Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

CCC Exam Computer Fundamental Questions and Answers in Hindi

CCC Computer Fundamental – 1 Chapter Important Question 

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे CCC Exam में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल तथा उनका सीधा जवाब, और मुझे आशा है की अगर आप मेरे द्वार बनाये गए CCC Exam Question को Chapter Wise पढेंगे तो Exam में सफलता अवश्य पाएंगे तो मेरे CCC Exam से समबन्धित सभी पोस्ट को अवश्य पढ़े. तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।


प्र01 भारत द्वारा निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर का नाम ? 
उ0 पहला सुपर कम्प्यूटर क्रे-1 वर्श 1976 में क्रे रिसर्च कम्पनी द्वारा विकसित किया गया था तथा भारत द्वारा निर्मित पहला सुपर कम्प्यूटर परम-10000 है। 

प्र02 पहला कम्प्यूटर कहा जाता है ? 
उ0 अबेकस को पहला कम्प्यूटर कहा जाता है। 


प्र03 कम्प्यूटर का पितामाह कहा जाता है? 
उ0 चाल्र्स बैवेज को कम्प्यूटर का पितामाह कहा जाता है। 

प्र04 प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का नाम ? 
उ0 ENIAC 

प्र05 प्रथम कामार्षियल कम्प्यूटर का नाम ? 
उ0 UNIVAC-I 

प्र06 कम्प्यूटर की प्रथम पीढी का सन् एवं टैक्नालाजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की प्रथम पीढी का सन् 1945-1954 था एवं वैक्यूम ट्यूब टैक्नालाजी का प्रयोग किया गया। 

प्र07 कम्प्यूटर की द्वितीय पीढी का सन् एवं टैक्नालाजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की द्वितीय पीढी का सन् 1955-1964 था एवं ट्रांजिस्टर टैक्नोलाजी का प्रयोग किया गया। 

प्र08 कम्प्यूटर की तृतीय पीढी का सन् एवं टैक्नालाजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की तृतीय पीढी का सन् 1965-1964 था एवं वैक्यूम ट्यूब टैक्नालाजी का प्रयोग किया गया। 


प्र09 कम्प्यूटर की चतुर्थ पीढी का सन् एवं टैक्नालाजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की चर्तुथ पीढी का सन् 1975-2000 था एवं माइक्रोप्रोसेसर टैक्नालाजी का प्रयोग किया गया। 


प्र010 कम्प्यूटर की पंचम पीढी का सन् एवं टैक्नालाॅजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की पंचम पीढी का सन् 2000-अब तक एवं आर्टिफिषियल टैक्नालाजी का प्रयोग किया गया। 

प्र011 कम्प्यूटर की पंचम पीढी का सन् एवं टैक्नालाजी का नाम? 
उ0 कम्प्यूटर की पंचम पीढी का सन् 2000-अब तक एवं आर्टिफिषियल टैक्नालाजी का प्रयोग किया गया। 

प्र012 न्यू आई0टी0 गजैट्स के नाम ? 
उ0 स्मार्ट वाच 360, गूगल ग्लास, ड्रोन कैमरा, पेन विद कैमरा 

प्र013 हार्डवेयर और साफटवेयर के बीच की कड़ी को कहा जाता है? 
उ0 फर्मवेयर। 

प्र014 कम्प्यूटर सिस्टम के अन्दर सबसे बड़ा इलेक्ट्रानिक सर्किटबोर्ड है जो सी0पीयू0, मेन मेमोरी और अन्य पार्टस को रखता है और इसमें एक्सपेन्सन कार्ड के लिए स्लाट्स होता है ? 
उ0 मदरबोर्ड। 

प्र015 एस0एम0पी0एस0 का पूरा नाम एवं कार्य क्या है ? 
उ0 स्विच मोड पावर सप्लाई है यह अल्टर्नेटिव करेन्ट को डायरेक्ट करेन्ट में बदलता है और पूरे कम्प्यूटर को करेन्ट प्रदान करता है। 

प्र016 इंटरफेस कंट्रोलर का क्या कार्य है ? 
उ0 इंटरफेस कंट्रोलर एक्सटर्नल पेरीफेरल डिवाइस से कम्प्यूटर को कनेक्ट करने के लिए हेाता है जैसे-प्रिन्टर्स या स्कैनर। 

प्र०17 CPU के तीन मुख्य भाग होते है ? 
उ० ALU – अर्थमेटिक और लॉजिकल यूनिट, 
CU – कण्ट्रोल यूनिट 
MU – मेमोरी यूनिट 

प्र०18 Input Device किसे कहते है उदाहरण दो ? 
उ० Input Device के माध्यम से हम Computer को निर्देश देने का कार्य करते है हम कह सकते है की वो सभी Devices जिनसे हम Computer को Instructions देते है Input Device कहलाती है जैसे – Keyboard, Mouse, Scanner, Track Ball, Joystick, Light Pen, Microphone, Barcode Reader इत्यादि. 

प्र०19 Output Device किसे कहते है उदाहरण दो ? 
उ० Output Device के माध्यम से हम Computer को दिए जाने वाले निर्देशो का रिजल्ट देखने का कार्य करते है हम कह सकते है की वो सभी Devices जिनसे हम Computer को दिए जाने वाले Instructions का रिजल्ट देख सकते है Input Devices कहलाती है जैसे – Monitor, CRT (Cathod Ray Tube), LCD (Liquid Cristal Display), Printer, Plotter, Projector and Speaker इत्यादि. 


प्र०20 Computer में कितने प्रकार की मेमोरी होती है ? 
उ० Computer में दो प्रकार के मेमोरी होती है :- 
1- Primary Memory 2- Secondary Memory 
Primary Memory – इसे Main Memory भी कहा जाता है यह दो प्रकार की होती है –१- RAM – Random Access Memory (इसे Volatile Memory भी कहा जाता है क्योकि इसमें पॉवर सप्लाई कटते ही इसमें स्टोर डाटा remove हो जाता है. 

२- ROM – Read Only Memory – यह Chip मेमोरी होती है जिसके Data को यूजर केवल पढ़ सकता है लेकिन उसमे कोई changes नहीं कर सकता. 

Secondary Memory – सभी Storage Devices Secondary Memory कहलाती है जैसे – Harddisk, Pendrive, Memory Card, Floppy Disk, CD & DVD इत्यादि. 

प्र०20 Application Software किसे कहते है उदाहरण दो ? 
उ० वे सभी Software जिन पर यूजर कार्य करते है Application Software कहलाते है जैसे – Ms Word, Excel, Power Point, Tally, Games and All Apps इत्यादि. 

प्र०21 System Software किसे कहते है उदाहरण दो ? 
उ० सभी Operating System, System Software कहलाते है जैसे – Windows, Linex, Unix and Android इत्यादि. 

प्र०22 Open Source Operting System है? 
उ० Linex 

प्र०23 BHIM App क्या है? 
उ० Bharat Interface for Money (BHIM) यह एप एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है इसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है इसका नाम भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है इसका उद्देश्य सीधे Banko के माध्यम से इ- भुगतान की सुविधा प्रदान करना है. 

प्र०24 Digilocker App क्या है ? 
उ० भारत सरकार द्वारा संचालित एक सेवा है जो भारतीय नागरिको के कुछ अधिकारिक दस्तावेजो को क्लाउड पर स्टोर करने में मदद करती है. इस सेवा का उद्देश्य फिजिकल दस्तावेजो को अपने साथ ले जाने की आवस्यकता को कम करना है और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के हिस्सा बनना है. 

प्र०25 BIOS किस प्रकार की storage device है? 
उ० Primary Storage Device. 

प्र०26 Computer के किसे Parts की तुलना मनुष्य के ह्रदय से की जा सकती है ? 
उ० Microrpocessor की तुलना मनुष्य के ह्रदय से की जा सकती है. 

प्र०27 Computer द्वारा दी गई प्रिंटआउट कॉपी को कहते है ? 
उ० Hardcopy 

प्र०28 सबसे तेज मेमोरी कहलाती है ? 
उ० Cache Memory 

प्र०29 Process Data Set को कह जाता है? 
उ० इनफार्मेशन (सूचना) 

प्र०30 किस Memory को एक्सेस करने में सबसे कम समय लगता है ? 
उ० Cache Memory 

प्र०31 Graphical User Interface Operating System है ? 
उ० Windows 

प्र०32 Smart Mobile Phone and Tablet में use होने वाला सबसे लोकप्रिय Operating System है ? 
उ० Android Operating System. 

प्र०33 Type of File Extension ? 
उ० .txt – Text File (Notepad) 

.html – Hyper Text Markup Language (Web Page) 

.bmp – Bitmap Graphics (Pain Brush) 

.jpeg- (Joing Pakage Graphics) Image File 

.wav – Audio File ( Mp3) 

.xls – Spredsheet (Ms Excel) 

.ppt- Presentation (Power Point) 

.doc – Document (Ms Word) 

.pdf – Portable Document Format (Make by Adobe Company) 

प्र०34 Ubntu किस प्रकार का Operating System है? 
उ० Ubntu Linex based Open Source Operating System है. 

प्र०35 Libre Office क्या है ? 
उ० यह एक मुफ्त Office Suit Application है. Libre Office को पहली बार 28 September 2010 में The Document Foundation द्वारा lanuch किया गया था. इसका पहला Edition 25 January २०११ में जारी किया गया. Libre Office में मुख्य रूप से 6 Application प्रदर्शित होते है जिनके नाम निम्न है :- 

1- Libre Office Writer (Word Processor, Ms Word) 

2- Calc (Spredsheet, Microsoft Excel) 

3- Impress (प्रेजेंटेशन, Ms Power Point) 

4- Base (डेटाबेस, Ms Access) 

5- Draw (Vector Graphics Editor) 

6- Math (Mathematical Formula क्रिएशन and Editing) 

प्र०36 Libre Office का Extenstion क्या है ? 
उ० .odt 

प्र०37 आजकल सबसे लोकप्रिय Computer Operating System है ? 
उ० Linux 

प्र०38 Linux का संस्थापक कौन है? 
उ० Linus Torvalds 

प्र०39 Computer System बना है? 
उ० Hardware और Software से मिलकर. 

प्र०40 Ubntu Operating System का निर्माण किस कंपनी ने किया है? 
उ० Ubntu Operating System का निर्माण UK की Company Canonical Ltd ने किया है. 

प्र०41 Binary Numbre System का Base होता है? 
उ० ० और १ अर्थ २ 

प्र०42 OTP तथा QR Code का Full Form है? 
उ० OTP – One Time Password 
QR – Quick Response 

प्र०43 Computer की सबसे छोटी Unit है? 
उ० Unit – Nibble ( 4 bit) 

1 Bit – Bytes (8 bit) 

1 KB – (1024 bit) 

1 MB – (1024 KB) 

1 GB – (1024 MB) 

1TB – (1024GB) 

प्र०44 AMD का पूरा नाम? 
उ० Advance Micro Devices 

प्र०45 NEFT का पूरा नाम? 
उ० National Electronic Funds Transfer 

प्र०46 IPV4 Address कितने bit का होता है? 
उ० 32 bits 

प्र०47 Market में विश्व का पहला लैपटॉप कब और किसके द्वारा आया? 
उ० Epson, 1981 

प्र०48 POS Full Form is ? 
उ० Point of Sale 

प्र०49 CAD Stands for – 
उ० Computer Aided Design 

प्र०50 बैंक चेक की वैलिडिटी होती है? 
उ० 3 Months 

अंत मे 

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पोस्ट पूरी तरह से समझ मे आ गया होगा और आप इसको पढने के बाद CCC Exam में सफलता अवश्य पाएंगे. अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।

यह भी पढ़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Company

Breakfast procuring nay end happiness allowance assurance frankness. Met simplicity nor difficulty unreserved allowance assurance who.

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • आनलाइन टेस्ट [Online Test]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer Education Indira Nagar Provide Job Oriented Computer Training Online and Offline both very low price. 

Terms of Use

Accessibility

FAQs

Terms & Conditions

Privacy Policy

Career

Download Our App

© 2024 Created with Excellent Computer Education, Lucknow