Excel PMT Function in Hindi
आज की इस पोस्ट में हम Excel के Financial Function PMT के द्वारा Bank Loan की EMI Yearly, Half Yearly, Quarterly, Monthly तथा Weekly निकालना सीखेंगे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े और साथ ही साथ कंप्यूटर में Excel को खोल कर प्रैक्टिकल भी करते चले ताकि आप अच्छे से जान सके, और समझ आने पर वेबसाइट में अपना ईमेल दर्ज कर हमारी सदस्यता को
ग्रहण करे ताकि हमारी सभी पोस्ट के जानकारी आपको मिल सके.
What IS EMI [EMI क्या होती है]
EMI यानी Equated Monthly Installments इसे हिंदी में समेकित मासिक किस्त कहते हैं। यह एक निश्चित धनराशि होती है, जो आपके द्वारा बैंक को हर महीने एक निश्चित तारीख पर भुगतान की जाती है। चूंकि लोन एक बड़ी धनराशि के रुप में लिया जाता है। इसे एक बार में चुकाना मुमकिन नहीं होता है, तो इसे चुकाने के लिए बैंक से EMI के रुप में लोन को चुकाने की सुविधा मिलती है। ईएमआई की धनराशि को चुकाने के लिए महीने में एक निश्चित तारीख तय की जाती है। EMI उसी तारीख पर करना होता है।
क्या EMI में ब्याज भी शामिल होता है
जब भी बैंक से लोन लिया जाता है तो उस लोन पर ब्याज भी लागू होता है। जब लोन चुकाने के लिए मंथली EMI जमा की जाती है तब उसमे ब्याज दर को भी शामिल किया जाता है। इसको सिंपल तरीके से कहें तो- जब लोन की किश्त जमा होती है तो उसमे ब्याज दर की भी कुछ रकम शामिल होती है।
जैसे – मूलधन यानी लोन की कुल रकम घटती जाती है वैसे – वैसे ब्याज दर की रकम भी घटती जाती है। ईएमआई में महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन की रकम जितनी अधिक होती है और लोन को चुकाने के लिए जितना अधिक समय लिया जाता है मंथली ईएमआई की रकम उतनी होती है। अगर लोन की रकम अधिक होती है और चुकाने के लिए कम समय होता है तो इसके लिए लोन की ईएमआई अधिक लगती है।
EMI की गणना कैसे होती है
EMI को कैलकुलेट करते समय तीन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है: पहली लोन की कुल धनराशि दूसरी ऐप्लिकेबल ब्याज दर और तीसरा लोन चुकाने का समय । जितनी अधिक लोन की धनराशि और ऐप्लिकेबल ब्याज दर होती है, उतनी ज्यादा ईएमआई की धनराशि होती है। अब हम जानेंगे की Excel में कैसे EMI को Yearly, Half Yearly, Quaterly, Monthly तथा Weekly निकाल सकते है.
Use of Excel PMT Function
Excel में PMT फंक्शन वार्षिक भुगतान को दर्शाता है जिसे आपको एक विशेष अवधि के दौरान ब्याज सहित भुगतान करने की आवश्यकता होती है। यह फंक्शन एक्सेल में फाइनेंसियल केटेगरी के अंतर्गत आता है इसकी सहायता से अगर आपको लिए जाने वाले ब्याज की दर, समय और वर्तमान मूल्य का ज्ञान हो तो आप आसानी से वार्षिक भुगतान की गणना कर सकते हैं.
PMT फंक्शन सिंटेक्स निम्न प्रकार है :–
= PMT(rate,nper,pv,fv,type)
यहाँ PMT का मतलब है एन्युटी पेमेंट
Rate = ब्याज दर
Nper = ऋण की संख्या या ऋण के लिए समय अवधि
PV= वर्तमान मूल्य
FV = एक वैकल्पिक तर्क है जो भविष्य के मूल्य के लिए है।
Type भी एक वैकल्पिक तर्क है जो भुगतान के अंत में, शुरुआत में किया जाता है। यह माना जाता है कि भुगतान अवधि के अंत में किया जाता है।
उदाहरण
मान लीजिये की आपने घर बनवाने के लिए बैंक से 1,00,000 रुपए का Loan 10 वर्षो की अवधि के लिए 8% वार्षिक ब्याज की दर पर लिया है और हम इसकी क़िस्त (EMI) को Yearly, Half Yearly, Quaterly, Monthly तथा Weekly जानना चाहते है तो हमें इसे कैसे कैलकुलेट कर इसकी EMI को Excel में निकालेंगे:-
भुगतान विधि |
ब्याज का मूल्यांकन करें |
नंबर |
साप्ताहिक (Weekly) |
वार्षिक ब्याज दर / 52 |
वर्ष * 52 |
महीने (Monthly) |
वार्षिक |
साल * 12 |
त्रैमासिक (Quaterly) |
वार्षिक ब्याज दर / 4 |
वर्ष * ४ |
अर्द्ध वार्षिक (Half Yearly) |
वार्षिक |
वर्ष * २ |
नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट में आपको Excel में Weekly, Monthly,
Yearly आदि कैलकुलेशन करना दिखाया गया है .
कैलकुलेशन के बाद निकली गई EMI भी दिखाई गई है.
इस प्रकार से हम बैंक लोन की क़िस्त को Yearly, Half Yearly, Quaterly, Monthly तथा Weekly निकाल सकते है.
अब आपके लिए Question
यदि आप 7% वार्षिक ब्याज दर पर 30,000 रुपए का लोन दो साल के लिए कार खरीदने के लिए ले रहे है तथा आप जानना चाहते है की उसकी Yearly, Half Yearly, Quarterly, Monthly तथा Weekly क़िस्त क्या होगी? निकालने के बाद जो रिजल्ट आयेगा वो हमें कमेंट्स के माध्यम से शेयर करे.
अन्त में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में PMT Function का Use अच्छे से आ गया होगा साथ ही EMI को Yearly, Half
Yearly, Quarterly, Monthly तथा Weekly निकालना भी आ गया होगा, अगर Excel से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है.