Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की)

 

आज की इस पोस्ट में हम टैली में सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली कुछ  Tally Shortcut Keys को हिंदी में जानेंगे की उनका टैली में क्या प्रयोग है. 

 

Tally Shortcut Keys in Hindi

Use Tally Function Keys in Hindi  

 

F 1 :  Tally में इस Key के द्वारा कंपनी को सेलेक्ट किया जाता है एवं इस Key का प्रयोग Inventory और Ledger का चयन करने हेतु भी किया जाता है.

F2 : इस key का प्रयोग वाउचर की डेट बदलने तथा Alt key के साथ इस key का प्रयोग फाइनेंसियल Year को बदलने के लिए भी किया जाता है !

F3इस key का प्रयोग कंपनी को मेनू अवधि में चुनने के लिए किया जाता है !

F4 : इस key का प्रयोग Contra वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, बैंक की समस्त लेन-देन की एंट्री इसी वाउचर में की जाती है !

F5इस key का प्रयोग टैली में Payment को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम सभी प्रकार के खर्चो की एंट्री करते है चाहे वह Cash हो या Cheque के माध्यम से.  

F6इस key का प्रयोग Receipt वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम सभी प्रकार के इनकम की एंट्री करते है चाहे वह Cash हो या Cheque के माध्यम से.  

F7इस key का प्रयोग Journal वाउचर का चयन करने के लिए किया जाता है को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम सभी प्रकार के एडजस्टमेंट की एंट्री को करते है जैसे- Depreciation की एंट्री.

F8इस key का प्रयोग Sales वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम व्यापार में होने वाली समस्त बिक्री (Sales) की एंट्री करते है.

CTRL + F8इस key का प्रयोग Credit Note वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम Sales Return की एंट्री करते है.

F9इस key का प्रयोग Purchase वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम व्यापार में होने वाली समस्त क्रय (Purchase) की एंट्री करते है. 

CTRL +F9इस key का प्रयोग Debit Note वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है, इस वाउचर में हम Purchase Return की एंट्री करते है.

F11इस key का प्रयोग टैली में Accounting Features को खोलने के लिए किया जाता है.

F12इस key का प्रयोग टैली में कॉन्फ़िगर स्क्रीन को खोलने के लिए किया जाता है.

ALT+F1 इस key का प्रयोग एक कंपनी को बंद करने तथा दूसरी कंपनी को सलेक्ट करने के लिए किया जाता है.

ALT+F2इस key का प्रयोग कंपनी की फाइनेंसियल डेट (Period) को बदलने के लिए किया जाता है.

ALT+F3इस key का प्रयोग कंपनी जानकारी मेनू (Company Info) का चयन करने के लिए या कंपनी को बनाने, बदलने या बंद करने के लिए किया जाता है. 

ALT+F4 इस key का प्रयोग का Purchase Order वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है.  

ALT+F5 : इस key का प्रयोग Sales Order वाउचर को खोलने के लिए किया जाता है. 

ALT+F6इस key का प्रयोग एंट्री को इनकार (Ignore) करने के लिए किया जाता है.

ALT+F7इस key का प्रयोग Stock Journal या Manufacturer Journal को खोलने के लिए किया जाता है 

ALT+F8इस key का प्रयोग डिलीवरी नोट (Delivery Note) को खोलने के लिए किया जाता है.

ALT+F9इस key का प्रयोग  रसीद (Receipt Note) नोट को खोलने के लिए किया जाता है

ALT+F10इस key का प्रयोग  भौतिक स्टॉक (Physical Stock) बनाने के लिए किया जाता है .

ALT+F12मोद्रिक पर आधारित जानकारी को फ़िल्टर करने के लिए.

ALT+2इस key का प्रयोग डुप्लीकेट वाउचर बनाने के लिए किया जाता है.

ALT+A इस key का प्रयोग किसी वाउचर की सूची में एक और वाउचर जोड़ने तथा Column रिपोर्ट में कॉलम को बदलने के लिए.

ALT+C इस key का प्रयोग वाउचर स्क्रीन पर एक मास्टर Ledger बनाने के लिए किया जाता है !

ALT+Dइस key का प्रयोग किसी वाउचर का हटाने (Delete) करने के लिए या किसी entry को Delete करने के लिए किया जाता है.

ALT+E : ASCII , HTML और XML प्रारूप में रिपोर्ट को Export करने के लिए.

ALT+H इस key का प्रयोग टैली के ऑनलाइन से सम्बंधित किसी प्रकार की Help लेने के लिए.

ALT+I एक वाउचर डालने के लिए आईटम और लेखा चालान के बिच टॉगल करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता
है !

ALT+Nस्वचालित कॉलम में रिपोर्ट देखने के लिए, Bank Book , Group Summary और Journal रजिस्टर के लिए.

 ALT+Mइस key का प्रयोग रिपोर्ट को ईमेल करने के लिए किया जाता है.

ALT+Oइस key का प्रयोग अपनी वेबसाईट पर रिपोर्ट को अपलोड करने के लिए किया जाता है.

ALT+Pइस key का प्रयोग रिपोर्ट तथा वाउचर का Print देने के लिए किया जाता है.

ALT+Rइस key का प्रयोग रिपोर्ट में किसी एक लाइन को निकालने के लिए किया जाता है.

ALT+Sइस key का प्रयोग आपके द्वारा हटाई गई लाइन को वापस लाने हेतु किया जाता है.

ALT+U इस key का प्रयोग आपके द्वारा लास्ट की इंट्री या पंक्ति को पुनः प्राप्त करने के लिए किया जाता है !

ALT+Wइस key का प्रयोग टैली में वेब ब्राउज़र को देखने के लिए किया जाता है.

 ALT+Xइस key का प्रयोग Day Book या वाउचर की सूची में वाउचर को Delete करने के लिए किया जाता है.

 ALT+Yफॉर्म को स्वीकार करने के लिए.

CTRL+Gइस key का प्रयोग किसी group का चयन करने के लिए किया जाता है.

CTRL+ALT+Iइस key का प्रयोग Statutory Masters को Export करने के लिए किया जाता है !

CTRL+Q : इस key का प्रयोग कंपनी से बाहर (Exit) आने के लिए किया जाता है.

CTRL+ALT+Rइस key का प्रयोग किसी कंपनी के लिए डेटा को फिर से लिखने के लिए किया जाता है.

CTRL+Mइस key के प्रयोग से आप टैली की स्क्रीन के मुख्य क्षेत्र में स्विच कर सकते है अर्थात कैलकुलेटर का प्रयोग करते समय मुख्य स्क्रीन पर जा सकते है.

CTRL+N इस key के प्रयोग टैली में कैलकुलेटर को खोलने के लिए किया जाता है.

CTRL+Rइस key का प्रयोग एक ही वाउचर में कथन (Narration) को दोहराने के लिए किया जाता है !

CTRL+T इस key का प्रयोग पोस्ट डेटेड वाउचर के रूप में किसी भी वाउचर को चिन्हित करने के लिए किया जाता है !

CTRL+ALT+Vइस key का प्रयोग टैली में किसी भी पाठ को कॉपी करने के लिए किया जाता है !

SHIFT+ENTERविवरण के अगले स्तर को देखने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है !

 ESCइस key का प्रयोग टैली से बाहर आने के लिए या किसी फील्ड में आपने जो टाईप किया है उसे स्वीकार नहीं करने के लिए किया जाता है.

 

How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये) – New!

How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए) – New!

Tally Groups Details in Hindi with Example

What is Balance Sheet in Tally in Hindi

 अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Tally की इन सभी Shortcut Key के बारे में तथा इनका कैसे प्रयोग करना है समझ में आ गया होगा.

इसे भी पढ़े  

Difference between Direct and Indirect Income with List in hindi

6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in Tally

Difference Direct and Indirect Expenses in tally in hindi

Difference between Sundry Debtors and Sundry Creditors in Tally Hindi

What is Tally Vault Password Feature, Use, Reset and How to Recover if Forgat

what is depreciation and its causes with example in tally erp 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Company

Breakfast procuring nay end happiness allowance assurance frankness. Met simplicity nor difficulty unreserved allowance assurance who.

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer Education Indira Nagar Provide Job Oriented Computer Training Online and Offline both very low price. 

Terms of Use

Accessibility

FAQs

Terms & Conditions

Privacy Policy

Career

Download Our App

© 2024 Created with Excellent Computer Education, Lucknow