Excel में काम करते समय अक्सर जब कोई डिजिट 11 नंबर से
उपर की होती है तो वह एक्सेल में पूरी न दिखाई देकर नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट के
अनुसार दिखाई देती है तो आज की पोस्ट में हम इस समस्या को कैसे सही करे इसके बारे में पढेंगे, इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा साथ ही साथ अपने कंप्यूटर पर
इसका प्रैक्टिकल भी करते चले एवं पोस्ट पसंद आने पर कमेंट कर हमें बताए की पोस्ट
आपको कैसी लगी.
Excel में Large Number को Cells में निम्न स्टेप्स
के माध्यम से हम इंटर कर सकते है:-
उपर स्क्रीन शॉट में + के
बाद जो नंबर जैसे +11, +12, +14 दिखाई दे रहे है इसका मतलब
है की उस सेल्स में उतने डिजिट का नंबर इंटर है.
1. सबसे पहले उन सभी Cells को सेलेक्ट कर ले जिनमे
आपको लार्ज नंबर का डाटा इंटर करना है.
2. इसके बाद आप कीबोर्ड में शॉर्टकट्स [Ctrl+1] को प्रेस करे अथवा नंबर फॉर्मेट बॉक्स पर क्लिक करे।
3. इस बॉक्स में दिए गए Text Category पर क्लिक कर
Ok button को press करे जिससे सेलेक्ट की गई सभी सेल्स वैल्यू टेक्स्ट में
परिवर्तित हो जाती है.
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
4. अब आप इन सेल्स में जितना लार्ज नंबर डाटा इंटर
करे वो बिलकुल उसी रूप में दिखाई देगा जैसा आप इंटर करेंगे.
अगर लार्ज नंबर डाटा पहले से भी इंटर है तो भी उस
पुरे डाटा को सेलेक्ट कर यही प्रक्रिया अपनाए और पहले से फिल डाटा पर Dubble क्लिक
करते ही आपका डाटा पूरा प्रदर्शित होने लगेगा.
इस प्रकार से हम किसी भी लम्बे नंबर डाटा को
Excel Cell में अच्छे से इनपुट कर पाएंगे.
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]
How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi
How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद समझ में आ
गया होगा की Excel की Cell में किसी लम्बे डाटा को किस प्रकार से
इंटर किया जा सकता है. अगर Excel से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर
पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.