Table of Contents
ToggleHow to make money online free in [Hindi]
[ऑनलाइन पैसे कैसे kamay फ्री मे]
आज के समय में पैसे कौन कमाना नही चाहता है, लेकिन पैसे कैसे कमाए ? ये सबसे बड़ा सवाल होता है? तो आज मै आपको ऑनलाइन फ्री मे बिना पैसे लगाए कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ
वैसे तो पैसे कमाने के दो तरीके होते हैं एक ऑफलाइन जिनके बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे जैसे – कोई दुकान या नौकरी आदि से ऐसे ही बहुत सारे तरीके हैं ऑफलाइन पैसे कमाने के।
और दूसरा जो तरीका है वो है ऑनलाइन जो की पिछले कई सालों से ज्यादा चलन में है हालाँकि अभी भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में इतना नही जानते हैं और अगर जानते भी हैं तो विश्वास नही करते हैं।
लेकिन आज के समय में अच्छा पैसा ऑनलाइन के जरिये कमाया जा सकता है और सबसे खास बात ये है की इस ऑनलाइन के तरीके में ज्यादा पैसा भी इन्वेस्टमेंट नही करना होता है | जबकि ऑफलाइन में आप कोई भी अपना छोटा-से-छोटा भी काम स्टार्ट करते हो तो आपको काफी ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है।
तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको 5 तरीके बताने वाला हूँ ऑनलाइन पैसे कमाने के |
5 तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के –
१. Blogging [ब्लॉग्गिंग]
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है blogging , जिसमे हम इन्टरनेट पर अपनी एक वेबसाइट बनाते है जहाँ पर आप किसी एक टॉपिक के बारे में काफी सारे पोस्ट लिखते हो। जिस टॉपिक की मैंने बात की है वो वास्तव मे इस बात पर निर्भर करता है की आप किस फील्ड के बारे में जानते हैं या फिर आप किस फील्ड के बारे में लोगों को बताना चाहते हो। आप उस टॉपिक के बारे में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो और ब्लॉग को लोगों के बीच में प्रमोट करने के लिए आप गूगल के सर्च इंजिन जहाँ पर आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को टॉप पर लाने का प्रयास करते हो और साथ ही अपने ब्लॉग से संबन्धित पेज सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाकर अपनी पोस्ट को वहां पर शेयर करते हो जिसके जरिये लोग आपके ब्लॉग तक पहुंचते हैं |
अब जैसे ही आपके ब्लॉग पर लोग आने शुरू हो जाते हैं तो आप 3 तरीकों से ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसा कमा सकते है.
Google Adsense [गूगल एडसेंस ]
जब आपके ब्लॉग पर लोग आने लग जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग को google Adsense अकाउंट में सबमिट कर सकते हो जिसके बाद आपके ब्लॉग को चेक किया जाता है और फिर जब आपका ब्लॉग approve हो जाता है तब आप अपने ब्लॉग पर ads लगा सकते हो और अगर कोई भी विजिटर जो आपके ब्लॉग पर आते हैं उन ads पर click करते हैं तो आपको Google Adsense द्वारा पैसा दिया जाता है |
Affiliate Marketing [ एफिलिएट मार्केटिंग ]
दूसरा जो तरीका है ब्लोगिंग के जरिये पैसे कमाने का वो है एफिलिएट मार्केटिंग, इसमें क्या होता है बहुत सारी कंपनी होती हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगों के बीच में प्रमोट करने के लिए |
जब आप किसी ऐसे टॉपिक से संबन्धित पोस्ट लिखते हो जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट से समबंधित होता है तो आप उनका एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके वहां से आपको एक एचटीएमएल बैनर कोड मिलता है जिसे आप अपने ब्लॉग पर प्लेस कर सकते हो और अब जो लोग रोज आपके ब्लॉग पर आते हैं उनमे से कोई अगर उस बैनर पर क्लिक करके उस वेबसाइट के पेज पर पहुँचता हैं और वहां से कुछ purchase करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है |
Sponsored Post [ स्पॉन्सर्ड पोस्ट ]
जब आप एक बहुत बड़े ब्लॉगर बन जाते हो और लाखों लोग महीने में आपके ब्लॉग पर विजिट करते हैं और आपकी पोस्ट को पढ़ते हैं तो आपको कई सारी कंपनी जो की आपके ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड होते हैं एक sponsored पोस्ट लिखने को कहते हैं जिसके बदले में वो आपको अच्छा पैसा भी देने को तैयार होते हैं |
तो आप जान गये होगे की आप इन 3 तरीकों से कैसे ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन कमा सकते हो |
२- YouTube Channel [ यू tube चैनल]
इसके बारे में आज सभी लोग जानते हैं की आप अपना खुद YouTube चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते हो |
सबसे पहले आपको अपने YouTube चैनल के लिए एक टॉपिक सेलेक्ट करना होता है जो आपके किसी टैलेंट या फिर आपको किसी फील्ड के बारे में नॉलेज है और आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हो उसके बारे में बना सकते हो। फिर विषय से संबन्धित आपको विडियो लगभग रोज़ अपलोड करनी है और हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पेज बनाकर उन विडियो को शेयर करना है और जब लोग आपके विडियो को पसंद करके उन्हें देखने आते हैं तो आप वहां पर Google Adsense के जरिये ads लगाकर ,एफिलिएट लिंक add करके और sponsored विडियो भी बनाकर पैसे कमा सकते हो।
३- Online Selling [ ऑनलाइन सेलिंग ]
इसके बारे में अभी ज्यादा लोग नही जानते खासकर वो लोग जो किसी छोटे शहर से belong करते हैं लेकिन कोई बात नही मै आपको बताता हूँ।
होता क्या है की आपने बहुत सारे E-कॉमर्स वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा और बहुत सारे लोग ऑनलाइन शौपिंग भी जरुर करते होंगे। जैसे Amazon.in,फ्लिप्कार्ट,myntra आदि |लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ये सारे प्रोडक्ट जो आप खरीदते हो ऑनलाइन कहाँ से आते होंगे | ये जितनी भी ऑनलाइन e-कॉमर्स वेबसाइट हैं। जो भी प्रोडक्ट sell करती है ये सारे प्रोडक्ट इनके खुद के नही होते बल्कि आप और हम जैसे लोगों के होते हैं जो इन सभी वेबसाइट पर एक Seller के रूप रजिस्टर करते हैं और फिर अपना सामान इन सब वेबसाइट के जरिये बेचते हैं और पैसा कमाते हैं | भारत में भी पिछले कुछ सालों से लाखों लोग अपना सामान इन ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये बेचकर काफी पैसा कमा चुके हैं |
४- Affiliated Marketing [एफिलिएट मार्केटिंग]
एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ,इसमें आप सबसे पहले किसी भी टॉपिक, जिसके बारे में आपको जानकरी है उससे समाबंधित वेबसाइट बनाते हो |
उदाहरण – जैसे आपको मोबाइल के बारे काफी अच्छी जानकरी है ,आपको हर new मोबाइल जो लांच होने वाला होता उसके बारे में जानकारी भी होती है तो आप क्या कर सकते हो इसी टॉपिक पर एक वेबसाइट बना सकते हो |
जहाँ आप अलग-अलग प्रकार के मोबाइल को अपने हिसाब से लिख सकते हो और काफी सारी कंपनी जो मोबाइल ऑनलाइन sell करते हैं जैसे Amazon, Flipcart इन सबके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हो जिसके बाद आपको वहां से प्रोडक्ट का लिंक मिलेगा जिसे आप अपने वेबसाइट जहाँ पर आप मोबाइल का लेख लिखते हो वहां पर लगा सकते हो ताकि जो भी विजिटर अब आपके वेबसाइट पर मोबाइल से समाबंधित लेख पढ़ेगा और उसे वही पर उस मोबाइल को खरीदने का लिए लिंक भी मिलेगा यूजर उस पर क्लिक करके किसी वेबसाइट पर जायेगा और मोबाइल purchase कर लेगा जिसके बाद आपको कमीशन मिलेगा |
5- Mobile app [ मोबाइल एप ]
आपको तो पता है आज के समय में हर कोई मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करता ही है। और उसके साथ ही इन्टरनेट का भी तो आप अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते हो तो अपना खुद का मोबाइल app बनाकर भी आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हो।
आपको करना क्या है पहले आपको कोई टॉपिक सेलेक्ट करना है जिस पर आप मोबाइल app बना सको जैसे की आप एजुकेशन में किसी विषय जैसे maths या साइंस के ऊपर app बना सकते हो या फिर कोई गेमिंग app बना सकते हो या फिर कोई कंप्यूटर के लाइन से जुडी वेबसाइट कैसे बनाते हैं इन सबके बारे में भी app बना सकते हो और मोबाइल app बनाने के बाद आप उसे गूगल के प्ले स्टोर में सबमिट करे और उसके बाद सोशल मीडिया सभी जगह लोगों को कहें वो आपके मोबाइल app को डाउनलोड करें जिसके बाद लोग आपके mobile app पर विजिट करेंगे जिसके बाद आप Google Adsense के जरिये अपने मोबाइल app में भी ads लगा सकते हो और पैसे कमा सकते हो |
मुझे पूरी आशा है की इस पोस्ट को पढने के बाद अब आपको अच्छे से जानकरी हो गयी होगी की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये।