Table of Contents
ToggleExcel में Dates से Year को कैसे Count करे
कई बार हमें एक्सेल में कुछ इस प्रकार से डाटा काम करने के लिए मिलता
है जिसमे अलग-अलग कुछ वर्षो की तारीख दी होती है और हम से कहा जाता है की इस डाटा
में से कितना डाटा एक विशेष वर्ष का है उसे काउंट कर बताए जैसे – मान लें कि आपके पास एक कर्मचारियों
की सूचना तालिका (Table) है जिसमें दो कॉलम है एक में नाम और दूसरे में जन्मतिथि, और अब, आप जानना चाहते
हैं कि इस लिस्ट में एक विशिष्ट वर्ष में कितने कर्मचारी पैदा हुए हैं, तो आप यह कैसे कर सकते हैं?
वह हम आज की पोस्ट के माध्यम से जानेंगे, तो इसे
समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
एक्सेल में डेट्स की लिस्ट से किसी विशिष्ट वर्ष को कैसे काउंट करे
मान लें कि आपके पास एक कर्मचारियों की सूचना तालिका (Table) है
जिसमें दो कॉलम है एक में नाम और दूसरे में जन्म तिथि दी गई है, जैसा की नीचे
स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है और अब, आप यह जानना चाहते
हैं कि एक विशिष्ट वर्ष में कितने कर्मचारी पैदा हुए हैं:-
इसके लिए आप निम्न सूत्र को उस सेल में इन्सर्ट करेंगे जिसमे आपको
वर्ष को काउंट करना है.
=SUMPRODUCT(–(YEAR(DATES)=YEAR CELL)
=SUMPRODUCT(-
-(YEAR(B2:B8)=E1 ))
जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है:-
उपर स्क्रीन शॉट में हमने काउंट किया है की लिस्ट में कितने कर्मचारी
है जिनकी जन्मतिथि वर्ष 1990 और 1992 है. इसके लिए हमने E1
कॉलम में क्राइटेरिया वर्ष (1990) लिखा है तथा E2 कॉलम में तारीख से किसी विशेष
वर्ष (1990) को काउंट करने के लिए निम्न सूत्र दर्ज किया है :
=SUMPRODUCT(- -(YEAR(B2:B8)=E1 ))
और आप देख सकते है की हमारे पास रिजल्ट आ गया है की उपरोक्त लिस्ट में
वर्ष 1990 में जन्मे कर्मचारियों की संख्या = 4 है इसी प्रकार से आगे की सेल में
फार्मूला लगाने पर 1992 में जन्मे कर्मचारियों की संख्या = 2 निकल कर आ गई है.
इस प्रकार से हम किसी भी तारीख से वर्ष को काउंट कर सकते है.
How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में दी गई तारीखों की
लिस्ट में से किसी विशेष वर्ष को काउंट करना आ गया होगा.
Also Read
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List
Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice
How To Subtract In Excel with Example | जाने एक्सेल में माइनस कैसे करते है?