एक्सेल में वर्कशीट बनाएं, डिलीट करें, नाम बदलें, कॉपी करें और मूव
करें
आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे की कैसे हम एक्सेल में एक नई वर्कशीट
बना सकते है डिलीट कर सकते है, नाम बदल सकते है और किसी भी शीट को कॉपी और मूव कर सकते है तो यह सब जानने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े.
How to Create New Worksheet (नई वर्कशीट कैसे बनाए)
अपनी एक्सेल फ़ाइल में एक नई वर्कशीट बनाने के लिए आप ऑफिस बटन पर क्लिक करे तथा इसमें दिए गए New आप्शन पर क्लिक
करे अथवा कीबोर्ड के बटन Ctrl+N को एक साथ प्रेस कर नई शीट बना सकते है.
चलिए अब समझते है की कैसे हम एक्सेल फाइल में और नई शीट को जोड़ सकते
है.
एक्सेल में नई वर्कशीट को जोड़ने के लिए, अपने कंप्यूटर पर एक्सेल के संस्करण के लिए नीचे
दिए गए चरणों का पालन करें।
एक्सेल 2013 और बाद में
एक्सेल विंडो के निचले भाग में, सूचीबद्ध अंतिम
वर्कशीट के दाईं ओर, + चिन्ह पर क्लिक
करें ।
एक नया वर्कशीट बनाया जाता है, जिसमें
“शीट” का डिफ़ॉल्ट नाम और एक नंबर होता है। उपयोग की गई संख्या मौजूदा वर्कशीट की संख्या से एक अधिक है।
उदाहरण के लिए, यदि
एक्सेल फाइल में तीन वर्कशीट हैं, तो नई वर्कशीट को
“शीट 4″ नाम दिया गया है।
एक्सेल 2010 और इससे पहले
वर्कशीट के दाईं ओर, फ़ोल्डर जैसे आइकन वाले छोटे टैब पर क्लिक करें।
एक नया वर्कशीट बनाया जाता है, जिसमें
“शीट” का डिफ़ॉल्ट नाम और एक नंबर होता है। उपयोग की गई संख्या मौजूदा वर्कशीट की संख्या से
एक अधिक है। उदाहरण के लिए, यदि
एक्सेल फाइल में तीन वर्कशीट हैं, तो नई वर्कशीट को
“शीट 4″ नाम दिया गया है।
How to Rename Worksheet (वर्कशीट का नाम कैसे बदलें)
एक्सेल फ़ाइल में वर्कशीट का नाम बदलने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
1. एक्सेल विंडो के नीचे, उस
वर्कशीट टैब पर राइट-क्लिक करें जिसका आप नाम बदलना चाहते हैं।
2. अब इसमें दिए गए नाम बदलें विकल्प पर क्लिक
करें ।
3. वर्कशीट के लिए नया नाम टाइप करें और दबाएं।
नोट – वर्कशीट नाम के लिए 31 वर्ण की सीमा है।
How to Copy Worksheet (वर्कशीट को कॉपी कैसे करें)
किसी वर्कशीट को कॉपी करने के लिए तथा उस वर्कशीट की सभी
सामग्री को एक नई वर्कशीट में कॉपी करने के लिए, नीचे
दिए गए चरणों का पालन करें।
1. एक्सेल विंडो के नीचे, उस
वर्कशीट टैब पर राइट-क्लिक करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
2. अब मूव या कॉपी विकल्प पर क्लिक
करें ।
3. एक प्रतिलिपि बनाएँ विकल्प के लिए बॉक्स को चेक करें , फिर ठीक क्लिक करें ।
4. अब वर्कशीट की एक प्रति जोड़ दी जाती है।
How to Move
or change the order of Worksheets
यदि आप अपनी कार्यपुस्तिका में आदेश (Order) बदलना चाहते हैं या sheet
को स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो किसी भी शीट को
उस क्रम में क्लिक करके खींचें, जिस क्रम में आप उसे
रखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, पहले
टैब को अंतिम टैब बनाने के लिए, इसे क्लिक करें, और बटन को दबाए रखते हुए, इसे दूर-दाएं टैब के बाद खींचें ।
How to
Delete a Worksheet from a Workbook
1. शीट टैब सूची में, उस शीट पर राइट-क्लिक करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
2. दिखाई देने वाले राइट-क्लिक मेनू से, हटाएं (Delete) विकल्प पर क्लिक करें.
3. अब आपके द्वारा सेलेक्ट
की शीट वर्कबुक से डिलीट हो जाएगी.
How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में एक नई वर्कशीट बनाना,
डिलीट करना, नाम आदि बदलना आ गया होगा.
Also Read
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List