आज की इस पोस्ट में हम Direct Income और Indirect Income के बीच अंतर को जानेंगे. यदि आप Tally का उपयोग करते हैं। तो आप के सामने एक समस्या हमेशा बनी रहती है कि किस Ledger को कौन सा Group दे खासकर जो समस्या आती है वो यह की किस Ledger को Direct Income में रखे तथा किस को Indirect Income में।
क्योंकि Tally मे गलत Group का चयन करना आप के व्यापार खाते (Trading Account) और लाभ -हानि (Profit and Loss) मे गडबडी कर सकता है जिसके कारण आपका Tally में आने वाला Result भी गड़बड़ हो जाता है तो आज की इस पोस्ट में हम दोनों के बीच के difference को समझेंगे.
Direct Income किसे कहते है
पश्चात होती है। जैसे :- यदि हमारी एक स्टेशनरी की दुकान है और दुकान मे रखे हुए किसी पेन का थोक मूल्य 4 रू है तथा हम उस पेन को 5 रू मे बेचते हैं। तो
हमे जो 1 रू का लाभ होगा। यही लाभ हमारी प्रत्यक्ष आय (Direct Income) कहलाती है।
Direct Income List
Direct Income की लिस्ट इस प्रकार है :-
१. Any Income from main service like selling goods and service
२. Freight Charges Income
3. Delivery Charges Income
4. Transportation Charges Income
5. Discount on Purchase etc
Direct Income को P/L Account में कहा लिखा जाता है
सभी तरह की Direct Income को P/L Account में व्यापार खाते (Trading Account) मे Credit Side में लिखा जाता है।
Tally Groups Details in Hindi with Example
Indirect Income किसे कहते है।
आयकर रिटर्न किसे कहते है, आईटीआर फाइल करने के फायदे
जाने Tally मे नया Password तथा User कैसे Create करे?
जीएसटी रिटर्न ऑनलाइन कैसे फाइल करें [How to File GST Return Online]
Indirect Income List
१. Rent received
२. Bank interest received
3. Old news Papers sale received
4. Discount received
5. Commission received etc
Indirect Income को P/L Account में कहा लिखा जाता है
जिस प्रकार से सभी तरह Direct Income को व्यापार खाते (Trading Account) मे Credit Side में लिखा जाता है। उसी प्रकार से व्यवसाय मे जितने भी तरह की Indirect Income होती हैं। उन सभी Indirect Income को लाभ – हानि (Profit and Loss Account) मे Credit Side में लिखा जाता है।
TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?
Tally First Chapter-How to create Company, Alter, Select, Shut and Delete Company
How to Set Tally Accounting Features in Hindi
Launch Tally New Version Tally Prime with New Features & New Look
Proper Setting of Tally Erp9 Accounting, Inventory and Taxation Features
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Direct and Indirect Income के बीच में अंतर समझ में आ गया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब आपको देगी.