Table of Contents
Toggleवर्ड में किसी भी टेक्स्ट को कैसे घुमाए
कई बार हमें Word में कार्य करते समय कुछ सिंपल टेक्स्ट को रोटेट कर उन्हें आकर्षण बनाने की आवश्यकता होती है
परन्तु आप जानते है की हम वर्ड में किसी भी टेक्स्ट को सीधे घुमा नहीं सकते इसके
लिए हमें कुछ ट्रिक अपनानी होती जिनके द्वारा हम आसानी से किसी भी टेक्स्ट को
रोटेट कर सकते है.
तो आज की इस पोस्ट में हम ऐसे 3 ट्रिक
का उपयोग जानेंगे जिनके माध्यम से हम किसी भी टेक्स्ट को आसानी से रोटेट कर पाएंगे,
तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े और साथ ही साथ Practical भी करते
चले.
How to Rotate Text in Ms Word in Hindi
Trick-1: Using Text Box
एक टेक्स्ट बॉक्स के साथ आप किसी भी टेक्स्ट को आसानी से रोटेट कर
सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
1. सबसे पहले “इन्सर्ट” टैब पर क्लिक करें।
2. फिर “टेक्स्ट” समूह में दिए गए “टेक्स्ट बॉक्स”
पर क्लिक करें।
3. इसके बाद, ड्रॉप-लिस्ट विकल्पों में से “सिंपल टेक्स्ट
बॉक्स” को चुनें।
4. टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट टाइप करें।
5. टेक्स्ट का चयन करें।
6. “होम”
टैब पर क्लिक टेक्स्ट के लिए उचित “फ़ॉन्ट आकार” चुनें.
7. अब टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें ताकि उसे सेलेक्ट किया जा सके।
8. रिबन पर दिखाई दे रहे “Format Tab” पर क्लिक करें।
9. इसमें दिए गए “Arrange” समूह में, “Rotate” विकल्प है। इसे क्लिक करें।
10. अपने टेक्स्ट के लिए एक रोटेट विकल्प चुनें जिसे आप पसंद करते हैं।
11. इसके आलावा भी अगर आप टेक्स्ट को किसी एंगल में रोटेट करना चाहते है
तो Format Tab के अंतर्गत Text Group में दिए गए Text Direction option पर क्लिक करके भी आप टेक्स्ट को किसी भी दिशा में अथवा अपनी पसंद की किसी भी डिग्री में घुमा सकते है ।
अगर आप टेक्स्ट बॉक्स पर दी गई आउटलाइन को हटाना चाहते हो तो फिर टेक्स्ट बॉक्स पर राइट क्लिक करें।
1. “फॉर्मेट
शेप” चुनें।
2. “फॉर्मेट
शेप” विंडो में “लाइन कलर” पर क्लिक करें।
3. “कोई Line
नहीं” चुनें।
4. फिर “बंद करें” पर क्लिक करें। आप देखेंगे की आपके ऐसा करते
ही टेक्स्ट बॉक्स से आउटलाइन हट चूकी होगी और आपका केवल टेक्स्ट हो रोटेट किया हुआ
दिखेगा.
Trick- 2: Using of Word Art
दूसरी ट्रिक है की आप वर्ड आर्ट के द्वारा भी किसी टेक्स्ट को आसानी
से रोटेट कर सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
1. पहले “इन्सर्ट टैब” पर क्लिक करें।
2. फिर “वर्डआर्ट” पर क्लिक करें।
3. एक स्टाइल चुनें और बॉक्स में टाइप करें।
Trick -1 में दिए गए चरणों को दोहराएं।
How to Print Word Document with Background Color
Trick – 3: Convert Text to Picture Format
तीसरी ट्रिक है की आप पिक्चर फॉर्मेट में किसी टेक्स्ट को कन्वर्ट कर टेक्स्ट
को आसानी से रोटेट कर सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
1. सबसे पहले वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप घुमाना चाहते हैं।
2. दाएँ क्लिक करें।
3. फिर “कॉपी करें” चुनें।
4. अगला “होम टैब” पर क्लिक करें।
5. फिर “पेस्ट” पर क्लिक करें और यहाँ से “पेस्ट स्पेशल” विकल्प चुनें।
6. अब “पेस्ट स्पेशल” विंडो में, “पिक्चर
(विंडोज मेटाफाइल)” चुनें।
7. फिर “ओके” पर क्लिक करें।
8. टेक्स्ट पर क्लिक करने के लिए जाएं, और आप
पाएंगे कि इसे एक तस्वीर में बदल दिया गया है।
9. अगला, राइट क्लिक करें।
10. “Picture
Format” चुनें।
11. बाईं ओर “3-डी रोटेशन” पर
क्लिक करें।
12. दाईं ओर, आप एक विशिष्ट डिग्री टाइप कर सकते हैं या चित्र
को X, या Y, या Z-अक्ष के चारों ओर घुमाने के लिए उन ऊपर/नीचे तीर
बटनों पर क्लिक कर सकते हैं।
13. अंत में “बंद करें” पर क्लिक करें।
इस प्रकार से हम किसी भी टेक्स्ट को वर्ड में आसानी से रोटेट कर सकते
है.
What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi
Difference Between Cut and Delete | कट और डिलीट के बीच में क्या अंतर है
How to Compare Two Ms Word File in Hindi – New!
How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word के अंतर्गत किसी भी टेक्स्ट
को रोटेट करना आ गया होगा.
यह भी देखे
How to Set Page Measurements in MS Word
How to Use Formula in MS Word Table in Hindi – New!
How to Use Theme and Style option in Microsoft Word in Hindi
How to Write Math Equation in Ms Word in Hindi
What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi
What is Cover Page in MS Word and its use in Hindi
What is Cross Reference and its use in Ms Word in Hindi