आज की इस पोस्ट मे आप
पढेंगे की AEPS क्या है इसकी विशेषता एवं इसका उपयोग क्या है? तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं
पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
ToggleWhat is AEPS [AEPS क्या है]
AEPS का पूरा नाम आधार
इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (Aadhar Enabled Payment System) है
AEPS एक प्रकार का आधार पर
आधारित पेमेंट सिस्टम है जो आधार कार्ड धारको को आधार आधारित प्रमीकरण के माध्यम
से वित्तीय लेन-देन करने की अनुमति प्रदान करता है. इस सिस्टम का प्रमुख उद्देश्य
आधार के माध्यम से समाज के सभी लोगो को वित्तीय और बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना है.
इसके द्वारा हम धनराशी को ट्रान्सफर, पेमेंट, नगदी जमा करना एवम निकालने का कार्य
करते है. यह वित्तीय लेन-देन के लिए एक सरल और सुरक्षित है.
AEPS System को National
Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा भारत में कैशलेस Transaction को
प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है. AEPS सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका
बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
AEPS की विशेषता(Features
of AEPS)
- इसे उपयोग करना आसान है.
- यह सुरक्षित भुगतान विधि
है. - AEPS सुविधा के द्वारा सभी
बैंक खाता धारक आधार प्रमारीकरण के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का उपयोग कर सकते है. - इसके माध्यम से Transaction
करने के लिए आधार नंबर की जानकारी आवश्यक होती है.
AEPS सुविधा का उपयोग कैसे
करे (How to use AEPS)
इस सुविधा का उपयोग करने
के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करे:-
- अपने नजदीक के किसी भी
बैंक या जनसेवा केंद्र पर जाए. - उसे अपना बैंक अकाउंट तथा आधार
नंबर प्रदान करे. - लेन-देन के प्रकार को
सेलेक्ट करे जैसे – नगद निकासी, नगद डिपाजिट, बैलेंस की जानकारी आदि. - Transaction करने के लिए
राशी को इंटर करे. - फिंगर प्रिंट का उपयोग
करके Transaction को वेरीफाई करे. - इस प्रकार से आपका Transaction
कुछ सेकंड में ही पूरा हो जायेगा. - Transaction होने के बाद
उसकी एक रिसीप्ट आपको मिल जाएगी.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट
पढने के बाद AEPS क्या है इसकी विशेषता क्या है तथा इसका उपयोग कैसे करे, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर
इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का
जवाब देगी.
यह भी पढ़े
DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है? – New!
INTRODUCTION OF LIBREOFFICE [CCC]
QR Code क्या है यह कितने प्रकार के होते है तथा यह काम कैसे करते है? – New!
UMANG APP क्या है? इसके क्या उपयोग है इसकी Services क्या है और इसे Download कैसे करे?
UPI क्या है UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN को कैसे Generate करे? – New!