आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की व्यापार में डिस्काउंट कितने प्रकार
के होते है तथा Trade Discount और Cash Discount के बीच में क्या अन्तर हैं तो
इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.
What is Discount
डिस्काउंट का मतलब छूट होता है, जब एक व्यापारी अपने ग्राहक को सामान
पर अंकित मूल्य अथवा विक्रय मूल्य पर एक निश्चत दर से कटौती (छूट) देता है तो इस छूट या
कटौती को डिस्काउंट कहा जाता है।
डिस्काउंट दो प्रकार का होता है.
1. व्यापारिक बट्टा (Trade Discount)
2. नगद बट्टा (Cash
Discount)
1. व्यापारिक बट्टा (Trade Discount )
वह छूट जो व्यापारी द्वारा क्रेता (कस्टमर) को मॉल (Goods) बेचते (Sales) समय उस माल पर अंकित मूल्य में दी जाती है तो इस
प्रकार माल पर दी जाने वाली छूट को व्यापारिक छूट (Trade Discount ) कहा जाता है.
इस प्रकार की छूट देने का मुख्य उद्देश्य अपने व्यापार
का विक्रय (Sales) बढ़ाना होता है।
इस छूट को विक्रेता और क्रेता द्वारा अपनी लेखा पुस्तकों में दर्ज नहीं किया जाता है।
उदाहरण
माना हमने किसी क्रेता को 20 कंप्यूटर 25000 रू प्रति कंप्यूटर की दर से बेचे। जिस पर हमने
क्रेता को 5% व्यापारिक छूट (Trade Discount) दिया। तो
20 कंप्यूटर @ 25000 रू प्रति नग :- 5,00,000 रू
घटाया – व्यापारिक बट्टा @5% :- –25,000 रू
Total Invoice Amount :- 475000 रु
अब यहाँ पर क्रेता और विक्रेता दोनों ही अपनी पुस्तकों में 475000 रु का लेखा
करेंगे। ना की 5,00,000
रु का।
2. नगद बट्टा (Cash
Discount)
वह छूट जो व्यापारी द्वारा क्रेता (कस्टमर) को मॉल (Goods) बेचते (Sales) समय उस
माल के बिल बन जाने के उपरांत दी जाती है तो इस प्रकार दी जाने वाली छूट को नगद
छूट (Cash Discount ) कहा जाता है.
इस प्रकार की छूट देने का मुख्य उद्देश्य
विक्रेता द्वारा क्रेता से नियत तिथि के पहले भुगतान प्राप्त करना होता है।
उदाहरण
माना हमने किसी क्रेता को 5 कंप्यूटर 25000 रु प्रति कंप्यूटर
की दर से बेचे। तथा क्रेता को यह ऑफर दिया की यदि वह 30 दिन के अंदर रुपयों का भुगतान कर देता है। तो उसे
1% नगद बट्टा (Cash Discount) दिया जायेगा
और यदि वह 30 दिन के अंदर रुपयों का भुगतान करता है। तो
5 कंप्यूटर @ 25000 रू प्रति नग :- 1,25,000 रू
घटाया – नगद बट्टा @1% :- –1250 रू
Total Invoice Amount :- 1,23,750 रु होगा.
अब यहाँ पर क्रेता और विक्रेता दोनों ही अपनी पुस्तकों में नगद छूट (Cash Discount) का लेखा
करेंगे।
जब हम किसी क्रेता को माल खरीदने पर डिस्काउंट देते है। तो डिस्काउंट खाता डेबिट (Discount A/c Dr.) किया जाता है। तथा
जब हमें माल खरीदने पर डिस्काउंट प्राप्त होता है। तो डिस्काउंट खाता क्रेडिट (Discount A/c Cr.) किया जाता है
Also read – 6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in Tally
5 Difference Between Trade Discount and Cash Discount
अब हम
दोनों प्रकार के डिस्काउंट के अंतर को विस्तार से
समझते है:-
1. व्यापारिक
डिस्काउंट मॉल बेचते समय दिया जाता है। जबकि नगद डिस्काउंट निर्धारित तिथि से पहले
भुगतान को प्राप्त करने के लिए दिया जाता है।
2. व्यापारिक छूट को
बीजक (Invoice) में दर्शाया जाता है। जबकि नगद छूट को बीजक (invoice) में नहीं दर्शाया जाता है।
3. व्यापारिक छूट का
मुख्य उद्देश्य व्यापार का विक्रय (Sales) बढ़ाना
होता है। जबकि नगद छूट का मुख्य उद्देश्य क्रेता को जल्दी भुगतान करने के लिए
प्रेरित करना होता है।
4. व्यापारिक छूट की
गणना सूची मूल्य पर होती है। जबकि नगद छूट की गणना शुद्ध भुगतान पर होती है।
5. व्यापारिक छूट को लेखा
पुस्तकों में नहीं दर्ज किया जाता है। जबकि नगद छूट को लेखा पुस्तकों में दर्ज किया
जाता है।
Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory in Tally in Hindi
Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi
Difference between Tally and MS Excel and which is better Software
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Trade Discount और Cash
Discount के बीच में अंतर ज्ञात हो गया होगा.
Also read
Statement of Account in Tally in Hindi
Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की)
Use Optional Voucher in Tally in Hindi
What is Financial Statement in Tally in Hindi – New!
What is Tally Vault Password Feature, Use, Reset and How to Recover if Forgat