आपको वर्ड में किसी भी टेक्स्ट या नंबर को सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट में परिवर्तित करना आता होगा क्योकि यह आप्शन
वर्ड में होम टैब के अंतर्गत सामने ही दिए गए है लेकिन क्या आप जानते है? की हम वर्ड की तरह एक्सेल में भी टेक्स्ट अथवा
नंबर को सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट बना सकते हैं, अगर नहीं पता तो आज
की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको एक्सेल में भी टेक्स्ट अथवा नंबर को सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट करना आ जायेगा, तो इसे समझने के लिए
पूरी पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े.
Table of Contents
Toggleएक्सेल में किसी टेक्स्ट या नंबर को सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट कैसे
करें?
एक्सेल में किसी टेक्स्ट या नंबर को सबस्क्रिप्ट और सुपरस्क्रिप्ट
करने के स्टेप्स निम्न प्रकार से है :-
1. सबसे पहले उस टेक्स्ट या नंबर का चयन करे, जिसे हमें सबस्क्रिप्ट या सुपरस्क्रिप्ट के रूप
में बनाना हैं।
(एक्सेल में टेक्स्ट का चयन करने के लिए, या तो हम चयनित सेल के लिए ‘एडिट मोड‘ में प्रवेश करने के
लिए F2 दबा सकते हैं या सेल पर डबल क्लिक कर सकते हैं और
फिर फॉर्मेटिंग लागू करने के लिए टेक्स्ट का चयन कर सकते हैं।)
2. एक्सेल में ‘फॉर्मेट सेल‘ डायलॉग बॉक्स खोलने
के लिए, या तो हम एक्सेल
में शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं , जो कि Ctrl+1 है, या ‘फ़ॉन्ट‘ ग्रुप के नीचे दाईं ओर स्थित एरो पर क्लिक कर सकते हैं ।
3. इसके बाद फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स में, फॉण्ट आप्शन के
अंतर्गत दिए गए ‘सुपरस्क्रिप्ट‘,
सबस्क्रिप्ट के सामने दिए गए चेकबॉक्स पर टिक करे और फिर ‘ओके‘ बटन पर क्लिक करे।
ऐसा करते ही आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया टेक्स्ट और नंबर सबस्क्रिप्ट अथवा
सुपरस्क्रिप्ट में परिवर्तित हो जाता है. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है :-
एक्सेल में सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट करने के शॉर्टकट
उपर्युक्त विधि काफी लंबी थी। एक्सेल
में किसी भी टेक्स्ट या नंबर को सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट करने के लिए हम
शॉर्टकट कुंजी का भी उपयोग कर सकते हैं, जो कि Ctrl+Shift+F, Alt+E है ।
नोट – कृपया ध्यान दें कि दोनों शॉर्टकट की को एक साथ नहीं दबाया जाना
चाहिए।प्रत्येक कुंजी संयोजन को बारी-बारी से दबाया और
छोड़ा जाना चाहिए:
1. एक या अधिक वर्णों का चयन करें जिन्हें हमें सुपरस्क्रिप्ट और
सबस्क्रिप्ट में प्रारूपित करना हैं।
2. इसके बाद की बोर्ड का Ctrl + Shift + F प्रेस करे फॉर्मेट सेल बॉक्स खोलने के लिए
3. फिर एक्सेल में सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट विकल्प
चुनने के लिए या तो mouse का
प्रयोग करे अन्यथा Alt +
E बटन को दबाएं ।
4. स्वरूपण लागू करने और फॉर्मेट सेल बॉक्स को बंद करने के लिए एंटर की
को दबाएं।
5 Simple Steps to Get Automatic Serial Number in Excel
7 Simple Tips to Reduce Excel File Size without any Software | Excel File के Size को कम कैसे करे?
8 Common Difference between Google Sheet and Excel Sheet in Hindi
Calculate Present Value of Investment and EMI in Excel Using PV Function
Combine Text from Two or More Cells into One Cell (Concatenate)
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में किसी भी सेलेक्ट
किये गए टेक्स्ट या नंबर को सुपरस्क्रिप्ट या सबस्क्रिप्ट में परिवर्तित करना आ
गया होगा.
Also Read
How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel
How to Calculate Simple Interest and Compound Interest in Excel
How to Calculate Working Days in a Month on Excel in Hindi
How to Compare Two Excel Sheets using View Side by Side in Hindi
How to Consolidate Data in Excel from Multiple Worksheets
How to Convert Number to Words in Excel in Rupees Format in Hindi