आपने अक्सर Ms Word पर कार्य करते समय पेज पर कोई न कोई कलर अथवा इमेज लगाई होगी तथा यह
भी चाहते होंगे की वह भी प्रिंट में आए परन्तु डिफ़ॉल्ट रूप से ऐसा नहीं होता
क्योकि अगर आप बिना सेटिंग किये ही प्रिंट देते है तो पेज के बैकग्राउंड में न तो
कलर ही प्रिंट होगा और न इमेज इसको प्रिंट में लेने की लिए हमें कुछ सेटिंग करनी
होती है वह सेटिंग क्या है?
तो आज की इस पोस्ट में हम इसी सेटिंग के
बारे में जानेंगे की कैसे हम MS Word में बनाए गए पेज के
बैकग्राउंड को भी कलर कर प्रिंट निकाल सकते है.
How to Print Background Color and
Image in MS word
इसे हम कुछ चरणों के माध्यम से जानेंगे जो इस
प्रकार है :-
चरण 1: सबसे
पहले होम टैब के उपर दिए ऑफिस बटन पर क्लिक करे तथा इसमें नीचे की ओर दिए गए Word
Option पर क्लिक करे. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
चरण 2: Word
Option में दिए गए Display Option के अंतर्गत दिए Printing Option को ध्यान से
देखे तथा इसमें दिए गए Print Background Colors and Images के सामने के बॉक्स को
टिक करे. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
चरण 3: अब, आप अपने पेज के बैकग्राउंड में जो भी कलर या इमेज
चाहते है उसे लगा ले और अब प्रिंट देने पर वह कलर भी पेज पर पूरी तरह से आयेगा साथ
ही अगर आप इमेज को प्रिंट करना चाहते है तो वह भी कर सकते है. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है.
How to insert Watermark in Ms Word with Example
How to protect Ms Word file with password [Ms Word की File को Password द्वारा कैसे Protect करे]
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word
में Page के Background में लगाए गए कलर अथवा Image को प्रिंट करना आ गया होगा.
अगर Ms Word से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है.
Steps to Insert Header and Footer in Ms Word
Steps to Print a Document in Ms Word, Print Settings in hindi
What is Change Case option and its use in Ms Word in Hindi
What is MS Office Course, Course Eligibility, Duration and Fee
What is Macros in Ms Word with Example and Shortcut Keys