कई बार ऐसा होता है की MS Word की फाइल में काम करते समय कई पेज ऐसे
बन जाते है जिसमे कुछ भी लिखा नहीं होता अर्थात वह खाली होते है अगर हम चाहते है
की यह सभी खाली Pages हट जाए तो आज की पोस्ट में मै आपको इन Blank Pages को हटाने
के कुछ 3 आसान उपाय बता रहा हू. पोस्ट पसंद आने पर शेयर और
कमेंट्स कर हमें बताए की पोस्ट आपको कैसी लगी.
Table of Contents
Toggle 3 Simple Ways to Delete Blank Pages in a Word document
उपाय -1
Delete Blank Page Directly
1. यदि खाली पेज आपके डाक्यूमेंट्स
के अंत में है, तो अपने कर्सर को अंतिम पेज पर रखें।
2. तथा इसे
हटाने के लिए [Backspace] या [Delete] की को दबाएं रखे जब तक की पेज खत्म न हो जाए ।
उपाय -2
Use of Find and Replace Option for Delete Blank Pages
1. यदि वर्ड में कई
अनजाने खाली पेज हैं, तो सबको एक साथ हटाने के लिए आप Find and Replace option का भी प्रयोग कर सकते है
इसके लिए आपको कीबोर्ड के [Ctrl + H] की को प्रेस
कर Find and Replace विंडो को खोले.
2. इस विंडो में नीचे
की ओर दिए गए More option पर क्लिक कर करें तथा इस
option पर क्लिक करने पर एक और विंडो दिखाई देगी जिसमे नीचे की ओर Replace में दिए
गए Special option पर क्लिक करे और इसमें दिखाई गई लिस्ट में से Mannual Page
Break option को सेलेक्ट करे तो आप देखेंगे की आपके सेलेक्ट करते ही Find What
बॉक्स में ^m करके सिंबल add हो जाता है इसके बाद आप Replace
All option पर क्लिक करे.
5 Advantages and Disadvantages in MS Word Software in hindi – New!
5 Uses of MS Word and its Features | MS Word के 5 उपयोग – New!
उपाय – 3
Select Entire Page to Delete
1. इसमें हम सभी अवांछित
खाली पृष्ठ से पहले अंतिम पृष्ठ के अंतिम अक्षर के बाद अपना कर्सर रखें।
2. तथा [Shift] की को दबाएं हुए पूरे खाली पेजों का चयन करें, और फिर इसे
हटाने के लिए [Delete] की को दबाएं।
इस प्रकार से हम अपने डॉक्यूमेंट से Blank Page को Delete कर सकते है.
Difference Between Save and Save as in Hindi
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
Find, Replace and Go To option use in Ms Word
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की किस
प्रकार से हम Ms Word डाक्यूमेंट्स से Blank Page को Delete कर सकते है. अगर
कंप्यूटर से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कॉमेंट्स के माध्यम से दे
सकते है.
How To Enable Autosave Option in Ms Word And Excel In Hindi
How to Check Spelling and Grammar Mistake in Ms Word
How to Create Hyperlink in Ms Word
How to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]