Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center


 

 कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

केंद्र सरकार ने हाल ही में पुष्टि की है कि COVID-19 टीकाकरण का कार्यक्रम18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए 28 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाला है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीकाकरण के तीसरे चरण में मई से टीकाकरण करवा सकेंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक Corona Vaccine के लिए घर से ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है तथा सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकते है इसके आलावा अपने घर के आस-पास के Vaccination Center को कैसे Find कर सकते है तो यह सब जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.


How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center


यहां हमने आपको हमने बताया है कि कैसे आप CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप का उपयोग करके वैक्सीन के लिए खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं।


CoWIN पोर्टल के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं.

How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center


2. रजिस्टर/साइन इन योरसेल्फ पर क्लिक करें.

3. अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें.

How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center


4. मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

5. ओटीपी को दर्ज कर वेरिफाई पर क्लिक करें. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.

6. यहां फोटो आईडी प्रूफ चुनना होगा. इसके अलावा अपनी व्यक्तिगत जानकारी देकर आईडी प्रूफ को अपलोड कर रजिस्टर पर क्लिक करें.

7. रजिस्ट्रेशन के बाद दिन और समय चुनें जब वैक्सीन की डोज लगवानी है.

8. वैक्सीनेशन के बाद आपको एक रिफरेंस आईडी मिलेगी जिसके जरिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भी आप डाउनलोड कर सकते है.


Aarogya Setu app के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. इसके लिए सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप खोलें.

2. होम स्क्रीन पर कोविन टैब खोलें.

3. वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें और फोन नंबर डालें.

4. एक ओटीपी आएगाउसे भरकर वेरिफाई पर क्लिक करें.

5. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा.

6. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने को रजिस्टर्ड करे.


Covid-19 Vaccination Certificate को कैसे Download करे

COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान है। इसे आप CoWin वेबसाइट या ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य सेतु  ऐप के जरिए भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-


CoVID-19 
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत:


1. Aarogya Setu 
ऐप का लेटेस्ट वर्जन

2. बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी

3. एक्टिव मोबाइल नंबर


किस तरह डाउनलोड करें CoVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट:

How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center

1. सबसे पहले आपको Aarogya Setu ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।

2. इसके बाद ऐप को ओपन करें। इसके बाद यहां दिए गए Cowin पर टैप करें।

3. इसके बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट विकल्प पर टैप करें।

4. फिर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे – बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी इसको डालें। इसके बाद Get Certificate बटन पर टैप करें।

5. बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी आपको वैक्सीनेशन के समय उपलब्ध कराई जाती है।


उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका प्रमाण पत्र आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगा। ध्यान रहे कि यह तरीका तब ही काम करेगा जब आपने Arogya Setu ऐप में आपने उसी नंबर से रजिस्ट्रेशन किया होगा जो आपने वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के समय दिया था।

जानें कैसे CoWin वेबसाइट का इस्तेमाल कर Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को करें डाउनलोड:


1. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन या लैपटॉप का ब्राउजर ओपन कर नीचे दिए गए URL पर जाना होगा। https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate’ using any web browser

2. इसके बाद बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी डालें और Search बटन पर टैप करें। ऐसा करने से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

 

How to Find Nearest Covind-19 Vaccination Center ( कैसे ढूंढे अपने निकटतम CoVID-19 वैक्सीनेशन केंद्र को)

अपने पास मौजूद COVID-19 वैक्सीनेशन केंद्र ढूंढने के लिए यूजर्स को COWIN पोर्टल या MapMyIndia वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-


1. सबसे पहले cowin.gov.in पर जाएं। फिर होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां आपको Find Your Nearest Vaccination Center का विकल्प दिया गया होगा।

2. इस विकल्प के नीचे भारत का मैप भी मौजूद होगा। आप यहां + या – को सेलेक्ट कर अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें। जैसे ही आप अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें आप देख पाएंगे कि कहां-कहां पर वैक्सीनेशन सेंटर है।

2. वहींज्यादा बेहतर सर्च के लिए आपको बराबर में दिए गए करंट लोकेशन के टैब पर अपना क्षेत्र डालना होगा और Go पर टैप करना होगा।

3. आप अपने पिनकोड डालकर भी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं।

4. इस लिस्ट में आपके पास मौजूद हॉस्पिटल्स और वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मौजूद होगी। यहां से आपको पूरा एड्रेस भी मिल जाएगा और Get Direction बटन पर टैप कर आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं यह भी पता चल जाएगा।


MapMyIndia पोर्टल से कैसे पता लगाएं निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर:


1. इसके लिए आप MapmyIndia वेब पोर्टल पर भी जा सकते हैं या फिर इसकी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2. साइट के सभी फीचर्स एक्सेस करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा। एक बार लॉगइन होने के बाद सर्च बॉक्स में अपनी करंट लोकेशन डालें या फिर अपना एड्रेस डालें।

3. इसके बाद Vaccination Centers के विकल्प पर टैप करें जो कि लेफ्ट मेन्यू में दिया गया होगा।

4. इसके बाद आपको एक लिस्ट दी जाएगी जो आपके पास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर की होगी।

5. यह सभी एड्रेस इंजेक्शन के लोगो के साथ मैप पर पिन होंगे।

6. इसके बाद Get Directions पर टैप करें। ऐसा करने से आपको वैक्सीनेशन सेंटर की लोकेशन का पता लग जाएगा।

अन्त में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की कैसे आप घर बैठे Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है साथ ही कैसे आप Corona Vaccine Certificate को Download कर सकते है एवं कैसे अपने नजदीक के Corona Vaccine के Center का पता लगा सकते है.

नोट – आप सभी से अनुरोध है की Corona Vaccine का टीका अवश्य लगवाए ताकि हमारा देश कोरोना की इस महामारी से आजाद हो सके.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App