Table of Contents
Toggleएक्सेल में दिनों की संख्या को वर्ष/माह/दिन में कैसे परिवर्तित करे
हम एक्सेल में दो तिथियों के बीच के दिनों को आसानी से गिन सकते हैं, लेकिन वर्ष/माह/दिन के रूप में दिनों की संख्या
को कैसे प्रदर्शित करें, जैसे “1 वर्ष 4 महीने 25 दिन” आदि, आपने
हमारी पहले की पोस्ट में पढ़ा की एक्सेल में Date of Birth को कैसे निकाला जा सकता है और आज की इस पोस्ट
में आप दिनों की संख्या को वर्ष/महीने/दिन में बदलने की प्रक्रिया को सीखेंगे.
Convert Numbers To Year,Month,Day in Excel
आप देख सकते है की हमारे पास सीट में कुछ दिनों की संख्या दर्ज
है और हमें इन दिनों की संख्या को Year,Month और Day के फॉर्मेट में प्रस्तुत करना है तो ऐसा करने के
लिए नीचे कुछ चरण बताये गए है जिनके द्वारा आप आसानी से किसी भी नंबर को Year,Month और Day के फॉर्मेट में
परिवर्तित कर सकते है.
चरण 1:– एक खाली सेल का चयन करें जिसमे आप परिवर्तित परिणाम आउटपुट करेंगे, और उसमें निम्न सूत्र दर्ज करें, और एंटर कुंजी दबाएं।
=DATEDIF(0,A2,”y”)&” years ”
&DATEDIF(0,A2,”ym”)&” months
“&DATEDIF(0,A2,”md”)&” days”
नोट: उपरोक्त सूत्र में A2 दिनों की संख्या
वाला सेल है जिसे आप वर्ष/माह/दिन में बदल देंगे।
चरण 2:- अब परिवर्तित परिणाम के सेल का चयन करते हुए इसके फिल हैंडल
को अपनी आवश्यकता के अनुसार रेंज तक खींचें। और फिर आप देखेंगे कि सभी नंबर
वर्ष/माह/दिन में परिवर्तित हो गए हैं। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
Convert Numbers To Date Format in Excel
कई बार जब आप एक्सेल में तिथियां टाइप या पेस्ट करते हैं, लेकिन वे तिथियां सामान्य संख्याओं के 5-अंकों के
रूप में दिखाई देती हैं। इस मामले में, आप निम्न विधियों से
सामान्य संख्याओं के 5-अंकों को आसानी से तिथियों में परिवर्तित कर सकते हैं:-
चरण -1: सबसे पहले 5-अंकीय संख्याओं का चयन करें, और होम टैब में नंबर फॉर्मेट बॉक्स से अपनी आवश्यकतानुसार डेट
के फॉर्मेट को चुने यहाँ हमने Short Date के फॉर्मेट पर क्लिक किया है और आप
देखेंगे कि सभी चयनित 5-अंकीय संख्याएं एक ही बार में डिफ़ॉल्ट दिनांक फॉर्मेट के
साथ तिथियों में परिवर्तित हो जाती हैं। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया
है.
HOW TO CALCULATE DATE OF BIRTH IN EXCEL [USE OF DATEDIF FUNCTION] IN HINDI
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]
How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]
अंत में,
आशा है की पूरी पढने के बाद आपको एक्सेल में दिनों की संख्या को वर्ष/माह/दिन
में परिवर्तित करना आ गया होगा.
Also Read
जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता है
Excel Flash Fill, Fill Handle और Series का Use
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
Excel Date and Time Functions with Example
How to Use Accounting Number Format in Excel in Hindi