एक्सेल में बनाई गई शीट को देखने के लिए कई व्यू दिए गए है जिसमे हम शीट को अलग –अलग तरीको से देख सकते है इन्ही व्यू में एक व्यू कस्टम व्यू भी दिया गया है, आज की इस पोस्ट में हम एक्सेल में जानेंगे की कस्टम व्यू क्या है? इसे
कैसे क्रिएट किया जाता है.
Table of Contents
ToggleCustom View Option in Excel
वैसे तो आप कस्टम व्यू के द्वारा शीट के विशेष भाग की प्रिंट सेटिंग, कॉलम, फ़िल्टर की सेटिंग को सेव कर सकते है और जरूरत होने पर पुनः इसका प्रयोग कर सकते है, परन्तु आज हम कस्टम व्यू का कुछ अलग ही प्रयोग जानेगे. आपने वर्ड में
बुकमार्क आप्शन का प्रयोग तो किया होगा, उसी प्रकार से हम एक्सेल में कस्टम व्यू का प्रयोग भी कर सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
1. सबसे पहले एक्सेल में उस वर्कशीट को खोले जिसमे आपको इसका प्रयोग करनाहै.
2. इसके बाद डाटा के किसी भी विशेष भाग को सेलेक्ट करे.
3. अब व्यू टैब पर क्लिक करे तथा इसमें वर्कबुक व्यू ग्रुप के अंतर्गत दिए गए कस्टम व्यू आप्शन पर क्लिक करे.
4. इस आप्शन पर क्लिक करते ही कस्टम व्यू नाम का एक बॉक्स प्रदर्शित होता है.
5. इस बॉक्स में दिए गए Add बटन पर क्लिक करे तथा अब सलेक्टेड भाग को कोई भी नाम से इस बॉक्स में ऐड करे.
6. अब आप अपनी वर्कबुक के किसी भी शीट कार्य करते समय इस कस्टम व्यू पर क्लिक करे तथा इस बॉक्स में ऐड किये गए नाम पर क्लिक कर पहले वाली शीट पर आसानी से जा सकते है.
How to Delete Custom View
आप कस्टम व्यू में दिए गए नाम को डिलीट करने के लिए कस्टम व्यू बॉक्स में नीचे की ओर दिए गए डिलीट आप्शन पर क्लिक करे.
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
Microsoft Excel Easy Notes for Beginners
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में कस्टम व्यू आप्शन का प्रयोग करना आ गया होगा.
Also Read
How to Compare Two Excel Sheets using View Side by Side in HindiHow to Add Developer Tab in Excel in HindiHow to Hide Formula in Excel SheetWhat is Save Workspace Function In Excel Sheet in Hindi
1 Comment
[…] छोटे चार्ट होते हैं जो एक्सेल में एक सेल में रहते हैं। इन चार्ट का […]