Table of Contents
ToggleHide Confidential Data in Excel
आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की एक्सेल मे हम शॉर्ट ट्रिक से कैसे किसी सीक्रेट डाटा को हाइड कर सकते है ताकि कोई उसे देख न पाए।
मान लें कि आपके पास निम्न डेटासेट है जिसमें कर्मचारी की जानकारी है।आपको इस डाटा सेट मे से फ़ोन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी को छिपाने की आवश्यकता हो सकती है।
ऐसा करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
Use of Custom Cell Formatting to Hide Confidential Data
एक्सेल सेल से डेटा छिपाने के लिए आप कस्टम सेल फॉर्मेटिंग का प्रयोग कर सकते हैं। मान लीजिए कि आप कुछ विशेष कारणों से फोन नंबर वाली कालम को छिपाना चाहते हैं तो इसके लिये:-
1. सबसे पहले कॉलम का चयन करें। अब Format Cells dialog box
2.खोलने के लिए CTRL + 1 दबाएं। फिर Number से Custom Formatting में जायें उसके बाद Type फील्ड में तीन सेमीकॉलन ( ;;; ) टाइप करें और फिर OK पर क्लिक करें।
3. अब आप देखेगे की डाटा सेट मे से, फ़ोन नंबर वाली कॉलम छिप गई है। लेकिन, फ़ॉर्मूला बार फिर भी इसे दिखाएगा। यदि आवश्यक हो तो आप इसके लिए चेकबॉक्स को अनचेक करके व्यू टैब से फ़ॉर्मूला बार को छुपा सकते हैं ।
या दूसरा तरीके नीचे दिया गया है जिस पर आप क्लिक कर इसे पढ़ सकते है।
Protect Worksheet to Hide Secret Data
What is Complex Formula in Excel with Example in Hindi
How to use VLOOKUP with Multiple Conditions in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको एक्सेल मे किसी भी Confidential Data को आसानी से हाइड करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
Download 50 Advance Excel Sheet Practical Assignment Questions with Answer for Practice
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
Excel – How to move one sheet to another sheet in Hindi
Excel – How to use Allow Users to Edit Ranges option in Hindi
How to Compare Two List in Excel in Hindi
How to add +91 before Mobile Number in Excel in Hindi – New!
How to use Custom View Option in Excel in Hindi