आज की इस पोस्ट में आप पढेंगे Ubuntu Operating System क्या है तथा Ubunto और Window
Operting System में क्या अंतर है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान
से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स अवश्य करे.
What is Ubuntu
Operating System
Ubuntu एक लाइनक्स आधारित ऑपरेटिंग
सिस्टम है. जिसका उपयोग पर्सनल कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन तथा सर्वर के लिए किया जाता
है. इसे UK की कंपनी कैनोनिकल लिमिटेड द्वारा बनाया गया है इसका पहला संस्करण
वर्षा 2004 में अक्टूबर के माह में बाज़ार में उतारा गया था. यह ऑपरेटिंग सिस्टम
पूर्ण रूप से Open Source Operating System है जो सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम
पर कार्य करता है तथा इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता
है. उबंटू प्रत्येक वर्ष में 2 बार अपना नया Version निकालता है. उबंटू ऑपरेटिंग
सिस्टम को उपयोग किये जाने वाले सभी सिधांत ओपन सोर्स सॉफ्टवेर के सिधान्तो पर
आधारित है.
CCC ONLINE EXAM PASSING SERIES – 2020
Ubuntu
Operating System की विशेषताए
1. Ubuntu के डेस्कटॉप विंडो सभी सामान्य सॉफ्टवेयर
जैसे – मोज़िला, गूगल आदि सभी को सपोर्ट करता है.
2. यह ऑफिस में काम करने हेतु लिब्रे
ऑफिस को सपोर्ट करता है. लिब्रे ऑफिस का प्रयोग बिलकुल Ms Office की भाति किया
जाता है.
3. यह फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका
सोर्स कोड सभी के लिए उपलब्ध है.
Ubuntu Operating System Download
इसे भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह
ही डाउनलोड किया जा सकता है बस इसके लिए आपको इसे डाउनलोड करने से पहले इस
ऑपरेटिंग सिस्टम की सिस्टम propertise को चेक करना होगा की क्या आपका Computer
System इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट कर सकेगा इसके लिए इसकी नीचे ऑफिसियल website
का link नीचे दिया जा रहा है जहा से आप अपने सिस्टम में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड
कर सकते है.
Download Ubuntu Operating System
Difference
Between Ubuntu
and Windows
Operating System
वैसे
तो दोनों ही Operating Systems अलग-अलग प्रकार के हैं और दोनों ही अलग-अलग तरह
से उपयोगी है फिर भी इनमे कुछ अंतर है जो इस प्रकार है :-
1. Ubuntu
एक Linux
basedoperating सिस्टम है जबकि Windows DOS आधारित ऑपरेटिंग
सिस्टम है।
2. Ubuntu Operating System एक दम फ्री है
जबकि Windows के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
3. Ubuntu
सर्वर के लिए सबसे
पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जबकि Windows server के लिए उपलब्ध
नहीं है ।
4. Ubuntu
Open-source operating system है जबकि Windows एक Closed
source operating system है।
5. Ubuntu
को Window Operating System के मुकावले
इस्तेमाल करना थोडा कठिन है। जबकि Window Operating System को इस्तेमाल बहुत ही आसान
है।
100 Important CCC Question with Answer in hindi 2021
30 CCC Libre Office Writer Important Question with Answer in Hindi
40 CCC Libre Office Calc Important Question with Answer in Hindi
CCC Libre Office 50 Important Question and Answer in Hindi
अंत में
आशा
है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद Ubuntu Operating System क्या है
तथा Ubunto और Window Operting System में क्या अंतर है
के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी.
अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो
तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.
CCC Digital Finance Important Questions with Answer in Hindi
100 Important CCC Question with Answer in hindi 2021