कई बार एक्सेल में कार्य करते समय हमें कुछ
टेक्स्ट को सेल में रोटेट (Text
Orientation) करना होता है या
कहे की टेक्स्ट को रोटेट करके हम किसी बड़े टेक्स्ट को आसानी से एक सेल में फिट कर sheet का स्पेस बचा सकते है, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम एक्सेल में किसी टेक्स्ट को
रोटेट कर सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
How to Rotate Text in Excel Cell
Excel में टेक्स्ट को रोटेट करने के लिए निम्न स्टेप्स
को फ़ॉलो करे :-
1- सबसे
पहले टेक्स्ट को सेल्स में टाइप करे.
2- फिर
जिस सेल में टेक्स्ट को रोटेट करना है उस सेल में कर्सर को रखे.
3- इसके
बाद Home Tab के अंतर्गत Alignment Group में दिए गए ओरिएंटेशन आप्शन पर क्लिक
करे.
4- अब
इसमें दिए गए ओरिएंटेशन (Angle
Counterclockwise, Angle Clockwise, vertical Text, Rotate Text Up, Down) जिस भी डायरेक्शन में चाहे सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट
को एक्सेल सेल में रोटेट कर सकते है. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
How to Rotate Text in Degree Angle
अगर आप किसी टेक्स्ट को 450, 900, 1800
के कोण की तरह रोटेट करना चाहते है.
तो इसके लिए
आप Home
Tab के अंतर्गत Alignment Group में दिए गए ओरिएंटेशन आप्शन पर क्लिक कर.
इसमें दिए
गए लास्ट आप्शन Format Cell Alignment पर क्लिक करे तथा अपनी आवश्यकतानुसार
टेक्स्ट को 450,
900, 1800 के कोण
पर रोटेट कर सकते है.
How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद आपको एक्सेल
में टेक्स्ट को सेल के अन्दर टेक्स्ट को रोटेट (Text Orientation) करना आ गया होगा.
Also Read
How to Convert Number to Words in Excel in Rupees Format in Hindi – New!
How to Count Character in Excel in Hindi
How to Create Excel New Worksheet, Delete, Rename in Hindi – New!
How to Create a Multiple Dependent Drop Down List in Excel in Hindi
How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step
How to Draw Checkbox in Excel | एक्सेल में चेकबॉक्स कैसे बनाए
How to Fill Missing Values in Excel Sheets in Hindi
How to Find Duplicate Values in Excel using Vlookup Formula in Hindi