा सकता है।


NOTES TOOL

इस tool का प्रयोग इमेज के साथ एक नोट डालने के लिए
किया जाता है इस नोट पर इमेज या इमेज के किसी भाग से संबंधित जानकारी को स्टार्ट
किया जा सकता है ताकि इस इमेज पर पुनः कार्य करते समय यह जानकारी प्राप्त हो सके
नोट के स्थान पर इमेज पर केवल एक आइटम प्रदर्शित होता है।


AUDIO ANNOTATION TOOL

इस tool  का
प्रयोग इमेज के साथ नोट के रूप में ऑडियो क्लिप जोड़ने के लिए किया जाता है इसके
लिए कंप्यूटर में माइक्रोफोन और साउंड कार्ड होना आवश्यक है।


EYEDROPPER TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज के किसी भाग के कलर को
सिलेक्ट करने के लिए किया जाता है इस प्रकार से किया गया कलर फॉर ग्राउंड कलर में
सेट हो जाता है।


HAND TOOL

इस टूल का प्रयोग तब किया जाता है जबकि पूरी इमेज फोटो शॉप की इमेज विंडो में
प्रदर्शित ना हो रही हो
अर्थात बड़ी हो तब इस tool
का प्रयोग
करके इमेज को अपने अनुसार खिसकाकर
उसके किसी भी भाग को स्क्रीन पर देखा जा सकता है।


ZOOM TOOL

इस टूल का प्रयोग इमेज विंडो में इमेज को छोटे तथा बड़े आकार में Zoom कर
देखने के
लिए किया जाता है इस टूल को सिलेक्ट करके इमेज के किसी भी भाग पर ब्रेक करने पर
इमेज का वह भाग बड़ा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App