PHOTOSHOP SELECT EFFECT VIEW WINDOW MENU NOTES IN HINDI WITH SHORTCUT KEYS
आज की इस post में हम Photoshop के SELECT, EFFECT, VIEW, WINDOW MENU के options के बारे में जानेंगे। अतः इस menu के option को समझने के लिए पूरी post को ध्यान से पढ़े
.
PHOTOSHOP SELECT MENU
Select All (Ctrl+A)
इस option पर click करते ही पूरी image Select हो जाती है।
Deselect Option (Ctrl+D)
यह option select all का उल्टा है।
Reselect Option (Shift+Ctrl+D)
यह option Deselect हो गई image को फिर से select करने के लिए use होते है।
Inverse Option (Shift+Ctrl+I)
इस option के द्वारा हम Photo के Background को Remove कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Photo में Rectangle के According Selection लेना है उसके बाद आप जैसे ही Select Menu में जा कर Inverse Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo की Outline Select हो जाएगी। उसके बाद आप जैसे ही Delete keys Press करेंगे तो आपकी Photo का Background Remove हो जाएगा।
Color Range Option
इस option को use करने के लिए आप कोई भी image को Open करे और उसे Layer bar की मदद से Unlock कर ले उसके बाद आपको Select Menu में जा कर Color Range Option पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक Box Open होगा जिसके अंदर आपके सामने 1stOption Select का आएगा जिसमें से आपको sample color दिखाएगा।
इसके अंदर आपके पास Red, Green, Yellow, Cyan, Blues, Magenta, Highlights, Milestones और Shadows etc. Color दिखाएगा। हम उस Color को Select करेंगे जो हम Photo में देखना चाहते हैं। जैसे की आपने red color को उठा लिया है और अगर आप Photo में एक बार क्लिक करेंगे तो Red Color को Select कर लेगा। इसके लिए आप ये जरूर ध्यान रखे कि जो Color आप Select कर रहे हैं वो पहले Photo में होना जरूरी है।
Feather Option
इस option के use के लिए हमें सबसे पहले Photo में Rectangle के according Selection लेना है अब आपको Select Menu में जा कर Feather Option पर क्लिक करना है। इसके अंदर आपको Feather Radius का Option देगा जिसमें आपको 45 के आस-पास Margin डालना है उसके बाद Rectangle के according आपने जो भी Selection लिया है उसकी गोलाई कर देगा।
Modify Option
इस option पर click करने पर इसके अंदर चार Option आते हैं जिनका use अलग-अलग तरीके से किया जाता है जैसे –
1. Border
इसके लिए आपको पहले Photo में Rectangle के according selection लेना है और उसके बाद आपको Border Option पर क्लिक करना है आपके पास एक Box आएगा जिसमें आपको Width के अंदर Margin डालना है जैसे अगर आप इसमें 45 के आस – पास Margin डालते हैं तो Photo के अंदर जो Selection है उसका 45 के हिसाब से Border बनेगा अगर अब इसके अंदर Gradient use करेंगे तो Photo में एक अच्छा सा Effect लग जायगा जिससे आपकी Photo Attractive बन जाएगी।
2. Smooth
इस option के द्वारा हम Rectangle के Corner की गोलाई कर सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पे आपके सामने एक Box आएगा जिसमें आपको 45 Margin डालना है और उसके बाद आप जैसे ही Ok करोगे तो आपकी Photo के अंदर आपने जो भी Selection दे रखा था उसके हिसाब से Corner की Radius सेट हो जायगी।
3. Expand
इसके बाद हमारे पास Expand का Option आएगा जिसके अंदर हम Margin के According Selection को बड़ा कर सकते हैं। अगर आपने Photo में कोई भी Selection ले रखा है और उसके बाद आपने Expand Option पर क्लिक करके उसमें कुछ Margin डाल दिया तो उस Selection का Size Automatic बड़ जाएगा।
4. Contract
इसके बाद हमारे पास Contract Option आता है ये Option Expand का Opposite होता है।
Grow Option
Select Menu में Grow Option तभी show करेगा जब आप अपनी image में पहले से कोई भी Selection लगा रखा है। इसको use करने के लिए आपको एक image open करनी है और उसके अंदर Rectangle के According थोड़ा सा selection लेना है। आप जैसे ही Select Menu में grow Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo के कुछ Area को Select कर लेगा जिसमें आप अच्छा सा Effect डाल कर अपनी Photo को attractive बना सकते हैं।
Similar Option
इस Option का use करने के लिए आपको image में Rectangle के According Selection लेना है और उसके बाद आप जैसे ही Similar Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo का कुछ Part Select हो जाएगा जिसमें आप कोई भी Pattern डाल सकते हैं।
Transform Selection Option
जिस तरह हमारे पास पहले Edit Menu में Transform Selection का Option आया था जिसमें हम image को Rotate कर सकते हैं उसी तरीके से अब हम सिर्फ Selection को Rotate कर सकते हैं ।
Save Selection Option
इस option के द्वारा हम उस Area को Save कर सकते हैं जो हमने image में Select कर रखा है।
Load Selection Option
इस option के द्वारा हम save किए हुए selection को देख सकते है और फिर से use कर सकते है।
PHOTOSHOP FILTER MENU
इस menu के सभी option image पर कर कार्य करते है इसके लिए आपको एक image open करनी है और दिये हुए सभी effects को बारी-बारी apply कर आप स्वयं देख सकते है।
PHOTOSHOP VIEW MENU
Proof Setup Option
इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनकी help से हम image में Color और अलग – अलग तरह के Effect डाल सकते हैं जैसे –
- Custom
- Working CMYK
- Working Magenta Plate
- Working Yellow Plate
- Working CMY Plate
- Macintosh RGB
- Windows RGB
- Monitor RGB
Proof Colors Option (Ctrl + Y)
इस option पर click करने पर Proof Colors का Option आता है। अगर आपने ऊपर वाले Option से कोई भी Effect दिया है तो Photo को Reset करने के लिए हम इस Option का use करते हैं।
Gamut Warning Option
इस option के द्वारा आप Photo में हल्का सा Effect दे सकते हैं। Option पर क्लिक करने पर automatic आपकी image पर Effect आ जाएगा। और अगर आप अपनी image को दोबारा Normal करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसी Option पर क्लिक करना होगा जिससे आपकी Photo Reset हो जाएगी।
Zoom Option(Ctrl++)
इस option के द्वारा आप image का zoom कर सकते हैं।
Zoom Out Option (Ctrl + –)
इस option के द्वारा zoom हो गई image को zoom out करने का कार्य करते है।
Fit On Screen Option (Ctrl + o)
अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी image screen के according Fit हो जाएगी।
Actual Pixels Option (Alt + Ctrl + O)
इस option के द्वारा हम image का Actual Pixel Set कर सकते हैं।
Print Size Option
इस option पर click करने पर Print Size का Option आता है जिसके अंदर हम Image का Print Size Set कर सकते हैं।
Show Option
इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनको हम Hide या Show कर सकते हैं। जैसे – Grid,Slices etc.
Rulers Option (Ctrl+ R)
इस option के द्वारा हम Ruler Bar को Hide or Show कर सकते हैं।
New Guides Option
इस option के द्वारा हम नई Guides ले कर आ सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर एक Box Open होता है जिसके अंदर हमारे पास दो Option होते हैं Horizontal और Vertical. अगर आपने Horizontal मे 2 Margin डाला है तो आपके image मे 2 Guides Show कर देगा और अगर आपने Vertical मे 2 Margin डाला है तो आपकी image मे Vertical मे 2 Guides Show करेगा।
Lock Guides Option
इस option के द्वारा हम Guides को Lock कर सकते हैं। ऊपर आपने जो New Guide डाली थी उसको हम यंहा से Lock कर सकते हैं।
Clear Guides Option
इस option पर क्लिक करने पर image पर लगाई गई Guides Line हट जाती है।
Lock Slices Option
इस option पर click करते ही Slices Lock हो जाती है।
Clear Slices Option
इस option पर click करते ही image पर लगाई गई Slices हट जाती है।
PHOTOSHOP WINDOW MENU
Document Option
इस option के द्वारा हम File को Arrange कर सकते हैं। इस Option पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Option दिखाई देते है जैसे –
Tile –
अगर आपने Photoshop में चार Files Open कर रखी है तो इस Option की help से हम उन Files को Tile कर देख सकते है।
Cascade –
इसमें हम open सभी Files को Cascade के according अर्थात तास के पतों की तरह देख सकते है।
Close All –
इस option के द्वारा हम सभी Open Files को एक साथ Close कर सकते हैं।
New Window –
इस option पर click करते ही open current window की एक और copy बन जाती है।
Workspace Option
इस option के द्वारा हम कुछ Files को एक साथ Save कर सकते हैं।
Delete Workspace
इसमें हम उस Work Files को Delete कर सकते हैं जो आपने ऊपर वाले Option से Save किया था।
Reset Palette Locations
इस option के द्वारा हम अपनी File को पहले जैसा Adjust कर सकते हैं।
Tools Option
इस option पर एक बार click करने पर Tool Box Hide हो जाता और दोबारा click करने पर Show करने लगता है।
Options
इस option की help से हम Option Bar को Hide/Show कर सकते हैं।
File Browser Option
इस option के द्वारा हम File browser को hide/show कर सकते हैं ।
Navigator Option
इस option के द्वारा हम Navigator के Box को Hide/Show कर सकते हैं
Info. Option
इस option पर click करते ही Info. का Box open हो जाएगा। इसमें उस image की Information दिखाई देगी जो आपने Layer bar में Select कर रखी है इस ऑप्शन के द्वारा हम इस Box को Hide/Show भी कर सकते हैं।
Color Option
इस ऑप्शन पर click करने पर Color का Box दिखाई देगा जिसमें से आप बहुत सारे Color Mix करके use कर सकते हो इस Box को हम यंही से Hide/Show कर सकते हैं।
Swatches Option
इस option के द्वारा हम Swatches Box को Hide/Show कर सकते हैं। इसके अंदर हमारे पास छोटे – छोटे box में अलग – अलग Color मिलेंगे जिसको हम यंहा से उठा कर अपनी Shape या Image में डाल सकते हैं.
Style Option
इस option के द्वारा हम Style के Box को Hide/Show कर सकते हैं। इसके अंदर हमारे पास अलग – अलग Style मिलेंगे जिसको हम यहा से उठा कर Shape में या फिर Image में डाल सकते हैं।
History Option
इसके अंदर History Box को Hide/Show कर सकते हैं. अगर आपने कोई भी Photo ले रखी है तो उस Photo का Reference हम इस Box की मदद से देख सकते हैं.
Actions Option
इस option के द्वारा हम Actions Box को Hide/Show कर सकते हैं। इस box अंदर उस image की Detail दिखाता है जो आपने Layer Bar में Select कर रखी है।
Tool Presets Option
इस option के द्वारा हम Tools Presets के Box को Hide/Show कर सकते हैं इसकी मदद से हम image में Effect डाल सकते हैं।
Layer Option
इस ऑप्शन के द्वारा हम Layer bar के box को Hide/Show कर सकते हैं
Channels Option
इस option के द्वारा हम Channels Box को Hide/Show कर सकते हैं। इस box अंदर उस Photo के अलग – अलग Color दिखाई देते है जो आपने Layer Bar में Select कर रखी है।
Paths Option
इस option के द्वरा हम Paths के Box को Hide/Show कर सकते हैं।
Brushes Option
इस option के द्वारा हम Brushes के Box को Hide/Show कर सकते हैं।
Character Option
इस option के द्वारा हम Character Box को hide/show कर सकते हैं जो हमारे Paragraph पर Effect डालता है इसके अंदर हम Paragraph की Font और Size को Change कर सकते हैं।
Paragraph Option
इस option के द्वारा हम Paragraph के Box को hide/show कर सकते हैं इसकी help से हम Paragraph को left,right और center align कर सकते हैं.
Status Option
इस option के द्वारा हम Status Bar को Hide/Show कर सकते हैं जिसकी मदद से हम Page का Status देख सकते हैं मतलब
अंत में –
आशा है की आपको फोटोशॉप के Select, Filter, View & Window Menu options के बारे में ठीक से जानकारी हो गई होगी अगर Photoshop से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमारी Team से comments के माध्यम से पूछ सकते है और हमारी इस website को subscribe करे ताकि हमारे दवारा प्रकाशित की जाने वाली सभी posts आपके email box में पहुंच सके।