How to Refresh Pivot Table when Data Changes
आपने मेरी पहले की पोस्ट मे जाना की Pivot Table क्या होती है और आज की इस पोस्ट मे जानेंगे की कैसे जब भी हम Pivot Table के डाटा मे कोई भी परिवर्तन करे तो वह अपने आप कैसे Update होती जाए तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढे।
How to Refresh Pivot Table when Data Update
Pivot Table के डाटा मे कोई भी परिवर्तन करने पर वह कैसे Update होती है इसे समझने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
Step -1: एक्सेल मे सबसे पहले आप उस डाटा को खोले जिसे आपको Pivot Table मे कन्वर्ट करना है।
Step -2 : फिर पूरे डाटा को सेलेक्ट कर और Ctrl+T प्रेस कर Table मे परिवर्तित करे फिर उसे Pivot Table मे Convert करे। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
Step -3: अब अगर आप चाहते है की जब भी हम डाटा मे कोई भी परिवर्तन करे तो बार-बार हमे उसे Pivot Table
मे दिखाने के लिए Refresh न करने पड़े यह काम अपने आप होते जाए तो इसके लिए आपको Visual Basic Editor को खोलकर नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाए गए Code को लिखना होगा और सेव करना होगा।
Step -4: अब आप देखेंगे जैसे ही आप Pivot Table के डाटा मे कोई भी Change करेंगे Pivot Table अपने आप Refresh होती जायेगी।
How to Create Pivot Table in Excel (Excel मे Pivot Table और Chart कैसे बनाए जाते है)
Difference between Power Pivot and Pivot Table in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Excel मे समझ मे आ गया होगा की कैसे Pivot Table का डाटा अपने आप Update होता है जैसे ही आप कोई नया डाटा एंटर करते है।
इसे भी पढे
Download 50 Daily Useful VBA Codes PDF for Excel in Hindi
How to Create a Dashboard in Excel Step by Step in Hindi
How to use Excel GetPivotDate Function in Hindi
Difference between Power BI and Excel in Hindi
Download 50 Advance Excel Sheet Practical Assignment Questions with Answer for Practice
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
What is Macro Code and its uses in Excel with Examples in Hindi