Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi

 

जब भी हम
एक्सेल में कार्य करते है और गलती से फार्मूला का गलत इस्तेमाल कर लेते है तो उस
सेल में
  कुछ सूत्र त्रुटियां मिल
सकती हैं
जैसे #DIV/0, #Value!, #REF, #N/A, #NUM!, #NAME?, #NULLतो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप इन त्रुटियों को
शून्य (0) के साथ या खाली सेल में
 बदल सकते है तथा प्रिंट देते समय भी हम इन त्रुटियों की
जगह खाली सेल प्रिंट करना सीखेंगे तो यह सभी कुछ सीखने के लिए आप पूरी पोस्ट को ध्यान से
अंत तक पढ़े.

Replace Excel Erors with 0 or Blank Cells 


एक्सेल फार्मूला लगाने में आई त्रुटियों #DIV/0, #Value!, #REF, #N/A, #NUM!, #NAME?, #NULL। के स्थान पर 0 करने के लिए आप Go To Special आप्शन
का प्रयोग निम्न प्रकार से करेंगे:-  


चरण 1:  सबसे पहले उस डाटा का
चयन करें जिसके साथ आप काम करेंगे या जिसमे त्रुटी है. जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में
दिखाया गया है एक डाटा है जिसमे कुछ त्रुटिया दी हुई है. और हमें इन त्रुटियों के
स्थान पर 0 को रखना है.


How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi


चरण 2: अब Go To  डायलॉग बॉक्स
खोलने के लिए
F5 कुंजी दबाएं।

चरण 3: इसमें दिए स्पेशल बटन पर क्लिक करें, और यह गो टू स्पेशल डायलॉग बॉक्स को खोलता है।

चरण 4: गो टू स्पेशल डायलॉग बॉक्स में, केवल
फॉर्मूला आप्शन और त्रुटियाँ आप्शन को क्लिक करें
, जैसा  स्क्रीनशॉट
में दिखाया गया है:-


How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi


चरण 5: अब ओके बटन पर क्लिक करें, सभी # सूत्र त्रुटियां चुनी गई हैं, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.


How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi


चरण 6: अब बस 0 या कोई अन्य मान दर्ज करें जिसे आपको त्रुटियों को
बदलने की आवश्यकता है
, और Ctrl + Enter कुंजी
दबाएं।


How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi


अब आपको सभी चयनित एरर सेल 0  से
भरे हुए मिलेंगे.
आप सभी एरर सेल को डिलीट की को दबाकर, खाली
सेल को छोड़कर हटा भी सकते हैं।


How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi


How to Hide Errors Cells When Printing Worksheet


ऊपर आपने पढ़ा की कैसे हम एक्सेल फार्मूला में आई त्रुटियों की जगह 0
या खाली सेल को दिखा सकते है और अब हम चाहते है की एक्सेल शीट में हुई त्रुटियों
#DIV/0, #Value!, #REF, #N/A, #NUM!, #NAME?, #NULL के स्थान पर प्रिंट करने पर सेल में कुछ न
प्रिंट हो तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-


चरण -1 सबसे पहले पेज लेआउट टैब से, आप पेज
सेटअप समूह ग्रुप के निचले दाएं कोने में डायलॉग लॉन्चर का चयन करे।


चरण -2 अब पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स में, आप शीट
टैब पर जाते हैं
, (प्रिंट) सेल एरर्स अस के लिए ड्रॉपडाउन का चयन
करें और यहाँ से
<blank> चुनें।

How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi

 

त्रुटि सेल को खाली सेल के रूप में प्रिंट करने के लिए चयन करें।

परिणाम: यद्यपि त्रुटि अभी भी वर्कशीट में दिखाई देगी, परन्तु जब आप वर्कशीट को प्रिंट करते हैं, तो त्रुटि सेल रिक्त स्थान के रूप में प्रिंट होंगे।अर्थात
प्रिंट किये गए डॉक्यूमेंट में कोई त्रुटि नहीं दिखाई देगी। जैसा की नीचे स्क्रीन
शॉट में दिखाया गया है.

 

How to Replace Excel Errors with 0 or Blank Cells in Hindi



How to Hide Formula in Excel Sheet
6 Common Types of Excel Errors with Example in Hindi
Excel Logical Category Functions & Errors with Examples

अंत में,

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल शीट में हुई त्रुटियों #DIV/0, #Value!, #REF, #N/A, #NUM!, #NAME?, #NULLके स्थान पर 0, blank आदि सेट करना आ गया होगा
साथ ही प्रिंट देते समय वर्कशीट में हुई त्रुटियों के स्थान पर blank सेल प्रिंट
करना भी आ गया होगा.


Also Read 

How to Convert Units in Excel, MM to M, CM, Feet and Inches in Hindi

How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi

How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)

Combine Text from Two or More Cells into One Cell (Concatenate)

Compare Two Columns in Excel for Matches and Differences in Hindi

How to add text to the beginning or end of all cells in Excel in Hindi

How to Add Comma After First Word in each Cells in Excel in Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App