Corel
Draw Software एक Vector ग्राफिक Editor सॉफ्टवेयर है जिसके
अंतर्गत हम वेक्टर डिजाईन /फाइल बनाने का कार्य करते हैं इस सॉफ्टवेयर का ज्यादातर
प्रयोग लोगों, कार्ड बनाने, फ्लेक्स डिजाइनिंग इत्यादि में किया जाता है.
यह
सॉफ्टवेयर Vector Base आधारित सॉफ्टवेयर है मतलब
इसमें हम जो भी डिजाईन बनाते है उसके साइज़ को हम जितना भी बड़ा बड़ा या छोटा करे परन्तु उस डिजाईन की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं
पड़ता. आज की इस पोस्ट में हम Corel Draw Software के Arrange Menu के अंतर्गत आने
वाले दो एक सामान आप्शन Group और Combine Option के बीच के अंतर को जानेंगे, इसके
लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और कमेंट्स जरूर कर
हमें बताए की पोस्ट आपको कैसी लगी.
Difference
Between Group and Combine Option
Combine या Group ये दोनों ही option Corel Draw में
Arrange Menu के अंतर्गत होते है और दोनों ही आप्शन से हम Object को जोड़ने का कार्य करते है परन्तु फिर भी दोनों आप्शन में
कुछ Differences होते है जो इस प्रकार से है:-
1. दोनों
option में फर्क को जानने के लिए हम 2-3 Objects को अलग–अलग बनायेंगे तथा सबका कलर भी अलग-अलग रखेंगे जैसा
की नीचे चित्र में आप देख सकते है:-
2. अब सभी Object को पॉइंटर टूल्स की सहायता से सेलेक्ट
करे या “Ctrl + A” Key दबाए तो सभी ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो जाते
है.
3. अब Arrange Menu पर क्लिक करे तथा इसमें दिए
दोनों आप्शन Group और Combine को बारी-बारी से जानेंगे.
4. सबसे पहले हम Group के बारे में जान
लेते है अगर आप ग्रुप आप्शन पर क्लिक करोगे तो ये सारे सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट आपस
में एक दूसरे के साथ जुड़ जाँयगे तथा आप इन्हें कंही पर भी मूव कर सकते हो, इन में कुछ चेंज नहीं होगा, तथा आप इन्हे
अलग करना चाहते है तो हम फिर से Arrange option में दिए Ungroup option को choose
करेंगे अथवा इसकी शॉर्टकट की “Ctrl + U” से इसे Ungroup कर सकते है.
5. अब Combine Option के बारे में जान
लेते है अगर आप ने सेलेक्ट किये गए सभी ऑब्जेक्ट को Combine किया तो सभी Object एक साथ group तो हो जाते है लेकिन सभी का कलर एक
ही हो जाता है जो कलर सबसे नीचे वाले Object का होगा
वही कलर सभी का हो जायेगा.
6. अब Combine हो गए सभी ऑब्जेक्ट को
अलग-अलग करने के लिए हम Arrange Menu में ही दिए Break Apart ऑप्शन का
इस्तेमाल करेंगे. क्योकि Combine हो गया ऑब्जेक्ट Ungroup से अलग नहीं हो सकता.
अन्त में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद
आपको Corel Draw के Group तथा Combine Option के बीच में Difference के बारे में जानकारी
हो गई होगी. अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट जरुर करे.
COMPUTER HANGS DURING WINDOWS START-UP [विंडो लोड होते समय रुक जाना]
Operating System for Mobile Phone and which Operating System is best for Mobile in Hindi