आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की Excel मे Array Formula का क्या Use है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे
तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
ToggleWhat is Array Formula [Array Formula क्या है ]
Array Formula अपने आप में कोई Formula नहीं होता है. Array Formula किसी अन्य Formula के साथ मिलकर उस Formula को Advance बनता है.
यह Formula सभी Multiple
Range पर एक साथ काम करता
है जिन पर हमें दो या दो से अधिक Formulas का
प्रयोग करना पड़ता है. इसे हम एक Example की
सहायता से समझते है.
Without Array Formula Calculate Total
and Grand Total
उपर आप Table में देख
सकते है की इस Table में कुछ Items उनकी Qty तथा Price दिए हुए
है और हमें इसका Total तथा Grand Total निकालना है जिसके लिए हमें दो Formula
Product तथा Sum का use करना पड़ेगा जैसा की
नीचे की Table में दिखाया गया है .
इस तरह से हम Total और Grand Total को निकालने के लिए दो Formual Product तथा Sum का प्रयोग करना पड़ा
जो कभी जटिल है. अब हम इसी Grand Total को बिना Product किये जानेंगे की कैसे हम Array Formula की सहायता से बड़ी आसानी के साथ निकाल सकते है.
Use of Array Formula Calculate Total
and Grand Total
अगर हम इस तरह से =Sum(B20:B23*C20:C23) Formula का प्रयोग Grand Total को
निकालने के लिए करते है तो Formula में एरर आ जाती है
जैसा की नीचे आप Table में देख सकते है .
अब इसी Formula को एक बार हम Array के साथ use करके देखेंगे. Array के लिये
आप =Sum(B20:B23*C20:C23) लिखने के साथ Keyboard के 3 Buttons (Ctrl + Shift + Enter ) एक साथ Press करेंगे
तो आप देखंगे की हमारा Result
निकल कर सामने आ जाता है जैसा की नीचे Table में दिखाया गया है. और आप Formula Bar में अगर देखेंगे तो Formula के साथ दो Curly Bracess { } भी लगे
हुए नज़र आयेंगे { =Sum(B20:B23*C20:C23) }
इस प्रकार से हम किसी भी Data में बड़ी आसानी से Array का
प्रयोग कर Sum निकाल सकते है. हम आगे की Post में Array का use अन्य Formulas के साथ
भी करना जानेंगे.
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Excel मे Array Formula का Use
Sum Formula के साथ समझ मे आ गया होगा । अगर इस पोस्ट से सम्बंधित
कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी पढ़े
जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता हैHow to Protect Excel Sheet and WorkbookUse of Paste Special and Go to Special in Excel