इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है, कि Direct and Indirect Expenses में क्या अंतर है तथा व्यापार में कौन – कौन से Expenses
Direct Exenses कहलाते हैं तथा कौन से Indirect Expenses तो इसे समझने के लिए पूरी
पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
Accounting मे खर्चों
को दो भागों में विभाजित किया गया है:- 1. प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) 2. अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses)
Table of Contents
ToggleDirect Expenses किसे
कहते है
में प्रत्यक्ष व्यय कहते है। किसी भी व्यापार में
Direct Expenses से मतलब ऐसे खर्चो से होता है जो सामान के खरीदने
अथवा सामान को बनाने के समय लगता है। जैसे :- यदि व्यापार में वस्तु का निर्माण
होता है तो वस्तु के निर्माण के समय लगने वाले खर्चे जैसे :- Wages, Electricity charges, carriage, frieght, Gas & Fuel आदि तो इस प्रकार के खर्चो को Direct Expenses कहा जाता है।
Direct Expenses List
Direct Expenses की लिस्ट में इन खर्चो को शामिल किया गया है :-
1. Manufacture expenses
2. Wages
3. Gas & Fuel
4. Raw material
5. Freights
6. Carriage inwards
7. Electricity Bill etc
Direct Expenses
को P/L Account में कहा लिखा जाता है
सभी तरह की Direct
Expenses को P/L Account में व्यापार
खाते (Trading
Account) मे Debit Side (Dr.) में
लिखा जाता है।
Indirect
Expenses किसे कहते है।
Indirect Expenses को हिंदी
में अप्रत्यक्ष व्यय कहा जाता हैं।
व्यापार में अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) से मतलब
ऐसे खर्चो से है जो सामान को खरीदने से संबंधित नहीं होते हैं Indirect Expenses उन खर्चों को कहा जाता है जो सामान खरीदने के बाद या सामान के निर्माण होने के बाद लगते
हैं। जैसे :- व्यापार में सामान को बेचने अथवा व्यापार के प्रचार की लिए उसका
Advertisement करना हो तो Advertisement Expenses कहलाता है इसी प्रकार से सामान को रखने के लिए
Godown की आवश्यकता होती है उसके लिए हमें Godown को Rent पर लेना होता है इसलिए Godown Rent आदि इसी प्रकार के खर्चों को Indirect Expenses कहा जाता हैं। indirect Expenses की लिस्ट नीचे
दी जा रही है जिसे आप पढ़कर समझ सकते है की कौन-कौन से खर्चे Indirect Expenses के
अंतर्गत आते है :-
Tally Groups Details in Hindi with Example
Indirect Expenses List
1. Office Expenses
2. Salaries
3. Audit fees
4. Bank Charges
5. Office Rent
6. Depreciation
7. Charity
8. Postage Expenses
9. Stationery
10. Travelling Expenses
11. Interest Paid On Loan
12 Discount
13. Carriage Out Ward
14. Advertisment
15. Packing Expenses
16. Commission Paid
17. Printing Expenses
18. Bad Debts
19. Discount Allowed
20. Repair Expenses
21. Insurance Premium
22. Legal Expense
23. Interest On Bank Loan etc
Indirect Expenses को P/L Account में कहा
लिखा जाता है
सभी तरह की Indirect Expenses को P/L Account में Debit Side (Dr.) में
लिखा जाता है।
Tally मे Company का Backup कैसे ले तथा Company Restore कैसे करे?
What is Balance Sheet in Tally in Hindi – New!
आयकर रिटर्न किसे कहते है, आईटीआर फाइल करने के फायदे
जाने Tally मे नया Password तथा User कैसे Create करे?
अन्त में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Direct and Indirect Expenses के बीच
में अंतर समझ में आ गया होगा. अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ
सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब आपको देगी.