Why written only after the amount on the Cheque: सभी लोगो
ने बैंकिंग लेनदेन के दौरान चेक का इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन बहुत से लोगो को
नहीं पता की रकम भरने के बाद लोग अक्सर अंत मे Only क्यो लिखते
हैं? यह क्यों लिखा जाता है, बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होगी. आइये जानते
हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?
व्यापारिक या व्यक्तिगत लेनदेन के लिए अक्सर चेक जारी किए जाते हैं.
अगर आप भी किसी व्यक्ति को चेक से भुगतान करते हैं तो इससे जुड़ी अहम बातों के
बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
आपने देखा होगा कि कई बार जब कोई बड़ी संस्था या व्यापारी चेक जारी
करते हैं तो रकम के बाद में Only जरूर लिखते हैं.
क्या कभी आपने गौर किया है कि ऐसा क्यों लिखा जाता है.
दरअसल चेक पर अमाउंट के आखिरी में Only लिखने
का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है. इसलिए रकम को शब्दों में लिखने के बाद
अंत में Only लिखते हैं.
जैसे मान लीजिए आप चेक जारी करते हुए उस पर 20,000 की राशि शब्दों लिखते हैं और आखिरी में Only नहीं लिखते हैं तो इस स्थिति में दूसरा व्यक्ति
आगे कुछ और राशि दर्ज कर अमाउंट को बढ़ा सकता है.
इस कारण आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं इसलिए चेक जारी करने के
दौरान अमाउंट के आखिरी में Only लिखा जाता है. वहीं, अंकों में भी राशि दर्ज करने के बाद /- इस साइन
का प्रयोग किया जाता हैं.
इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग क्या है? इसके लाभ और नुकसान
Airtel Payment Bank Account Opening and Closing Process Full Details in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी समझ मे आ गया होगा की क्यो चेक
पर रकम के बाद Only शब्द लिखा जाता है?
इसे भी जाने
Digital Payment in Hindi
Introduction of ATM Machine and ATM Card in Hindi
इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग क्या है? इसके लाभ और नुकसान
What is Cyber Crime and How to protect Cyber Crime in Hindi
IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है?
Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है?
Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ?
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?