आज की इस
पोस्ट में हम जानेंगे की Excel में बनाए गए Charts
के नाम को कैसे बदले (How to Rename Chart in Ms Excel), वैसे जब आप कई चार्ट
बनाते हो तो अपने आप एक्सेल उन्हें एक नाम देता जाता है जैसे – Chart1,
Chart2 इत्यादि लेकिन आप चाहते हो की हम Chart1 और Chart2 की जगह इसे डाटा से सम्बंधित कोई अन्य नाम
दे सके तो वह आप कैसे कर सकते है हम आज की इस पोस्ट में पढेंगे.
एक्सेल में चार्ट का नाम कैसे बदलें (Rename Chart in Ms Excel)
एक्सेल में चार्ट का नाम बदलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो
करे :-
1. सबसे पहले उस चार्ट का चयन करें जिसका नाम बदलना है ।
2. चार्ट को सेलेक्ट करते ही आपको रिबन में तीन नए टैब दिखाई देंगे-
डिज़ाइन, लेआउट और फॉर्मेट ।
3. आप लेआउट टैब पर जाएं और इसमें दाईं ओर देखें जहां पर Chart Name लिखा है.
4. अब आप यहाँ से चार्ट का नाम संपादित करें जहां आप चार्ट 1 देखते
हैं (यदि आपके पास अधिक चार्ट हैं तो यह एक उच्च
संख्या होगी)
5. अब आप जब भी उस चार्ट को सेलेक्ट करेंगे जिसका आपने नाम बदला है तो
आपको चार्ट का बदला हुआ नाम ही दिखाई देगा.
Also Read –How Many Types Chart in MS Excel its Uses and Advantages
नोट :-
यदि आपके पास वर्कशीट में एक या दो चार्ट हैं, तो चार्ट का नाम बदलना आवश्यक नहीं है। हालांकि, जब आपके पास बहुत
सारे चार्ट के साथ एक बड़ी स्प्रेडशीट होती है, तो उनका नाम बदलना
बहुत मददगार होता है क्योंकि यह उन्हें व्यवस्थित करने और बाद में उन्हें संदर्भित
करना आसान बनाता है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. What is the default zoom level in a worksheet?
The default zoom level in a worksheet is 100%.
2. What is the minimum percentage of MS Excel worksheet zoomed?
The minimum zooming is 10% and maximum zooming allowed
is 400%. percentage in Excel.
3. Combination of all worksheets of a book in Excel is called?
In a Excel each page is called a worksheet,
and a collection of one or more worksheets is called a workbook.
How to Fill Missing Values in Excel Sheets in Hindi – New!
How to Find Duplicate Values in Excel using Vlookup Formula in Hindi
How to Find a Missing Number in Excel in Hindi – New!
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में चार्ट को रीनेम
करना आ गया होगा.
Also Read
How to Hide Formula in Excel Sheet
How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel
How to Make a Multiplication Table in Excel with One Formula
How to Use Excel Grade Formula in Hindi
How to create a Drop Down List in Excel (एक्सेल में ड्रापडाउन लिस्ट कैसे बनाते है)