आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Gmail Account को
हमेशा (Permanent) के लिए Delete कैसे करे, तो इसे जानने के लिए
पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को
मिलती रहे।
Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करे
Gmail Account को Delete करना बहुत
आसान है। बस इसके लिए कुछ process है जिन्हें आप मेरे साथ Steps by Steps Follow
करे और आपका Gmail Account हमेशा के लिए Delete हो जायेगा. तो चलिए जानते है की पूरा
प्रोसेस क्या है :-
1) सबसे पहले आप अपनी Gmail id से Gmail Account को Log in करे।
2) इसके बाद Google Account Settings पर जाएँ।
3) इसमें आपको right hand side में Account Settings नमक एक
option दिखाई दे रहा होगा।
4) इस option के अंतर्गत दिए गए Account and Import पर क्लिक करे.
यहाँ से आप अपना Gmail Account के Password को भी Change कर सकते है.
5) इस Account and Import option में दिए गए Other Google
Account settings पर क्लिक करे.
6) इसके बाद यह हमें Google के अन्य प्रोडक्ट शो करे लगेगा तथा इसमें
दिए गए Data & Personalisation option पर क्लिक करे.
7) इस option के अंतर्गत आपको Delete a Service or Your Account नाम का एक Option दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
8) इसमें दिए हुए Delete Your
Google Account option पर क्लिक करे.
9) इसके बाद Google आपसे Password को re-enter करने को
कहेगा। तो आप अपने Google Account का पासवर्ड फिर से enter करें।
10) Password enter करने के बाद Next button पर क्लिक करें।
11) अब अगर आप अपने
Gmail Account का Backup लेना चाहते है, तो Download Data पर क्लिक करें।
12) उसके बाद आप Google के जिस
प्रोडक्ट को डिलीट करना चाहते है। उसके सामने दिए गए Trash Icon पर
क्लिक करें।
13) यहाँ आपको एक Recovery Email ID देना है। इसके अंतर्गत आप कोई भी अपना Custom Email या अन्य कोई Email Service को
enter कर सकते है।
14) इसके बाद Send Verification Email पर क्लिक करें।
15) अब आप दिए हुए रिकवरी ईमेल पर जाए।
16) और Google द्वारा भेजी गयी mail को खोले तथा उस ईमेल
को verify कराये।
17) Google द्वारा भेजी गयी वेरिफिकेशन लिंक पर
क्लिक करें।
18) अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे दिए हुए Yes, I Want to Delete option को Tick करें तथा Delete Gmail पर क्लिक करें और आखरी में Done option पर
क्लिक कर दें।
इस प्रकार से आपका Gmail Account Permanent Delete हो जायेगा.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Gmail
Account को हमेशा (Permanent) के लिए Delete कैसे करे, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी.
अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों
का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?
IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है? – New!
Whatsapp Payment App क्या है तथा इससे पैसे कैसे भेजे और Whatsapp Payment Account कैसे बनाए. – New!
how to use google input tools in ms word in hindi
www क्या है तथा इसका पूरा नाम क्या है और यह कैसे काम करता है? – New!