आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की Excel में Custom List कैसे बनाते है, तो इसे जाननें के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे और साथ ही साथ स्वयं प्रैक्टिकल भी करते चले तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
What is Custom List
Custom List की सहायता से हमें किसी Data को बार-बार टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती है.
Custome List बनाने के Steps 1-
सबसे पहले हम Employees Heading देकर सभी एम्प्लाइज के नाम टाइप कर लेंगे. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है.
2- इसके बाद Office Button पर क्लिक कर नीचे दिए Excel options पर क्लिक करेंगे जैसे की नीचे चित्र में देख सकते है.
3- इस option में दिए Popular Tab के अंतर्गत दिए Edit Custom List option पर क्लिक करेंगे.
4- इसके बाद Employees की बनाई गई लिस्ट को सिलेक्ट कर Import कर लेंगे इस प्रकार से employees की लिस्ट Custom लिस्ट में add हो जाएगी.
5- अब जिस Sheet पर भी Employees की लिस्ट चाहिए उस Sheet पर Employees हैडिंग लिख कर नीचे की cell में ड्रैग कर देंगे तो जो भी अपने employees की कस्टम लिस्ट बनाई होगी वो fill हो जाएगी.
इस प्रकार से हम अपनी स्वयं की कोई भी Custom List बना सकते है.
How to Delete Custom List
जिस भी लिस्ट को Custom List option से डिलीट करना हो उसे सेलेक्ट कर Custom List में दिए गए Delete option पर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट की गई लिस्ट कस्टम लिस्ट में से डिलीट हो जाएगी. जैसा की नीचे चित्र में देख सकते है.
अंत में –
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Excel में Custom List कैसे बनाते है समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी पढ़े