Microsoft Excel की इस पोस्ट के माध्यम से हम Excel 2019 का Introduction, Features तथा New Add Formulas का नाम तथा उनका उपयोग Example के साथ समझेंगे अगर आपको Hindi Language मे किसी प्रकार की कोई Problems हो तो Google Translate द्वारा अपनी भाषा मे Post को Translate कर Read कर सकते है।
Table of Contents
Toggle
Introduction of Excel 2019 with New Features
Excel एक Spreadsheet Programs है जिसका निर्माण अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी Microsoft Corporation ने किया है जो की Mr Bill Gates जी की Company है जिसके अंदर हम Formulas की सहायता से Mathematical, Statistical, Financial इत्यादि Calculations Simple way मे कर सकते है। वैसे तो Excel के कई Versions market मे उपलब्ध है लेकिन Excel 2019 मे कुछ खास है।
Excel 2019 Extension and Release Date and Version
Excel 2019 का Extension .xlr है। Excel का नया Version Excel 2019 September 24, 2018 को लांच किया गया है।
Microsoft Office 2019 इस समय का Excel Software का current Version है। यह Version Excel 2016 की सफलता के बाद market मे Launch किया गया है। इस version को खास तौर से Window 10 की लिए बनाया गया है। यह version Office 2019 का 16.0 है।
Features and Maximum Limit of Excel 2019
- Excel 2019 मे 1,048,576 Row, 16,384 Columns and 17,17,98,69,184 Cell होती है।
- Excel 2019 मे एक Column की Width को 255 Characters तक बढ़ाया जा सकता है।
- Row की Height को 409 Points तक बढ़ाया जा सकता है।
- Excel 2019 मे Workbook को हम Default रूप से 10% से 400% तक Zoom कर सकते है।
- Excel 2019 मे Workbook को 100 Times Undo कर सकते है।
Excel 2019 New Add Formulas
Excel 2019 मे बाकी Versions की तुलना मे 6 New Formulas add किए गै है जो इस तरह है।
- CONCAT
- IFS
- MAXIFS
- MINIFS
- SWITCH
- TEXTJOIN
इन Formulas का use Example के साथ आगे आने वाली पोस्ट के माध्यम से जानेंगे अतः हमारी इस website को subscribe जरूर करे ताकि आने वाली सभी Posts का Notification आपके Email पर जल्दी पहुच सके।
Use and Difference between Excel Logical Function IF and IFS in Hindi
Use and Difference between Excel Logical Function IF and IFS in Hindi
अन्त मे
आशा है की आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर इससे संबन्धित कोई सवाल हो या कोई Suggestions हो तो Comments जरूर करे।