Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi

Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi

 

आज की इस पोस्ट में हम Excel के Static Category के अंतर्गत दिए गए Function Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs का आसान use जानेंगे, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े. 

Excel Formula COUNT  in Hindi (Count Numbers)

 

जैसा की नाम से प्रतीत होता है की Count जिसका अर्थ है गिनना इसलिए एक्सेल में COUNT Function, Data में मौजूद उन सभी Cells को गिनने का कार्य करता है जिनमे केवल Numbers लिखे होते है। Count केवल नंबर्स को गिनता है न की Text को जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:-

Syntax- COUNT(value1,[value2]…..)

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi


ऊपर आप देख सकते है की हमने एक छोटा डाटा सेट लिया है (A2:A7) जिसमे कुछ नंबर्स तथा टेक्स्ट लिखे है, यहाँ हमने Count फंक्शन का प्रयोग किया है जिसमे सूत्र इस प्रकार है :-

=COUNT(A2:A7)

और आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 3 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 3 नंबर्स मौजूद है, 1,3,4.    

 

Excel Formula COUNTA  in Hindi (Count All)  

 

Counta का पूरा नाम – Count All है अर्थात इस फंक्शन के द्वारा हम एक्सेल में  डाटा सेट में blank cells को छोड़कर उन सभी Cells को गिनने का काम कर सकते है जिनमे Numbers,Text, symbols या किसी भी तरह का डाटा दिया गया हो। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:-  


Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi


ऊपर आप देख सकते है की हमने एक छोटा डाटा सेट लिया है (A2:A7) जिसमे कुछ नंबर्स तथा टेक्स्ट लिखे है, यहाँ हमने Counta फंक्शन का प्रयोग किया है जिसमे सूत्र इस प्रकार
है :-

=COUNTA(A2:A7)

आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 6 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 3 नंबर्स और 3 टेक्स्ट मौजूद है, 1,3,4,A,B,C
    

 What is Wildcard Characters in Excel and its use with Sumif and Countif Function

Excel Formula COUNTBLANK  in Hindi

 

इसके भी नाम से पता चलता है की COUNTBLANK अर्थात खाली गिनना यह फंक्शन डाटा सेट में खाली सेल्स को गिनने का कार्य करता है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:

Syntax- COUNTA(value1,[value2]…..)

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi

 

ऊपर आप देख सकते है की हमने एक डाटा सेट लिया है (A2:A7) जिसमे कुछ नंबर्स, टेक्स्ट
तथा खाली सेल है, यहाँ हमने Countblank  फंक्शन का प्रयोग किया है जिसमे सूत्र इस प्रकार
है :-

=COUNTBLANK(A2:A7)

आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 2 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 2 खाली सेल्स मौजूद है- A4  और A6      

 

What is Goel Seek in Excel and its Advantages?

 

Excel Formula COUNTIF in Hindi (Count Specific Text) 

 

यह फंक्शन सेल में एक कंडीशन के आधार पर डाटा में सेल्स को गिनता है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:

Syntax- COUNT
IF(range,criteria)

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi

ऊपर टेबल में आप देख सकते है की हमने एक डाटा सेट लिया है इस डाटा में कंडीशन यह है की हमें Gender वाले Column से जानना है की इसमें कितने Candidate “Male” है तो इसे जानने के लिए हमने  सूत्र Countif का प्रयोग किया है जिसमे सूत्र इस प्रकार है :-

=COUNTIF(B2:B8,”MALE”) यहाँ B2:B8, range है तथा “Male” क्राइटेरिया है जिसे हमें Gender वाले column से पता करना था,    

आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 2 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 2 Candidates Male है.

 

Use Vlookup Formula to Another Sheet and Workbook in Excel

Count Specific Number

नीचे टेबल में आप देख सकते है की हमने एक डाटा सेट लिया है इस डाटा में कंडीशन यह है की हमें यह पता करना है कि कितने स्टूडेंट्स ऐसे है जिनको Total Number 50 से ज्यादा मिले है, तो इसके लिए सूत्र इस प्रकार है :-

=COUNTIF(E2:E7,”>50”) यहाँ E2:E7, range है तथा “>50” क्राइटेरिया है जिसे हमें Total वाले column से पता करना है.  

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi

 

आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 1 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 50 से जयादा Total Number 1 है जो 55 है.

 

Top 40 Excel Related Jobs Interview Questions and Answer in Hindi

Excel Formula COUNTIFS in Hindi (Count Multiple Creteria)

यहाँ फंक्शन सेल में दो या दो से अधिक कंडीशन होने पर डाटा में सेल्स को गिनता है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:

Syntax- COUNT
IF(criteria_ range1,criteria_ range2,….)

 

Excel Function Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi

 

ऊपर टेबल में आप देख सकते है डाटा सेट में 2 कंडीशन है की कितने Candidates जिनका Gender “Male” है तथा वह Country UK के रहने वाले है, तो इसे जानने के लिए हमने  सूत्र Countifs का प्रयोग किया है जिसमे सूत्र इस प्रकार है :-

=COUNTIFS(B2:B8,”MALE”,C2:C8,”UK”) यहाँ (B2:B8,”MALE”) पहला क्राइटेरिया है तथा दूसरा क्राइटेरिया (C2:C8,”UK”) है.  

आप देख सकते है की इसने रिजल्ट के रूप में हमें 2 दिया है क्योकि इस डाटा सेट में 2 Candidates Male है जो UK Country के रहने वाले है. इस प्रकार से आप किसी भी डाटा में उपरोक्त फंक्शन का प्रयोग कर रिजल्ट को आसानी से पा सकते है.

 

Simple Way to Add Plus (+) Sign Before Numbers in Excel in Hindi

Insert Automatically Current Date and Time when Data Entered in Excel Column

अंत में

मुझे उम्मीद है कि आप सब के लिए यह पोस्ट helpful रही होगी। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में जरूर लिखे।

How to Print Excel Sheet in One Page (एक पेज पर एक्सेल शीट को कैसे प्रिंट करें) – New!

How to Print Excel Worksheet with Data and Comments in Hindi

How to Quickly Generate Random Numbers and Letters in Excel

How to Use Excel Grade Formula in Hindi

How to create a Drop Down List in Excel (एक्सेल में ड्रापडाउन लिस्ट कैसे बनाते है) – New!

How to insert Watermark Background in Excel Sheet | Excel की Sheet पर Watermark कैसे लगाए?

How to show Image on Mouseover in Excel | Insert Image in Excel Comment Box

How to use Camera Tool in Excel (क्या आप जानते है की एक्सेल में भी कैमरा होता है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Company

Breakfast procuring nay end happiness allowance assurance frankness. Met simplicity nor difficulty unreserved allowance assurance who.

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • आनलाइन टेस्ट [Online Test]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer Education Indira Nagar Provide Job Oriented Computer Training Online and Offline both very low price. 

Terms of Use

Accessibility

FAQs

Terms & Conditions

Privacy Policy

Career

Download Our App

© 2024 Created with Excellent Computer Education, Lucknow