Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

How to Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT

Excel PMT Function in Hindi


आज की इस पोस्ट में हम Excel के Financial Function PMT के द्वारा Bank Loan की EMI Yearly, Half Yearly, Quaterly,
Monthly तथा Weekly
निकालना सीखेंगे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से
पढ़े और साथ ही साथ कंप्यूटर में Excel को खोल कर प्रैक्टिकल भी करते चले ताकि आप
अच्छे से जान सके, और समझ आने पर वेबसाइट में अपना ईमेल दर्ज कर हमारी सदस्यता को
ग्रहण करे ताकि हमारी सभी पोस्ट के जानकारी आपको मिल सके.


How to Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT



What
IS EMI [EMI क्या होती है]


EMI
यानी
Equated
Monthly Installments
इसे हिंदी में समेकित मासिक किस्त
कहते हैं। यह एक निश्चित धनराशि होती है
,
जो आपके द्वारा बैंक को हर महीने एक निश्चित तारीख
पर भुगतान की जाती है। चूंकि लोन एक बड़ी धनराशि के रुप में लिया जाता है। इसे एक
बार में चुकाना मुमकिन नहीं होता है
,
तो इसे चुकाने के लिए बैंक से EMI के रुप में लोन को चुकाने की सुविधा मिलती है। ईएमआई
की धनराशि को चुकाने के लिए महीने में एक निश्चित तारीख तय की जाती है।
EMI उसी तारीख पर करना होता है।

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi

क्या EMI में ब्याज भी शामिल होता है


जब भी बैंक से लोन लिया जाता है
तो उस लोन पर ब्याज भी लागू होता है। जब लोन चुकाने के लिए मंथली
EMI जमा की जाती है तब उसमे ब्याज दर को भी शामिल किया
जाता है। इसको सिंपल तरीके से कहें तो- जब लोन की किश्त जमा होती है तो उसमे ब्याज
दर की भी कुछ रकम शामिल होती है।

जैसे  मूलधन यानी लोन की कुल रकम घटती जाती है वैसे वैसे ब्याज दर की रकम भी घटती जाती है। ईएमआई में
महत्वपूर्ण बात यह है कि लोन की रकम जितनी अधिक होती है और लोन को चुकाने के लिए
जितना अधिक समय लिया जाता है मंथली ईएमआई की रकम उतनी होती है। अगर लोन की रकम
अधिक होती है और चुकाने के लिए कम समय होता है तो इसके लिए लोन की ईएमआई अधिक लगती
है।

EMI
की गणना कैसे होती है

EMI को कैलकुलेट करते समय तीन चीजों पर विशेष ध्यान दिया
जाता है: पहली लोन की कुल धनराशि दूसरी ऐप्लिकेबल ब्याज दर और तीसरा लोन चुकाने का
समय
। जितनी अधिक लोन की धनराशि और ऐप्लिकेबल ब्याज दर होती है
, उतनी ज्यादा ईएमआई की धनराशि होती है। अब हम जानेंगे
की Excel में कैसे EMI को
Yearly,
Half Yearly, Quaterly, Monthly
तथा
Weekly निकाल सकते
है.



 15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

6 Common Types of Excel Errors with Example in Hindi

Use of Excel PMT Function

Excel में PMT फंक्शन वार्षिक भुगतान को दर्शाता है जिसे आपको
एक विशेष अवधि के दौरान ब्याज सहित भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
 यह फंक्शन एक्सेल
में फाइनेंसियल केटेगरी के अंतर्गत आता है इसकी सहायता से अगर आपको लिए जाने वाले 
ब्याज की दर, समय और
वर्तमान मूल्य का ज्ञान हो तो आप आसानी से वार्षिक भुगतान की गणना कर सकते हैं.  

PMT फंक्शन सिंटेक्स निम्न प्रकार है :-

= PMT(rate,nper,pv,fv,type)

यहाँ PMT का मतलब है एन्युटी पेमेंट

Rate =  
ब्याज
 दर 


Nper = ऋण की संख्या या ऋण के लिए समय अवधि

PV= वर्तमान मूल्य

FV = एक वैकल्पिक तर्क है जो भविष्य के मूल्य के लिए है।

Type भी एक वैकल्पिक तर्क है जो
भुगतान के अंत में
, शुरुआत
में किया जाता है।
 यह
माना जाता है कि भुगतान अवधि के अंत में किया जाता है।


How to Calculate Bank Loan EMI in Yearly,

 Half Yearly, Quaterly, Monthly & Weekly  


उदाहरण

मान लीजिये की आपने घर बनवाने के लिए बैंक से 1,00,000 रुपए का Loan
10 वर्षो की अवधि के लिए 8% वार्षिक ब्याज की दर पर लिया है और हम इसकी क़िस्त
(EMI) को
Yearly,
Half Yearly, Quaterly, Monthly
तथा Weekly जानना चाहते है तो
हमें इसे कैसे कैलकुलेट कर इसकी EMI को Excel में निकालेंगे:-

        

भुगतान विधि

ब्याज का मूल्यांकन करें

नंबर
ऑफ़ पेमेंट

साप्ताहिक (Weekly)

वार्षिक ब्याज दर / 52

वर्ष * 52

महीने (Monthly)

वार्षिक
ब्याज दर /
12

साल * 12

त्रैमासिक (Quaterly)

वार्षिक ब्याज दर / 4

वर्ष * ४

अर्द्ध वार्षिक (Half Yearly)

वार्षिक
ब्याज दर /
2

वर्ष * २


नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट में आपको Excel में Weekly, Monthly,

Yearly आदि कैलकुलेशन करना दिखाया गया है .   


How to Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT

कैलकुलेशन के बाद निकली गई EMI भी दिखाई गई है.


How to Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT


इस प्रकार से हम बैंक लोन की क़िस्त को Yearly,
Half Yearly, Quaterly, Monthly
तथा Weekly निकाल सकते
है.


अब आपके लिए Question

2. यदि आप 7% वार्षिक ब्याज दर पर 30,000 रुपए का
लोन दो साल के लिए कार खरीदने के लिए ले रहे है तथा आप जानना चाहते है की उसकी
Yearly, Half Yearly, Quaterly, Monthly तथा Weekly

क़िस्त क्या
होगी? निकालने के बाद जो रिजल्ट आयेगा वो हमें कमेंट्स के माध्यम से शेयर करे.


Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi

जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?

अन्त में

आशा है की
पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में PMT Function का Use अच्छे से आ गया होगा
साथ ही EMI को
Yearly, Half
Yearly, Quaterly, Monthly
तथा Weekly निकालना भी आ
गया होगा, अगर Excel से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते
है.


Simple Way to Add Plus (+) Sign Before Numbers in Excel in Hindi – New!

Top 40 Excel Related Jobs Interview Questions and Answer in Hindi

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

What is Advance Excel and how to benifits in jobs

What is Cell Reference and its Uses in Excel in Hindi

What is Name Manager option in Excel and its Use in Hindi

What is Save Workspace Function In Excel Sheet in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App