Table of Contents
ToggleCOMPUTER HANGS DURING WINDOWS START-UP
Windows न लोड होने के कारण
3. हार्ड डिस्क ड्राइव की मीडिया का स्लो काम करना।
4. हार्ड डिस्क में बेड सेक्टर का होना।
5. हार्ड डिस्क का मदरबोर्ड में सही से जुड़ा न होना।
6. सीपीयू का ज्यादा गर्म होना या सीपीयू खराब होना
7. एस०एम०पीएस० के खराब होने पर भी यह समस्या होती है।
समस्या का समाधान [Solution]
1. कंप्यूटर में अगर वायरस है तो उसे किसी अच्छे एंटी वायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करे।
२- यदि विंडोस की फाइल ख़राब है तो विंडोज को रिपेयर करे या दूसरी विंडो इनस्टॉल करे।
4- हार्ड डिस्क की मीडिया के स्लो हो जाने पर। हार्ड डिस्क को बदल कर दूसरी लगाये। यदि हार्ड डिस्क में Bad Sector है तो उसे स्कैन करे या बदले।
5- यह देखे हार्ड डिस्क ड्राइव को मदरबोर्ड से जोड़ने वाली SATA या IDE (ATA) केबल सही है। उसको निकल कर दुबारा लगाये नहीं तो बदल कर देखे।
6. प्रोसेसर यदि ज्यादा गरम होगा तो कंप्यूटर हैंग हो जाते है। इसके लिए सीपीयू फैन को चेक करे की वह चल रहा है या वह ढीला तो नहीं है अगर सही है तो सीपीयू ख़राब है दूसरा प्रोसेसर लगाये।
7. पावर सप्लाई के सही से सप्लाई न देने पर भी कंप्यूटर स्लो या हैंग होते है इसलिए एसएमपीएसको चेक करे या बदल कर देखे।