Save Work Space Function जैसे
की नाम से ही पता चलता है की यह option Save से सम्बंधित है Excel में कार्य करते समय हम कई बार एक से अधिक शीट
को खोल लेते है और हम चाहते है की जब भी हम दोबारा इन शीटों को खोले तो जैसे हम
बंद कर रहे है वैसे ही दोबारा उसी तरह से खुले तो इसके लिए हम Ms Excel में View Menu
के अंतर्गत दिए गए Save Workspace Function
का उपयोग कर सकते है तो आज की पोस्ट में हम जानेंगे की Excel में Save Workspace
Option क्या होता है तथा इसका क्या Use है तो इसे जाननें के लिए पूरी पोस्ट को
ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स कर बताए की आपको कैसी लगी.
How to Use Save Workspace
Option
अलग-अलग तीन शीटों पर एक साथ काम कर रहे है आप तीनों शीट पर काम करने के बाद यह
चाहते है की जब भी आप उन्हें दोबारा open करे तो वह बिलकुल वैसे ही खुले जैसे आपने बंद की है तो आप ऐसी स्थति में सभी फाइल्स को एक-एक करके अलग-अलग नाम से अपने
कंप्यूटर में Save करते, तो
बस इन अलग-अलग नाम से और अलग-अलग फाइल को कंप्यूटर में Save करने से बचने के लिये Excel के अंदर दिए गए Save Workspace Function
का Use करेंगे.
इसके
लिए आप View Menu में दिए गए Save Workspace आप्शन पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपके सामने एक Save Workspace नाम का Dialog Box दिखाई देगा जैसा की आप ऊपर चित्र में देख सकते है इसमें
फाइल का नाम डिफ़ॉल्ट रूप से resume तथा Save as type में workspace के नाम से सेव होती है और आप फाइल को सेव करने की Location को सेलेक्ट
करे और फिर Ok बटन
को प्रेस करेंगे Ok Button को प्रेस करते ही आपकी सभी Files एक साथ उस लोकेशन में Save हो जायेंगी और फिर बाद में इन सभी Files
एक
साथ खोलना चाहे तो फिर आप इस resume नाम की File पर
क्लिक करे आपके सामने वो सभी फाइल्स एक साथ खुल जायेंगी जो अपने Save Workspace में सेव को होंगी.
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
अन्त
में
आशा ही की पूरी पोस्ट पढने के बाद
आपको Excel में Save Workspace Option क्या होता है तथा इसका
क्या Use है समझ में आ गया होगा अगर
Excel से सम्बंधित कोई भी सवाल
हो तो कमेंट्स कर पूछ सकते है.
यह भी पढ़े
Excel Financial Functions FV, PV, PMT, NPER, DB with Examples
Excel Flash Fill, Fill Handle और Series का Use
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi
How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi
How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi
How to Enter Large Number in Excel Cell in Hindi
USE OF EXCEL FORMULAS SUM, SUMIF & SUMIFS WITH EXAMPLE
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?
जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता है