Table of Contents
ToggleCombine Multiple Email Addresses into One Line using Excel
आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे हम मल्टिपल ईमेल एड्रैस को एक ही लाइन मे लाकर उन्हे ईमेल करने के लिए लिस्ट बना सकते है।
मान लीजिये आपके पास कई लोगो के मेल की एक लिस्ट एक्सेल पर दी गई है जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाई गई है।
और सभी को आपको एक ही मेल भेजना है तो इस प्रकार हमे जीमेल से ईमेल भेजने के लिए एक-एक ईमेल एड्रैस या तो टाइप करना होगा या फिर कॉपी पेस्ट जिसमे अत्याधिक समय लगेगा।
Send Multiple Emails From Excel
आज इस कार्य को हम आसानी से एक छोटे से फॉर्मूला Textjoin की सहायता से करना सीखेंगे लेकिन Textjoin function एक्सेल के नए संस्करण या गूगल शीट मे ही लागू होगी।
=TEXTJOIN(“ , “, TRUE,A1:A6)
How to use Excel Textjoin Function in Hindi
टेक्स्ट जॉइन फंक्शन का सिंटेक्स निम्न है :-
=TEXTJOIN(delimiters, ignore empty, text 1, [text 2,…text n])
टेक्स्ट जॉइन फंक्शन में अनिवार्य रूप से आवश्यक तीन पैरामीटर या तर्क हैं। अन्य पैरामीटर वैकल्पिक हैं।
पहला पैरामीटर delimiters, दूसरा पैरामीटर ignore empty, तीसरा पैरामीटर text
1. यहा delimiters के रूप मे हमने “ , “ दिया है।
2. दूसरा पैरामीटर ignore empty जिसके स्थान पर हमने TRUE को लिया है
3. तीसरा पैरामीटर text जहा हमने सेल रेंज (A1:A6) को लिया है।
इस प्रकार से हम Multiple Email Addresses को एक सिंगल लाइन ईमेल एड्रैस मे कन्वर्ट कर आसानी से सभी को एक बार मे ही मेल कर सकते है।
How to Translate Text from one Language into another in Google Sheets in Hindi
Use Excel New Formulas- TEXTSPLIT, TEXTBEFORE and TEXTAFTER in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ गया होगा की कैसे Multiple Email Addresses को हम एक सिंगल लाइन मे परिवर्तित कर आसानी से सबको एक साथ मेल कर सकते है।
इसे भी पढे
Excel – How to move one sheet to another sheet in Hindi
Excel Flash Fill, Fill Handle और Series का Use
HOW TO CALCULATE DATE OF BIRTH IN EXCEL [USE OF DATEDIF FUNCTION] IN HINDI
How to Automatically Highlight Expiry Dates in Excel in Hindi
How to Calculate Easy Discount Percentage with Formula in Excel
How to Crate Payroll in Excel Step by Step in Hindi