एक्सेल वर्कशीट में पेज नंबर कैसे डालें
किसी बड़े डाटा पर कार्य करते समय अथवा शीट का प्रिंट निकालते समय हम
चाहते है की सभी पेज पर पेज नंबर, वर्तमान तारीख, समय तथा जिस फाइल का हम प्रिंट दे रहे है उसका
नाम भी प्रिंट में दिखाई दे तो ऐसा कैसे संभव होगा वह हम आज की इस पोस्ट के माध्यम
से जानेंगे.
Insert Page Number, Date, Time and File Name in a
Sheet
यदि आप वर्कशीट के सभी पेज में पेज नंबर, तारीख, समय अथवा फाइल का
नाम देना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले उस वर्कशीट को खोले जिसमे आपको पेज नंबर देना है.
2. इसके बाद व्यू टैब के अंतर्गत दिए गए पेज लेआउट आप्शन पर क्लिक करे।
3. आप देखेंगे कि एक्सेल स्प्रेडशीट के प्रदर्शित होने का तरीका बदल गया है।
4. अब आप देखेंगे की मेनू बार में एक नया टैब डिजाईन नाम का जुड़ गया है अब पेज पर जहा भी आप नंबर देना चाहते है अर्थात हैडर या फूटर पर वहा पर कर्सर रखे .
5. हैडर
या फूटर लेख में तीन बॉक्स हैं। उस पर क्लिक करें जहां आप पेज नंबर डालना चाहते हैं।
6. जैसे
ही आप किसी भी बॉक्स पर क्लिक करते हैं, हेडर और फुटर टूल्स डिज़ाइन टैब में दिखाई देता है।
7. इसके बाद डिजाइन टैब में पेज नंबर पर जाएं।
8. इस पर क्लिक करते ही यह बॉक्स में एक कोड &[page] डालेगा।
9. अब कोड के सामने ‘of’ शब्द दर्ज करें और डिज़ाइन टैब में दिए गए पेज की संख्या पर क्लिक करें। और यह आप्शन एक दोबारा पेज कोड &[pages] डालेगा ।
10. अब वर्कशीट में कहीं भी क्लिक करें।
11. आप देखेंगे की अब पेज नंबर प्रत्येक पेज पर आपके द्वारा हैडर या फूटर में दिए गए भाग में दिखाई देंगे।
इस प्रकार से आप वर्कशीट में सभी पेज पर नंबर, डेट और टाइम तथा फाइल के नाम को भी प्रदर्शित कर सकते है.
नहीं देख पाएंगे। यदि आप वर्कशीट प्रिंट करते हैं, तो पेज नंबर भी प्रिंट हो जाते हैं।
5 Simple Steps to Get Automatic Serial Number in Excel
Combine Text from Two or More Cells into One Cell (Concatenate)
Compare Two Columns in Excel for Matches and Differences in Hindi
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल वर्कशीट में सभी पेज पर नंबर, तारीख, समय और फाइल नाम प्रदर्शित करना आ गया होगा.
Also Read
How to Calculate Working Days in a Month on Excel in Hindi
How to Compare Two Excel Sheets using View Side by Side in Hindi
How to Consolidate Data in Excel from Multiple Worksheets
How to Convert Number to Words in Excel in Rupees Format in Hindi
How to Count Character in Excel in Hindi