Table of Contents
ToggleWhat is E-way Bill
E-way Bill Full Form is Electronic Bill
E-way Bill Validity
E-way Bill Cancellation
Tally मे E-way Bill Generate करना
1. सबसे पहले Gateway of Tally स्क्रीन पर आकर F11 की को
प्रेस करे और Statutory
and Taxation section के अंतर्गत GST को Enable करे.
2. Enable goods & Service tax(GST) के सामने दिए गए आप्शन को – Yes करे.
3. तथा Set / alter GST details को भी – Yes करे.
जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
स्क्रीन शॉट के अनुसार एक और बॉक्स प्रदर्शित होता है.
5. इसमें दिए गए E-way Bill Applicable आप्शन को – Yes करे.
6. तथा E-way Bill Threshold Limit को – 50000 करे.
7. अब Sales Voucher को खोल कर Sales Goods की एंट्री करे तथा इस पर लगने वाले GST टैक्स को भी लगाए तथा इस voucher में नीचे की ओर दिए गए Provide GST /e-Way Bill
Details को Yes करे. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
8. अब आपके सामने नीचे दिखाए अनुसार एक स्क्रीन और
प्रदर्शित होगी इस स्क्रीन में आप कस्टमर को भेजे जाने वाले इनवॉइस की पूरी
डिटेल्स को फिल कर लेंगे जैसे – डिलीवरी नोट संख्या, माल कैसे भेजा जा रहा है, कहा भेजा जा रहा है, माल भेजे जाने की तारीख, गाड़ी नंबर, कस्टमर का GST नंबर तथा Address जहा माल जाना है आदि.
9. अब Sales Voucher में लास्ट में दिए गए Provide GST /e-Way Bill Details को Yes करते ही आप सामने Sales Taxable तथा e-way bill इनवॉइस दिखाई देने लगता है
जिसमे कुछ चीजे पहले से ही भरी रहती है बस हमें इसमे e-bill नंबर जो 11 अंको का होता है उसे, माल भेजे जाने वाले गाड़ी का
नंबर, दूरी तथा ट्रांसपोर्टर डिटेल्स
आदि भरनी होती है.
10. अब e-way bill को अपडेट करने या पोर्टल पर भेजने के लिए आप Statutory Report पर क्लिक करे, GST report के अंतर्गत दिए गए e-Way Bill आप्शन पर क्लिक करे तथा
इसमें दिए हुए आप्शन से आप e-way bill को Export, Update या Report को देख सकते है तथा e-way bill report के अंतर्गत दिए गए Open e-Way Bill Portal पर क्लिक कर या Ctrl+O को प्रेस कर https://ewaybillgst.gov.in/ को सीधे ही खोल कर और इसमें Login करके e-Way Bill को Generate कर सकते है. .
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के
बाद आपको E-way Bill के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर इस पोस्ट से
सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।