Table of Contents
ToggleComplex Formula in Excel
जब हम एक्सेल में किसी कैलकुलेशन को हल करने के लिए दो या दो से अधिक फार्मूला का एक साथ प्रयोग करते है तो इस प्रकार से प्रयोग किये जाने वाले फार्मूला को Complex या Mixed Formula कहा जाता है, आज की अपनी इस पोस्ट में हम जानेंगे की एक्सेल में Complex Formula का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े तथा पसंद आने पर कमेंट और दूसरो को शेयर अवश्य करे.
Use of Complex Formula in Excel with Example
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की जब हम एक्सेल में किसी कैलकुलेशन को हल करने के लिए दो या दो से अधिक फार्मूला का एक साथ प्रयोग करते है तो इस प्रकार से प्रयोग किये जाने वाले फार्मूला को Complex या Mixed Formula कहा जाता है, अब इसे हम कुछ Example की Help से समझते है.
Example -1
If फंक्शन का प्रयोग OR फंक्शन के साथ
यहां मेरे पास दो गोदामों के स्टॉक विवरण वाली एक टेबल है । अब बात यह है कि मैं इस टेबल में स्टॉक की स्थिति को अपडेट करना चाहता हूं।
यदि दोनों गोदामों में कोई स्टॉक नहीं है तो स्थिति “Out of Stock” होनी चाहिए। और, यदि किसी गोदाम में स्टॉक है तो स्थिति “In-Stock” होनी चाहिए। इसलिए, यहां मुझे दो अलग-अलग स्थितियों “वेयरहाउस –1″ और “वेयरहाउस –2″ की जांच करनी है।
जिसके लिए Formula होगा।
=IF(OR(B2>0,C2>0),”In-Stock”,”Out of Stock”)
उपरोक्त सूत्र में, यदि किसी भी सेल (B2 और C2) में शून्य से अधिक मान है या फ़ंक्शन सही लौटेगा, और IF फंक्शन “In-Stock” मान लौटाएगा।
लेकिन, यदि दोनों सेल में शून्य है तो OR असत्य (False) लौटाएगा और IF “Out of Stock” मान लौटाएगा।
Example -2
INDEX and MATCH Function का एक साथ उपयोग
अब हम दो फार्मूला को एक साथ ले कर उनका उपयोग नीचे दी गई Table में देखेंगे।
इस टेबल में हम Math की पोजीशन को Match फार्मूला की सहायता से सर्च करेंगे और जब Math की पोजीशन फार्मूला को मिल जाएगी तो Index फार्मूला उसके सामने की कॉलम में स्थित Total Number निकालेगा. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Index और Match Formula के एक साथ प्रयोग करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
1. सबसे पहले उस सेल में कर्सर रखे जहा आपको रिजल्ट निकालना है. जैसे हमारे केस में C8 है.
2. इसके बाद फार्मूला टाइप करे =INDEX(A1:E6,MATCH(B8,A1:A6,0),5)
3. फिर पूरी Table को Select करे जैसे – A1:E6
4. इसके बाद वह Subject Select करे जिसका रिजल्ट आपको निकालना है जैसे – मैंने पहले से Math Subject को B8 सेल में लिख रखा है, इसलिए Match में Lookup Value B8 होगी. इसके बाद Subject वाली Column को Select करेंगे जैसे – A1:A6 और Exact Match के लिए “0” को लिखेंगे.
5. चूकी हमें Math Subject का Total Number पता करना है जो की Column Number-5 में दिया है इसलिए हम Column Number Index Formula के अंतर्गत 5 लिखेंगे जैसा की सूत्र में दिया है. इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
6. रिजल्ट Subject Math में Total Number “43” है.
How to use IF formula with AND in Excel in HindiHow to Use Excel Grade Formula in HindiNested If Function use in Excel with Example in HindiCompare Two Columns in Excel for Matches and Differences in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको ज्ञात हो गया होगा की Complex फार्मूला किसे कहते है तथा इसका प्रयोग
किस प्रकार से किया जाता है.
Also Read
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
Excel Logical Category Functions & Errors with Examples
How to Add Mr and Mrs in Excel before Names in Hindi
Insert Automatically Current Date and Time when Data Entered in Excel Column