आज की इस पोस्ट
में हम पढेंगे की Excel में Wildcard Character क्या
होते है तथा इनका Use Countif and Sumif Function के साथ
कैसे किया जाता है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को
ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स कर हमें बताए की आपको यह
पोस्ट कैसी लगी.
Table of Contents
ToggleWhat is Wildcard Character
Wildcard Characters तीन
प्रकार के होते है – *(asterisk),
?(question mark), ~(Tilde)
Wildcard Characters का प्रयोग तब किया जाता है जब हमें किसी फ़ॉर्मूले का प्रयोग करते समय उस फ़ॉर्मूले
में दिए गए Criteria के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो हम उस
Criteria में Wildcard का प्रयोग कर आवश्यकतानुसार रिजल्ट निकाल सकते है जैसा की
नीचे के उदाहरण में आप देख सकते है :-
Wildcard Character use with Countif Function
“*” Use of Countif
माना कि हमारे पास एक स्टूडेंट का डाटा दिया है
जिसमे हमे उन सभी स्टूडेंट्स के नामो को काउंट करना है जिनके नाम में “RA” Character मौजूद हो।
इसके लिए हम सेल में फार्मूला लिखेंगे =COUNTIF(A2:A11,”*RA*”) ।
और जैसे ही हम इंटर करेंगे यह हमे रिजल्ट में “3″ return करेगा। आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि डाटा में
तीन ऐसे नाम है RAM, RAJESH, RANJANA जिनमे “RA” Character उपस्थित है।
निष्कर्ष
हमने उपरोक्त फार्मूला में *RH* के शुरुआत और अंत में *(asterisk) का प्रयोग किया है जिसका मतलब है कि COUNTIF function उन सभी नामो को count करेगा जिनमे “RA” Character मौजूद है (चाहे वह शुरू में हो, बीच में या फिर अंत में )
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
उदाहरण -2
“?” Use of Countif
इस उदाहरण में हमने उपरोक्त डाटा में से उन स्टूडेंट्स
के नाम Count किये गए है जिनके नाम में 5 Character उपस्थित है।
इसके लिए हम फार्मूला को कुछ इस तरह प्रयोग
करेंगे-
=COUNTIF(A2:A11,”?????”)
Result – 3
Note- “?” एक सिंगल character को
प्रदर्शित करता है। इसलिए हमने फार्मूला में 5 बार Question Mark (??????) का प्रयोग किया है.
आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि डाटा में सिर्फ तीन ही ऐसे नाम है Ashok, Manoj और Pooja जिनमे 5 Character है।
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]
Wildcard Character use with Sumif Function
“*” Use of Sumif
अब हम इस डाटा में उन सभी स्टूडेंट के नामो के सब्जेक्ट
का टोटल नंबर निकालेंगे जिनके नाम में “RA” Character मौजूद है।
इसके लिए हम सेल में फार्मूला लिखेंगे =SUMIF(A2:A11,”*RA*”,G2:G11) लगाएंगे।
और जैसे ही हम इंटर करेंगे यह हमे रिजल्ट में “222″ return होगा। आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि डाटा में
तीन ऐसे नाम है RAM, RAJESH, RANJANA जिनमे “RA” character उपस्थित है तथा तीनो स्टूडेंट्स के 5 सब्जेक्ट्स
का जोड़ 222 होगा.
हमने उपरोक्त फार्मूला में *RH* के शुरुआत और अंत में *(asterisk) का प्रयोग किया है जिसका मतलब है कि SUMIF function उन सभी
नामो के सब्जेक्ट्स का टोटल करेगा जिनमे
“RA” Character मौजूद
है (चाहे वह शुरू में हो,
बीच में या फिर अंत में )
How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi – New!
How to Enter Large Number in Excel Cell in Hindi
उदाहरण (2)
अब हम उपरोक्त डाटा में उन सभी स्टूडेंट के नामो के
सब्जेक्ट का टोटल नंबर निकालेंगे जिनके नाम में “5”
character मौजूद है।
इसके लिए हम सेल में फार्मूला लिखेंगे =SUMIF(A2:A11,”?????“,G2:G11) लगाएंगे।
Result – 239
इस प्रकार से हम अन्य फोर्मुले में वाइल्डकार्ड
करैक्टर का प्रयोग कर रिजल्ट को निकल सकते है.
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi – New!
जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?
जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता है
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद आपको Excel
में Wildcard Character क्या होते है तथा इनका Use Countif and Sumif Function के साथ
कैसे किया जाता है के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Excel से सम्बंधित
कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का
जवाब आप को देगी.
USE OF EXCEL FORMULAS SUM, SUMIF & SUMIFS WITH EXAMPLE
Use of Data Validation and its settings
Use of Excel Static Formulas Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs with Example
What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi