Ms Word पर कार्य करते समय हमें पेज की मार्जिन
को अक्सर set करना होता है यह बहुत जरूरी है खासकर जब हमें किसी लैटर का प्रिंट
लैटर पैड पर या स्टाम्प पर लेना होता है तो मार्जिन को set करना अति आवश्यक होता
है बिना मार्जिन set किये हुए अगर हम प्रिंट देते है तो हमारा लैटर पैड ख़राब भी
सकता है क्योकि लैटर पैड पर प्रिंट देते समय हमें मार्जिन का विशेष ध्यान देना
होता है. और अगर आपको नहीं पता है की लैटर पैड पर उपर से कितना मार्जिन छोड़ना है
तो इसके लिए आपको एक स्केल के जरूरत होती है जिससे आप आसानी से टॉप मार्जिन को इंच
में नाप कर छोड़ सकते है लेकिन कई बार जब हम मार्जिन को सेट करने के लिए पेज सेटअप
टैब के अंतर्गत मार्जिन आप्शन पर क्लिक करते है तो वहा मेज़रमेंट इंच में न
होकर सेंटीमीटर या मिलीमीटर में होता है
जिसे सेट कर पाना अत्यधिक मुश्किल नजर आता है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की
कैसे हम Ms Word में Page के Measurement को Centimetre या Millimetre से Inches
में Set कर सकते है?
How to Set Page Measurement in MS word
इसे हम कुछ चरणों के माध्यम से जानेंगे जो इस
प्रकार है :-
चरण 1: सबसे
पहले होम टैब के उपर दिए ऑफिस बटन पर क्लिक करे तथा इसमें नीचे की ओर दिए गए Word
Option पर क्लिक करे . जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
चरण 2: Word
Option में दिए गए Advance Option के अंतर्गत दिए Display Option को ध्यान से देखे
तथा इसमें नीचे की ओर दिए गए Show Measurement Units of के सामने दिए गए ड्राप
डाउन
बॉक्स को टिक कर Centimetre, Millimetre या Inches
में Measurement को set कर सकते है. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Difference Between Save and Save as in Hindi
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
Find, Replace and Go To option use in Ms Word
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word
में Page Margin का Measurement set करना आ गया होगा. अगर Ms Word से सम्बंधित कोई
और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है.
How to Insert a Checkbox in Word in Hindi – New!
How to Print Word Document with Background Color – New!
How to Set Different Headers on Different Pages in MS Word
How to Set Page Setup in Ms Word
How to Use Watermarks in a Microsoft Word Document
How to create table in ms word and its formatting with example