डिफ़ॉल्ट रूप से Excel में लगाए
गए फार्मूला न तो शीट में दिखाई देते है और न ही हम इनका प्रिंट निकाल सकते है, केवल हम उन्हें
फार्मूला बार में ही देख सकते है लेकिन अगर आप चाहते है की आपको एक्सेल में लगाए
गए सभी फार्मूला शीट पर प्रदर्शित हो और साथ ही जब आप वर्कशीट प्रिंट करे तो सभी फार्मूला प्रिंट में
भी आए, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक्सेल में प्रदर्शित होने वाले
फॉर्मूले के साथ वर्कशीट को कैसे प्रिंट किया जाए, तो इसको समझने के लिए पूरी
पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े.
Display and Print Excel Formulas
एक्सेल में परिकलित परिणामों के बजाय फ़ार्मुलों को कैसे प्रदर्शित किया जाए, और फिर इसे प्रिंट कैसे किया जाए तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े:-
1. सबसे पहले आप Formula Tab पर क्लिक करे.
२. इस Formula Tab के अंतर्गत Formula Auditing
आप्शन में दिए गए Show Formulas आप्शन पर क्लिक करे या अपने कीबोर्ड से Ctrl + ` की को प्रेस कर फार्मूला को प्रदर्शित कर सकते है
तथा दोबारा Ctrl + ` की को
प्रेस कर इसे छुपा (Hide) भी कर सकते है.
3 अब आप देख सकते हैं कि वर्तमान वर्कशीट के सभी
सूत्र सेल में प्रदर्शित होते दिखाई देते हैं जैसा की स्क्रीन शॉट में देख सकते है.
4. अब आप आसानी से वर्कशीट
में प्रदर्शित होने वाले सभी सूत्रों को प्रिंट कर सकते हैं।
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल
में शीट के अन्दर लगाए गए फार्मूला को देखना तथा प्रिंट करना आ गया होगा.
Also Read
Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List
How To Subtract In Excel with Example | जाने एक्सेल में माइनस कैसे करते है?
How to Add Borders Automatically to Cells in Excel using Conditional Formatting
How to Add Comma After First Word in each Cells in Excel in Hindi