कई बार एक्सेल में कुछ डाटा ऐसा भी होता है जिसमे डाटा पर Quotation Marks लगा
होता है और Quotation Marks लगे होने के कारण डाटा में फार्मूला को लगा पाना
संभव नहीं होता या कहा जाए की फार्मूला कार्य नहीं करता जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
इसके लिए हमें उस डाटा से हटाने की आवश्यकता होती है, तो आज की इस
पोस्ट में हम पढेंगे की कैसे हम एक्सेल के किसी डाटा से Quotation Marks को आसानी से Remove कर सकते है.
Table of Contents
ToggleHow to Remove Quotation Marks in Excel Cells
चयनित सेल से डाटा पर लगे Quotation Marks को
हटाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का प्रयोग करे:-
Remove Quotation Marks with Find and Replace Function
मान लीजिए कि आपके पास नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार Quotation Marks के साथ Date की एक सूची है।
जिससे हमें इन Quotation Marks को Find and Replace
फंक्शन द्वारा हटाना है तो ऐसा करने के लिए निम्न चरणों को अपनाए:-
1. सबसे पहले Quotation
Marks लगे हुए डाटा का चयन करें जिससे आप इन
चिन्हों को हटाना चाहते हैं।
2. इसके बाद होम टैब के अंतर्गत दिए गए Find and Replace फंक्शन पर क्लिक
करे.
नोट : फाइंड एंड रिप्लेस डायलॉग
बॉक्स को खोलने के लिए आप Ctrl + F कीज भी प्रेस
कर सकते हैं ।
3. Find and Replace बॉक्स में, Replace
टैब पर क्लिक करें , ” Find What” बॉक्स में Quotation Mark दर्ज करें ,
और Replace
बॉक्स को खाली रखें.
4. फिर Replace
All बटन पर क्लिक करें।
5. अब जो पॉप अप डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा उसमे दिए गए ओके बटन पर क्लिक करें ।
अब आप देख सकते हैं कि चयनित डेट लिस्ट में डेट पर लगे हुए सभी Quotation Marks तुरंत हटा दिए गए हैं.
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में दिए गए किसी भी डाटा
से Quotation Mark को हटाना समझ में आ गया होगा. एक्सेल से
सम्बंधित किसी अन्य सवाल को पूछने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है.
Also Read
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Logical function if, and, or, not use in Hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List
Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice