आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की Tally मे Stock के लिए Manufacturing तथा Expiry Date को कैसे Set करेंगे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
What is Stock Manufacturing, Expiry Date
लगभग सभी Items की एक Manufacturing तथा Expiry Date होती है जिससे हमें यह ज्ञात होता है की वस्तु का निर्माण किस तारीख को हुआ तथा वह वस्तु कब तक प्रयोग लायक है। खासकर दवा खरीदते समय हमें Expiry Date का विशेष ध्यान रखना होता है। Tally में हम किसी दवा पर Batch Wise Details कैसे Set करेंगे इसे एक छोटे से Example की help से समझते है।
Example:-
Raj Pharma Purchased 100 Strips of Combiflam medicine for Rs. 5 each. to M/s Jyoti Pharma and Manufacturing date of the medicine is 01.04.20 and expiry date is 31.03.21.
Record the above transaction.
1. सबसे पहले हम एक Raj Pharma के नाम से Company Create करेंगे।
2. Company Create हो जाने के बाद F11 Press कर Company Features में Inventory Features को Enable करेंगे।
3. Inventory Features में Maintain Batch Wise Details तथा Set Expiry dates for Batch option को Yes करेंगे। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
4. इसके बाद Stock Items में Stock Group तथा Unit of Measurement Create करेंगे। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
5. Stock Items Create करते समय Maintain in batches को Yes कर Track date of Manufacturing तथा Use expiry dates को भी Yes पर Set करे।
6. इसके बाद Purchase Medicines तथा Supplier का Ledger (Jyoti Pharma) Create करे और Purchase Voucher को खोल कर Purchase Medicines की Entry करे। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
7. जैसे ही आप Name of Items में Items का नाम Fill करेंगे वैसे ही एक नया Item Allocation Box दिखाई देगा जिसमे हम Batch No, Manufacturing तथा Expiry Dates को Fill करते हुए Entry करेंगे। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
इस प्रकार से हम Purchase Medicine की Entry को Expiry तथा Manufacturing Dates Fill करते हुए करेंगे।
8. अब अगर हमें सभी Purchase किये गए Items की list Manufacturing तथा Expiry Dates के साथ देखनी है तो हम इस प्रकार से देखेंगे।
G.O.T. (Gateway of Tally)–> Display–> Inventory Book–> Batch> Batch Voucher
अंत में –
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Tally मे Stock के लिए Manufacturing तथा Expiry Date को कैसे Set करेंगे के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।