एक्सेल में एक ही सेल में फार्मूला तथा टेक्स्ट दोनों को कैसे लिखे ?
आपको एक्सेल में फार्मूला तो लगाना पता होगा लेकिन क्या आप जानते है? कि हम जिस सेल में फार्मूला लगाते है उसी सेल में फार्मूला के साथ-साथ टेक्स्ट भी
इन्सर्ट कर सकते है यानि एक ही सेल में फार्मूला तथा टेक्स्ट दोनों को लिख सकते
है जैसे – “The total is 320”, “320 is the total” or “ the number 320 is the
total” आदि, तो हम कैसे एक्सेल में एक ही सेल में लिख सकते है (add text and formulas in the same
cell) वह हम आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे.
How to sum
cells with text and numbers
एक्सेल में एक ही सेल में Sum और Text दोनों को एक साथ इन्सर्ट
करने के लिए निम्न चरणों का प्रयोग करे.
1. सबसे पहले वह शीट खोले
जिसका रिजल्ट आपको निकालना है जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है यहाँ मैंने
कुछ subject तथा उनके Marks लिए है और हम इन Marks का Sum करना चाहते है.
लेकिन वह
भी इस प्रकार से की जोड़ के साथ टेक्स्ट भी एक ही सेल में लिखा होना चाहिए. आप हमारी पहले की पोस्ट में एक्सेल में & पर्सन का प्रयोग करना जान चुके है की
कैसे & पर्सन की सहायता से हम २ अलग-अलग सेल में टाइप टेक्स्ट को जोड़ने का
कार्य करते है.
2. क्योकि उपरोक्त डाटा में Subject “A” कॉलम में
तथा Marks “B” कॉलम में दिया है तथा हमें Subject के Marks का जोड़ B7 सेल में निकालना है इसलिए हम B7 सेल
में निम्न फार्मूला को दर्ज करेंगे.
=”The Total Marks is “& SUM(B2:B6)
इसके बाद इंटर प्रेस करते है निम्न रिजल्ट प्राप्त जायेगा.
How to add text after a Formula in Excel
ऊपर आपने फार्मूला के पहले टेक्स्ट ऐड करना सीखा और अब जानेगे की कैसे
हम फार्मूला के बाद टेक्स्ट को ऐड कर सकते है.
1. फिर से एक बार निम्न फार्मूला को B7 सेल में निम्न प्रकार से लिखे:-
=SUM(B2:B6) &” is the total marks”
इसके बाद इंटर प्रेस करते ही निम्न रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा.
How to add text before and after a Formula in Excel
ऊपर आपने फार्मूला के पहले तथा बाद में टेक्स्ट ऐड करना सीखा और अब
जानेगे की कैसे हम एक ही बार में फार्मूला के पहले और बाद में टेक्स्ट को ऐड कर
सकते है.
1. इसके लिए फिर से एक बार निम्न फार्मूला को B7 सेल में निम्न प्रकार से
दर्ज करे :-
=”The number “& SUM(B2:B6) &” is the total marks”
इसके बाद इंटर प्रेस करते ही निम्न रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा.
ऊपर अपने जाना की कैसे हम एक ही सेल में Sum फार्मूला तथा Text को Add
कर सकते है. इसी प्रकार से आप अन्य फार्मूला का भी प्रयोग एक ही सेल में कर
फार्मूला तथा टेक्स्ट दोनों को लिख सकते है.
How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)
2 Simple Way Add Kg Unit Automatically in Excel Cells in Hindi
5 Easy Steps to Apply Same Formula to Multiple Cells in Excel in Hindi
Combine Text from Two or More Cells into One Cell (Concatenate)
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में एक ही सेल में
फार्मूला तथा टेक्स्ट दोनों को ऐड करना आ गया होगा.
Also Read
Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi
How to add text to the beginning or end of all cells in Excel in Hindi
How to Add Mr and Mrs in Excel before Names in Hindi – New!
How to Add and Subtract Number of Days in a Date Sets in Excel
How to SUM values between two dates using SUMIFS Function in Excel