टैली से डाटा एक्सेल या पीडीएफ फॉर्मेट में कैसे एक्सपोर्ट करें
टैली ईआरपी Prime में डाटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा बहुत उपयोगी है, इसके माध्यम से आप टैली से डाटा को एक्सेल, पीडीऍफ़ तथा कुछ अन्य फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते हैं जैसे रिटर्न दाखिल करने के लिए अथवा आवश्यकता के आधार पर आप टैली से ट्रायल बैलेंस, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, बैलेंस शीट और अन्य रिपोर्ट को एक्सेल, पीडीऍफ़ या अन्य फॉर्मेट में आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं,
तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम टैली से डाटा को एक्सेल तथा पीडीऍफ़ फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करना सीखेंगे.
How to Export Data from Tally to Excel or PDF Format
टैली में हम डाटा को विभिन्न फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सकते है जो इस प्रकार से है:-
ASCII
Excel Sheet
HTML
JPEG
XML
टैली से डेटा को कैसे एक्सपोर्ट करें
टैली से डेटा को आपक निम्न चरणों का पालन कर आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते है जो इस प्रकार से है :-
चरण -1 सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली पर जाएँ.
चरण -2 फिर यहाँ से डिस्प्ले > डे बुक > एक्सपोर्ट पर क्लिक करें या Ctrl+E को कीबोर्ड से प्रेस करे.
चरण -3 उपरोक्त स्क्रीन में एक्सपोर्ट आप्शन पर क्लिक करें फिर नीचे स्क्रीन दिखाई देगी, यहां आपको निम्न फॉर्मेट दिखाई देंगे पीडीएफ/एक्सेल/एचटीएमएल आदि का चयन करना होगा।
चरण -4 यहाँ से आप वाउचर को जिस भी फॉर्मेट में (Excel Sheet or PDF) एक्सपोर्ट करना चाहते है उसका चयन करे फिर एक्सपोर्ट लोकेशन का चयन करें जहाँ आप एक्सपोर्ट किये गए डाटा फ़ाइल रखना चाहते हैं। इसके बाद आवश्यकता के आधार पर आपको अन्य आप्शन का चयन करना होगा।
इस प्रकार से डाटा टैली से एक्सेल शीट और पीडीऍफ़ फॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.
What is the Full form of Tally Erp 9 in Hindi
How to Print Company Logo in Tally Invoice in Hindi
How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi
Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory in Tally in Hindi
Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको डाटा को टैली से एक्सेल शीट या पीडीऍफ़ फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करना आ गया होगा.
Also Read
How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi
How to Enable Cheque Printing in Tally in Hindi (टैली में चेक की प्रिंटिंग कैसे की जाती है)
Golden Rules of Accounting with Example in Hindi
How to Activate Tally License Step by Step in Hindi
Full Explain the Main Screen Components of Tally Erp 9 in hindi