How to Calculate Easy Discount Percentage with Formula in Excel- आप जानते है की माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल मे हम बेसिक और जटिल गणनाओं को फॉर्मूला के साथ आसानी से कर सकते है, इसी क्रम मे मै आज की इस पोस्ट मे आप को Discount Percentage निकालने की आसान ट्रिक बताने वाला हू जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी आइटम के मूल्य पर दिये गए डिस्काउंट Percentage को Less और Add करके कुछ ही सेकंड मे उस आइटम का कुल मूल्य निकाल सकते है तो कैसे, चलिये जानते है :-
Calculate Easy Amount After Less Discount Percentage
नीचे एक आइटम की टेबल दी गई है जिसमे इन आइटम के मूल्य तथा उस पर दिये जाने वाला डिस्काउंट का पर्सेंटेज दिया गया है।
अब आपको कुछ सेकंड मे ही आइटम पर दिये गए percentage को calculate कर उसका वास्तविक मूल्य निकालना है। इसके लिए हम निम्न सूत्र को उस सेल मे लिखेंगे जिसमे हमे वास्तविक मूल्य निकालना है।
जैसे उपरोक्त टेबल मे हमे आइटम का वास्तविक मूल्य D2 सेल मे निकालना है तो इसके लिए हम सूत्र को इस प्रकार से लिखेंगे –
=B2*(1-C2)
और इंटर करेंगे आप देखेंगे की उपरोक्त आइटम के मूल्य पर दिया गया Discount Percentage Less होकर calculate हो चुका है।
अब उपरोक्त सेल को नीचे की और ड्रैग कर बाकी आइटम पर दिये गए Discount Percentage Less होकर calculate हो जाएंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
How to Calculate Easy Amount after Add Percentage
जैसे आपने उपर Discount Percentage को Less करने के लिए फॉर्मूला लगाया था उसी प्रकार से उपरोक्त आइटम मे दिये गए Percentage को जोड़ने के लिए हम फॉर्मूला को इस प्रकार से लिखेंगे:-
=B2*(1+C2)
और दिया गया Percentage Item के amount मे add हो जाएगा जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
What is Complex Formula in Excel with Example in Hindi
How to use VLOOKUP with Multiple Conditions in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको एक्सेल मे Percentage Less और Add करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
Download 50 Advance Excel Sheet Practical Assignment Questions with Answer for Practice
Excel – Add Alternate Row Color using Conditional Formatting in Hindi
Excel – How to move one sheet to another sheet in Hindi
Excel – How to use Allow Users to Edit Ranges option in Hindi
Hide Confidential Data in Excel | जाने एक्सेल मे कैसे एक ट्रिक से छुपाए सीक्रेट डाटा?
How many times we can use nested IF in Excel?