आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की टैली में Zero Value की Entry कब की
जाती है और इसे कैसे Activate किया जाता है.
Zero Value Entry कब की
जाती हैं ?
जब Seller या Dealer के
द्वारा हमें Sample के तौर पर कुछ माल दिया जाता है जिसमे हमें उस
माल का Amount नहीं दिखाना होता है, तब हम Sample के तौर पे मिले हुए माल की Entry करने हेतु Zero Value Entry का
प्रयोग करते है।
Activate Zero Value Entry
1. टैली में zero value की एंट्री को activate करने के चरण निम्न है :-
2. सबसे पहले F11
की को प्रेस कर Company Features को खोले तथा F2 को
प्रेस कर Inventory
Features में जाए और इसमें
General में दिए गए आप्शन Allow
Zero Valued Entries को इनेबल करे.
3. अब हम इस एंट्री को एक Example द्वारा
समझते है।
01/04/2021 को XYZ Company Ltd. से 1 Piece Dell
Laptop Sample के तौर पर हमें मिला।
(a) इस Transaction
की Entry को Purchase Voucher में करके देखते हैं।
(b) इस एंट्री को करने के लिए आप Purchase
Voucher (F9) में जाए।
(d) Party Name के
लिस्ट में से XYZ Company Ltd Party का नाम लिखे।
(e) Suppliers Detail स्क्रीन
को Skip करे।
(f) Name of item में item लिस्ट मे से Dell Laptop को सेलेक्ट करे |
(g) Quantity में 1 Nos लिखे।
(h) Rate में 0 लिखे क्योकि 0 लिखने पर कोई भी Amount दिखाया नहीं जायेगा।
(i) Show Statutory Details :No पे सेट करे।
(j) Narration को Skip कर Voucher को Accept करे।
(k) अब Purchase
Voucher की स्क्रीन नीचे
दिखाए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार देखने को मिलेगी।
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Tally में Zero Value Entry के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी.
Also Read
Difference Direct and Indirect Expenses in tally in hindi
Difference between Sundry Debtors and Sundry Creditors in Tally Hindi
How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये) – New!
What is Balance Sheet in Tally in Hindi
What is Tally Vault Password Feature, Use, Reset and How to Recover if Forgat