अब आपको टेंशन लेने कि जरूरत नहीं अगर आपने सेट कर रखा है Auto Reply ऑप्शन और अगर नहीं पता कि कैसे सेट करे इस ऑप्शन
को तो पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे इस कमाल के फीचर को तो फिर देर किस
बाद कि चलिये जानते है :-
How to Set Auto Reply Email in Gmail
Gmail की ऑटो रिप्लाई मेल सुविधा फ्री मे दी गई है।
Gmail में ऑटो रिप्लाई
ईमेल सेट करने के चरण इस प्रकार हैं:
1. सबसे पहले जीमेल पर जाएं और अपने खाते में साइन इन करें।
2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में स्थित गियर आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग को चुनें।
3. पेज को स्क्राल कर के निचले भाग में दिये वैकेशन
रिस्पोंडर सेक्शन तक स्क्रॉल करें और चेकबॉक्स पर वेकेशन रेस्पोंडर पर क्लिक करें।
4. इसमे Start और End Date फ़ील्ड में ,
वे Date दर्ज करें जब आप
चाहते हैं कि आपका स्वतः उत्तर (Auto Reply) सक्रिय हो।
5. Subject में , अपने Auto Reply के लिए
एक Subject दर्ज करें।
6. Message फ़ील्ड
में , वह Message दर्ज करें जिसे आप Auto Reply Message के रूप
में भेजना चाहते हैं।
7. यदि आप चाहते हैं कि केवल आपके Contact List मे Add Person ही Auto Reply देखें, तो केवल My Contact को यह उत्तर भेजें चेकबॉक्स
को चेक करें।
8. इसके बाद Save
बटन पर क्लिक करें ।
एक बार जब आप अपने परिवर्तनों को सहेज लेते हैं, तो आपके अवकाश उत्तरदाता के सक्रिय होने पर आपको
भेजे गए किसी भी ईमेल का स्वचालित रूप से आपके द्वारा दर्ज किए गए संदेश के साथ
उत्तर दिया जाएगा।
जाने Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करे?
3 Ways Trace Gmail Account- E-mail Address and Location (आसानी से पता करे आपके पास कहां से आया है कोई ई-मेल)
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Gmail की इस Auto Reply Service के Use करने के तरीके का ज्ञान हो गया होगा।
इसे भी पढे
Website किसे कहते है तथा Static और Dynamic Webpage में क्या अंतर है ?
Proper use of Email and its Features
What is Spam Mail and how to stop unwanted Emails in Gmail
Interesting Facts About Google?
How to block a person in Facebook in Hindi
What is Advantages and Disadvantages of Facebook in Hindi
What is Social Media Marketing and its Benefits in Business in Hindi
Networking किसे कहते है तथा यह कितने प्रकार की होती है
Difference between Spam and Phishing Mail | स्पैम मेल और फ़िशिंग मेल मे क्या अंतर है?