आपके कंप्यूटर (पीसी) में कुछ ऐसी
फाइलें भी होती हैं जिन्हें आप हर किसी के साथ साझा करना पसंद नहीं करते। क्योकि इनमें
बहुत सारी आपकी पर्सनल फोटोज, वीडियो या कुछ इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स होते हैं
जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी गलती से किसी के पास अगर आपका
डाटा चला जाए तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में आप अपने डाटा फाइल
या डॉक्यूमेंट को लॉक कर के रख सकते हैं।
आज की पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे कुछ
आसान तरीको का प्रयोग कर हम अपनी फाइल को कंप्यूटर में लॉक कर के रख सकते हैं
Table of Contents
ToggleHow to lock folder in PC Windows
फाइल्स और फोल्डर को लॉक करने के लिए
माइक्रोसॉफ्ट विडोंज ऑपरेटिंग सिस्टम में इनक्रिप्टिंग फाइल्स का विकल्प दिया होता
है। जिसकी मदद से आप किसी भी कंप्यूटर में मौजूद फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते
हैं। आपको बता दें कि यह फीचर विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 8, विंडोज Vista और विंडोज XP में भी मौजूद
है। इससे आप दूसरे यूजर से अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
कंप्यूटर में रखें फाइल या फोल्डर को कैसे करें लॉक
कंप्यूटर में रखें फाइल या फोल्डर लॉक
करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे:-
1. सबसे पहले कंप्यूटर में मौजूद उस फोल्डर या फाइल
को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
2. अब इस फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें। राइट
क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे जिनमें आपको Properties को सेलेक्ट
करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने एक नई पॉपअप विंडो ओपन होगी।
अब इसमें दी गई General टैब
में नीचे की ओर दिए गए Advance
बटन पर
क्लिक करें।
4. फिर एक नई विंडो आपके सामने खुलेगी। यहां आपको Encrypt Contents to Secure Data का
ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टिक करके OK बटन पर क्लिक करें।
5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के कुछ देर बाद ही फोल्डर
या फाईल Encrypt हो
जाएगा और आपकी फाइल लॉक हो जाएगी। लॉक होने के बाद आपकी फाइल हरे रंग में दिखेगी
जिसे दूसरा कोई ओपन नहीं कर सकेगा।
How to Unlock folder in PC Windows
Encrypt हो गई फ़ाइल या फोंल्डर को दोबारा से unlock करने के लिए वापस
उन्ही चरणों को दोहरिए।
Use of Function Keys in Keyboard in hindi
What is Computer Virus, Types, Symptoms and protection of Virus
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको
कंप्यूटर में रखें फाइल या फोल्डर लॉक करना आ गया होगा।
इसे भी जाने
WINDOWS KEYBOARD SHORTCUTS
What is Control Panel and its Uses?
Introduction of Windows and Its Components
What is Spam Mail and how to stop unwanted Emails in Gmail